इनकम टैक्स के नए नियम 2022 

Income Tax New Rules Changes in 2022 . 

दोस्तों 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष 2022-2023 शुरू हो चूका है . बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन नए इनकम टैक्स नियमो को बताया है जो आपको भी जानना जरुरी है .  इन नियमो का असर भारतीय लोगो पर सीधे तौर पर पड़ेगा . इस रूल्स में मकान खरीदने पर मिलने वाली छुट को बंद कर दिया गया है , साथ ही यदि आप क्रिप्टो  मुद्रा में निवेश करते है तो आपके लिए बहुत चौकाने वाली अपडेट भी आई है . 

ITR NEW Rules 2022


तो चलिए जानते है New Updated Rules and Regulations in 2022 Income Tax Laws

गोल्ड ईटीएफ क्या है? Gold ETF  कैसे खरीदे in Hindi ?

प्रॉविडेंट फंड पर टैक्स - 

यदि आप नौकरीशुदा है और आपने ई पीएफ अकाउंट खुलवा रखा है और उनमे हर साल यदि 2.5 लाख रुपए तक जमा करते है तो आपको कोई टैक्स नही देना होगा पर आप यदि 2.5 लाख रुपए से ज्यादा सालाना जमा करा रहे हो ध्यान रखे अब से आपको उस पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स देना होगा . 

घर खरीदने पर मिलने वाली छूट बंद 

पहले जब आप पहली बार घर खरीदते थे तब आपको एडिशनल डिडक्शन की सुविधा मिलती थी , मान लीजिये आपने 45 लाख का घर ख़रीदा तो आपको 1.5 लाख तक की छुट मिलती थी . पर अब यह छुट मिलना बंद हो गयी है . पहले यह छुट आयकर अधिनियम 80EEA के तहत मिलती थी . 

क्रिप्टो से हो रही कमाई तो दे टैक्स 

यदि आप डिजिटल क्रिप्टो  मुद्रा में निवेश करते है और उससे आपको कमाई हो रही है तो अब से आपको इस पर भी टैक्स देना होगा . नए आयकर नियमो से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट पर हो रही कमाई का आपको 30% इनकम टैक्स में देना होगा . 

लेकिन यदि आप क्रिप्टो  मुद्रा में निवेश करने पर कोई घाटा खाते है तो सरकार आपको कोई भरपाई नही देने वाली . अब आप सोच सकते है कि क्रिप्टो  जैसी आभासी मुद्रा आपके लिए कितनी ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है . 

डिजिटल एसेट्स पर भी टैक्स 

2022 के नए इनकम टैक्स नियमो के अनुसार यदि आप किसी से उपहार के रूप में क्रिप्टो या फिर डिजिटल एसेट्स प्राप्त करते है तो आपको उन पर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को टैक्स देना होगा .

अपडेटेड रिटर्न भरने का मोका - 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नए आयकर के नियमो में एक बहुत अच्छी सुविधा टैक्सपेयर को दी है . इस सुविधा में कोई व्यक्ति अपनी पुरानी रिटर्न में बदलाव कर सकता है . यह अपडेट रिटर्न  असेसमेंट ईयर के दो साल के भीतर ही भर कर भेजी जा सकती है . यानी की अब ITR File भरने के बाद भी आप उसकी अपडेट कर सकते है . 

कुछ अलग नियम जो 1 अप्रैल 2022  से लागू होंगे 

एक्सिस बैंक में बदलाव 

एक्सिस बैंक ने नया नियम निकाला है जिसके अनुसार अब उनके खाताधारक को सेविंग अकाउंट में  मिनिमम अकाउंट बैलेंस 10 हजार नही बल्कि 12 हजार रुपए तय किया गया है . वही अब वे हर माह 4 ही फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते है . 

म्यूचुअल फंड में निवेश में बदलाव 

अब नए वित्त वर्ष 2022-2023 में यदि आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund in Hindi ) में निवेश करना चाहते है तो आप यूपीआई (UPI) और नेट बैंकिंग (Net Banking ) का ही सहारा लेना होगा . 

जीएसटी टर्नओवर नियम 

CBIC ने अब गुड्स सर्विस टैक्स में बड़ा बदलाव करते हुए टर्न ओवर ली लिमिट आदि से भी ज्यादा कम कर दी है . पहले ई चालान जारी करने के लिए Turnover Limit 50 करोड़ थी जिसे अब सिर्फ 20 करोड़ कर दिया गया है . 

विकलांग व्यक्ति को बीमा लाभ 

सरकारो ने विकलांग व्यक्तियों के लिए एक विशेष लाभ की योजना शुरू की है जिसमे अब विकलांग व्यक्ति के माता पिता या अभिवाहक उसके लिए बीमा (Insurance ) योजना ले सकते है और उन्हें इस पर टैक्स बचाने में लाभ मिलेगा . 

5 Top Cryptocurrency Exchange Apps - भारत में बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी  एक्सचेंज ऐप , ऐसे करे इस्तेमाल  

Conclusion 

इस तरह आपने इस आर्टिकल (Income Tax Updated Rules 2022 ) में जाना कि साल 2022 में 1 April से आयकर विभाग ने अपने आयकर  नियमो में क्या बदलाव किया है .  Change हुए इनकम टैक्स नियमो को ध्यान से पढ़े और समझे क्योकि कही ना कही यह इनकम टैक्स फाइल भरते समय आपको पता होने चाहिए . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .

पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त निवेश स्कीम , रोज डाले 333 पाए 16 लाख रुपए 

क्या होता है फिक्स्ड डिपाजिट - FD in Banking 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्टमेंट से मिलते है कई सारे फायदे , आप भी करे ऐसे निवेश 

बैंक चेक कितने प्रकार के होते है ? Types of Bank Cheques  in Hindi 


Post a Comment

Previous Post Next Post