कैसे बंद करवाए अपना बैंक अकाउंट - ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया  

Kaise Kare Apna Bank Account Close . दोस्तों बैंक अकाउंट आज के दौर पर हर बालिग व्यक्ति का होता है जिसके द्वारा वो अपने पैसे उसमे जमा करवाता है और ब्याज के रूप में उसे आपके सेविंग अकाउंट में पैसे भी मिलते है , साथ ही यहा जमा पैसा चोरी होने का भी डर नही रहता साथ ही बैंक के द्वारा कई तरह से वो कैशलेस मनी ट्रान्सफर पेमेंट  (Cashless Money Transfer ) भी कर सकता है . 

Bank Account Kaise Band kare

कई बार किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हो जाते है जिन्हें वो सुचारू रूप से संभाल नही पाता है , ऐसे वो चाहता है कि उसका कोई बैंक अकाउंट वो बंद करा दे . 

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि कैसे आप अपना कोई बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है - How to Permanently Close Bank Account . 

बैंक अकाउंट को करवाने की प्रक्रिया क्या है ? 

पढ़े : - बैंक द्वारा ग्राहकों पर लगने वाले अलग अलग चार्ज - Bank Different Charges on Account Holders 

एसबीआई बैंक अकाउंट कैसे बंद करवाए ? 

एसबीआई ने इस प्रक्रिया को सरल करते हुए ऑनलाइन ही आपको सुविधा दी है कि आप अपने बैंक अकाउंट को बंद (To Terminate Bank Account ) करने की रिक्वेस्ट कर सकते है . आपको अपना SBI Account बंद करवाने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलती है . 

इसके साथ ही आप बैंक ब्रांच से बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म (Bank Account Closure Form ) प्राप्त कर उसे भरे और अपनी ब्रांच में जमा कराये . 

 आपको अपने बैंक ब्रांच में हार्डकॉपी के माध्यम से यह बताना होगा कि आप किस कारण से यह बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहते है . 

इस बैंक अकाउंट क्लोजर फॉर्म में आपसे पूछा जायेगा कि किस कारण से आप यह अकाउंट बंद करवा रहे है . 

यदि आप किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे है तो आप अपने बैंक की ब्रांच बदल सकते है , बैंक अकाउंट को ट्रान्सफर करवा सकते है

बैंक खाते को बंद करवाने से पहले ध्यान रखे ये बाते ? 

यदि आप अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते है तो पहले अच्छे से सोच ले कि क्या यह बहुत जरुरी खाता तो नही है , क्योकि इससे जुडी बहुत सी चीजे बाद में आपको दिक्कत में ला सकती है . 

- सबसे पहले यह चेक करे कि इस खाते से आपने कोई लोन तो नही ले रखा है जिसकी किश्ते बाकि हो , क्योकि ऐसे खाते बंद नही हो सकते जब तक आप पूरी EMI ना चूका दे . 

-  इसके बाद यह कन्फर्म करे कि आपने इस खाते से कोई म्यूचुअल फंड  SIP , LIC पॉलिसी का प्रीमियम तो नही कटवा रहे है . 

-  बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले चेक कर ले कि बैंक आपसे कोई पैसे तो नही मांगता . यदि ऐसा है तो पहले बैंक को बकाया राशि जमा करा दे और फिर बंद करने का प्रोसेस पूरा करे . 

- यह भी ध्यान रखे कि आपने किसी व्यक्ति को आगे की तारीख का कोई चेक (Post Dated Cheque ) तो नही दे रखा , क्योकि ऐसी केस में जब बैंक अकाउंट बंद हो जायेगा तो फिर चेक बाउंस (Cheque Bounce in Hindi ) होने के चांस बन जायेंगे . 

- आप चाहे तो पहले इन सभी आटोमेटिक पेमेंट वाली सेवाओ जैसे SIP , LIC या फिर कोई बीमा योजना के प्रीमियम को पहले दुसरे बैंक में ट्रान्सफर करा ले , उसके बाद ही बैंक अकाउंट बंद करने की अपील करे . 

बैंक अकाउंट को बंद करवाने के लिए प्रार्थना पत्र - Application to Close Bank Account 

Application Format to Close Permanently Bank Account in Hindi . आइये जाने कि बैंक खाते को बंद करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखते है और उसका फॉर्मेट क्या होता है . 

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

<बैंक का नाम भरे >

<बैंक शाखा का नाम भरे  >

विषय :- बैंक अकाउंट को बन्द करवाने हेतु आवेदन पत्र

महाशय,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम …… <अपना नाम भरे   >…… है . मेरा बैंक खाता संख्या <बैंक अकाउंट नंबर भरे   > है  ,  किसी निजी करण से मैं अपना यह खाता बन्द करवाना चाहता हूँ .  मै इस आवेदन पत्र के साथ अपने अकाउंट से जुड़ी  चेकबुक, ए. टी. एम. कार्ड  जमा कर रहा हूँ. 

अतः  आपसे अनुरोध है कि इस बैंक खाते को जल्द से जल्द बंद करने की  कृपा करें . इसके लिए मैं सदा आपका आभारी बना रहूँगा . 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

आपका विश्वासी

नाम : <अपना नाम भरे   >

फोन : <अपना फ़ोन नंबर लिखे     >

हस्ताक्षर 

दिनांक :- <दिनांक भरे    >

इस तरह आपने देखा कि Bank Account Band Karwane Ke Liye Application किस तरह लिखी जाती है . 

खाता बंद करवाने का चार्ज ? 

यदि आप एसबीआई का खाता बंद करवाना चाहते है जो 1 महीने से ज्यादा पुराना है तो आपको इसके लिए बैंक को एक चार्ज देना होगा . यह लगभग 500 रुपए + GST है . कुछ केस में यह निशुल्क भी जिसकी जानकारी आप अपने बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते है . 

पढ़े :- क्या है साइबर अपराध (Cyber Crime) , जाने बचने के उपाय 

क्या होता है बैंक क्लोज़र फॉर्म 

What is Bank Closure Form in Hindi . जब आप अपना बैंक अकाउंट किसी कारण वश बंद करवाना चाहते है तो बैंक आपको एक फॉर्म के जरिये पूछता है कि क्यों आप बैंक अकाउंट बंद करवा रहे है . 

साथ में वे कुछ बाते आपको बताते है जो आपको पूरी करनी होती है जैसे की चेक बुक जमा कराने की और डेबिट कार्ड को नष्ट करने की आदि . 

निचे हम आपको AXIS Bank का बैंक अकाउंट क्लोसर फॉर्म का फॉर्मेट बता रहे है . 


Bank Account Closer Form in Hindi

बैंक अकाउंट क्लोसर फॉर्म में मांगी जाने वाली डिटेल्स 

- Date 

- आपके बैंक अकाउंट नंबर 

- आपका नाम बैंक अकाउंट में जो है 

- ATM Card Number 

- बैंक अकाउंट बंद करने का कारण 

- आपके फोन नंबर 

- आपके हस्ताक्षर 3 बार 

- डेबिट कार्ड और चेक बुक Destroyed की या नही 

आदि  

बैंक से जुडी दो चीजे करे नष्ट ? 

जब आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने का मन ही बना चुके है और इसकी Request अपनी बैंक शाखा में डाल चुके है तब फिर आपको दो चीजे या तो बैंक वालो को जमा करानी होगी या फिर उसे नष्ट कर देगा होगा . 

पहली चीज है आपकी बैंक चेक बुक जिससे की आप किसी को बंद खाते से जुड़ा कोई चेक ना दे सके . 

दूसरी चीज है आपका डेबिट कार्ड (ATM card in Hindi) जिसे आप फिर ऑनलाइन या ऑफलाइन काम में नही ले सकते . 

Conclusion

मित्रो इस बैंकिंग आर्टिकल के द्वारा हमारा प्रयास रहा कि हम आपको बता सके कि आप अपना बैंक अकाउंट किस तरह से Close करवा सकते है . बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए किस फॉर्मेट में आपको एप्लीकेशन लिखनी है .  साथ ही आपने जाना कि बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले आपको किन बातो का ध्यान रखन चाहिए 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

एटीएम क्लोनिंग क्या है ? एटीएम स्किमिंग से कैसे बचे

चेक भुगतान को रोकने के तरीके - How to Stop Cheque Payment

बैंक चेक कितने प्रकार के होते है - Types Of Bank Cheques 

बैंक में निकासी पर्ची क्या होती है , कैसे निकाले इससे पैसा

UPI ID क्या होती है और कैसे इसे बनाते है और कैसे पेमेंट भेजते है 

अपना सिबिल स्कोर -Credit Score  कैसे बढ़ाये , जाने उपाय 


Post a Comment

Previous Post Next Post