Google Find My Device Kya Hai in Hindi 

Kya Hai Google Find My Device App . गूगल का बहुत ही शानदार एप्प है जो  आपके खोये हुए मोबाइल की लोकेशन बताने में आपकी  मदद करता है . यह application आपके फोन की सिक्यूरिटी के लिए बहुत ही जरुरी है जो अपने आप में सबसे अलग है . गूगल ने फोन की सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए और उसे गलत हाथो में जानकर गलत प्रयोग से बचाने के लिए इसे बनाया है . इस एप्लीकेशन के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने से आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते है . 

पढ़े :- क्या है Google फोटो ऐप - कैसे करे इसमे फोटो सेव 

Find My Device Application


    तो चलिए आज के इस टॉपिक में हम जानेंगे कि गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्लीकेशन क्या है - What is Google Find Device in Hindi और कैसे इसे हम काम में ले सकते है . किस तरह से यह एप्लीकेशन आपके फोन की सिक्योर करती है . 

    Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

    Google Find My Device App की जानकारी

    इसके नाम से ही आपको इसके काम की जानकारी प्राप्त हो जाती है - GOOGLE , FIND MY DEVICE  

    गूगल , मेरे यंत्र को खोजो 

    इस एप्प को अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है . 10 लाख से ज्यादा लोगो ने इसे 4.3 की Rating दी है . यह App सिर्फ 2.1 MB Size की है . 

    इसे आप Google Play Store से Download करके Install कर ले . 

    Find My Device Google Apps

    जब आप इसे ओपन करेंगे तो यह आपके गूगल अकाउंट में लॉग इन कराने के लिए आपसे फिर से गूगल अकाउंट पासवर्ड मांगेगा . 

    Password Needed

    जब आप सही पासवर्ड दे देंगे तो आप इस एप्लीकेशन में सफलतापूर्वक लोग इन कर पाएंगे और आपकी अथॉरिटी भी पूर्ण हो जाएगी कि यह आपका फोन और आपका ही गूगल अकाउंट है . 

    पढ़े :- फोन होता है  हैंग , तो स्मार्टफोन को हैंग होने से बचाने के लिए ये उपाय काम में ले 

    उसके बाद यह ऐप आपसे लोकेशन के लिए परमिशन मांगेगा जिससे की आपके फोन की Exact Location पता चल सके . 

    उसके बाद यह आपके फोन की लोकेशन को ट्रैक करके World Map में आपकी जगह बता देगा .

    Find My device

    साथ ही यह आपको यह भी बताएगा कि फोन में अभी कितनी बैटरी बाकि है जैसे ऊपर वाली फोटो में यह मेरे फोन की बैटरी 8% बता रहा है . साथ ही एरिया इंडिया में जयपुर बता रहा है . 

    यदि मान लीजिये यह फोन चोरी के बाद  जयपुर से दूर चला जाये तो उस शहर की लोकेशन बता देगा . 

    फोन रिंग भी करेगा  

    यदि यह फोन आपके आस पास में है पर आपको पता नही है कि वो कहाँ है , यदि उस समय वो साइलेंट मोड में भी हो तो आप उसे इस एप्प के द्वारा  रिंग करवा सकते है . इस तरीके से घर में ही खोये हुए मोबाइल का आप पता लगा सकते है .

    Play Sound

    इस एप्प को आप कंप्यूटर या किसी दुसरे फोन में अपनी गूगल आईडी द्वारा खोलेंगे तो आपको Play Sound का आप्शन दिखेगा . 

     इस  Play Sound पर क्लिक करने से यह फोन रिंग करना शुरू कर देगा और आप जान जायेंगे कि यह फोन कहाँ है . 

    मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स 

    मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

    डिलीट कर सकते है जरुरी फाइल्स

    इस एप्प के द्वारा आप चाहे तो अपने खोये हुए या चोरी हुई फोन के डाटा को डिलीट कर सकते है चाहे फोन आपसे दूर ही क्यों ना हो . इससे चोर उन फाइल्स को एक्सेस नही कर सकेगा . आपकी जरुरी फाइल दुसरे के हाथो में जाने से पहले ही आप उसे डिलीट कर सकते है .  

    यह आप्शन आपको इसी एप्प में Play Sound के निचे Turn on Secure & Erase में मिलेगा . 

    Delete Files From Google Find



    सिक्योर कर सकेंगे फोन   

    यदि आपका फोन चोरी हो गया है तो आप इस एप्लीकेशन Google Find My Device के जरिये उस फोन में एक मेसेज भेज सकते है . इससे फोन को पाने वाला  व्यक्ति आपको रिप्लाई कर सकता है . साथ ही आप चाहे तो अपने फोन को लॉक भी कर सकते है जिससे की आपकी जरुरी फाइल्स को कोई अन्य देख नही पाए . 

    Computer से भी खुल जाएगी Find My Device

    यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप से भी इस Google Service को खोलना चाहते है तो अपने कंप्यूटर के Browser में अपने गूगल अकाउंट की मदद से इसे खोल सकते है . 

    इसके लिए अपने ब्राउज़र में इस लिंक को खोले - https://www.google.com/android/find?u=0

    कितने डिवाइस में  आपकी गूगल आईडी लगी है पता करे  

    गूगल फाइंड माई डिवाइस एप्लीकेशन का एक फायदा यह भी है कि आपको यह भी बता देता है कि आपकी गूगल आईडी अभी करंट समय में कितने डिवाइस में लगी हुई है . इससे आप सतर्क हो जाते है कि आपकी इच्छा के बिना कोई आपकी आईडी तो नही काम में ले रहा है .



    यहा आप देख सकते है कि मेरी गूगल आईडी फिलहाल तीन डिवाइस में लगी हुई है और वे सभी मेरे ही है .  इस तरह आप भी इस लिंक के द्वारा अपने डिवाइस को देख सकते है . 

    लिंक :- https://www.google.com/android/find/ 


    Find My Device App के फायदे 


    • इसके द्वारा आप यह पता लगा सकते है कि आपकी गूगल आई डी कितने फोन या डिवाइस में लगी हुई है . 
    • इसके द्वारा आप अपने डिवाइस की लोकेशन का पता लगा सकते है कि वो दुनिया के किस कोने में है . 
    • घर में फोन खो जाये तो आप उसे इसके द्वारा रिंग करवा सकते है जिससे कि वो साइलेंट मोड़ पर होने से भी रिंग कर देगा और आपको उसका पता चल जायेगा . 
    • इसके अलावा चोरी हो जाने पर आप चाहे तो उसके लॉक लगा सकते है या फिर अपनी फाइल को दूर से भी डिलीट कर सकते है यानी की पूर्ण रूप से फॉर्मेट कर सकते है . यह Find My Device में Erase Device के आप्शन से संभव है . 
    • यह आपके फोन को पहले से ज्यादा सिक्योर करता है क्योकि नेट की मदद से आपके फोन का GPS सिस्टम इसकी लोकेशन को अपडेट करके आपको बता देता है . 
    • इसके साथ ही आपका Phone किस WIFI Network से जुड़ा हुआ है , यह इसकी भी जानकारी देता है . 
    • आपका Phone कितना चार्ज है , यह जानकारी भी आप Google Find My Device से ले सकते है . 

    Conclusion

    तो आपने जाना कि हर फोन में सेफ्टी और रिकवरी के लिए यह गूगल की एप्लीकेशन - Google Find My Device  कितनी ज्यादा Important है . दोस्तों यह बहुत ही छोटी सी एप्लीकेशन है और बहुत ही कम स्टोरेज खाती है . इसलिए इसे जरुर फोन में इनस्टॉल रखे . 

    जब भी आपका फोन इधर उधर हो जाये तो आप इस ऐप के द्वारा अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकते है , गलत हाथो में जाने पर अपने फोन से जरुरी चीजे Erase कर सकते है ,उसे लॉक कर सकते है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    गूगल ड्राइव क्या है और इसके फायदे क्या है 

    गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट कैसे ऐड करे 

    व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post