मोबाइल एटीएम वैन क्या होती है - इसके क्या फायदे है

What is Mobile ATM Van Services in Banking कल्पना कीजिये कि एक चलती फिरती गाडी और उसमे लगी है ATM मशीन . इस ATM मशीन से आप अपने बैंक अकाउंट से पैसा निकाल भी सकते है और जमा भी कर सकते है , आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते है  और किसी अन्य के खाते में फण्ड ट्रान्सफर भी कर सकते है .  यही नही बहुत से बैंकिंग के कार्य भी इसके द्वारा पुरे किये जा सकते है जैसे बैंक स्टेटमेंट्स निकालना , नए चेक बुक की रिक्वेस्ट करना , एटीएम पिन नंबर बदलना (ATM Pin Password Kaise Change करे )  , KYC अपडेट करवाना आदि . 

What is mobile ATM VAN - Doorstep Services banking

    यानी की एटीएम मशीन जो आपको सुविधा दे रही है वो आपको अपने घर के सामने ही एक गाडी में मिल जाये तो , कितना अच्छा होगा . 

    जी हां पर यह सिर्फ अब कल्पना ही नही बल्कि हकीकत बन चुकी है , स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI ) के साथ साथ बड़े बड़े बैंको ने   मोबाइल एटीएम वैन (Mobile ATM Van) की सुविधा उन जगहों पर शुरू कर दी है जहा आस पास में कोई ATM Machine नही लगी हुई है . यहा के लोग अब आसानी से अपने डेबिट कार्ड (ATM Card ) के द्वारा इस  मोबाइल एटीएम वैन में लगे ATM से बैंकिंग सेवाए ले पायेंगे . 

    पढ़े :- ATM Card हो गया खराब तो करे यह काम , मिल जायेगा दूसरा डेबिट कार्ड 

    क्या है मोबाइल एटीएम वैन - What is Mobile ATM Van

    जब कोई ईधन से चलने वाली चार पहिये की गाड़ी में एटीएम मशीन को स्थापित कर ऐसी जगहों पर ले जाया जाता है जहा एटीएम की सुविधा नही है तो तो इस तरह की गाडी को मोबाइल एटीएम वैन कहा जाता है . 

    चुकी मोबाइल अर्थ होता है अस्थिर यानी की एक जगह ना ठिकने वाला . इसलिए इस तरह का मोबाइल एटीएम एक जगह  स्थिर नही रहता बल्कि घूम घूम कर लोगो को एटीएम मशीन की सेवा लेने का मौका देता है . 

    यह दूर दराज के गाँवों में भी जाता है जहा एटीएम मशीन नही होती . 

    इसका दूसरा नाम है - ATM On Wheels यानी की चलता फिरता पहियों पर एटीएम . 

    पढ़े :- बिना डेबिट कार्ड के कैसे निकाले एटीएम से पैसे - Cardless Cash Services in Hindi  

    किस बैंक ने शुरू किया मोबाइल एटीएम वैन

    भारत देश में सबसे पहले मोबाइल एटीएम वैन की शुरुआत भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंको में से एक बैंक ICICI बैंक ने शुरू किया था . इसे आज से 20 साल पहले 2002 में मुंबई में शुरू किया गया था . यह टाइम स्लॉट के हिसाब से मुंबई के अलग अलग क्षेत्र में जाकर अपनी सुविधा देता था .

    Mobile ATM VAN
    Photo courtesy :- Twitter 

    कौनसे बैंक दे रहे है मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा

    आज साल 2022 में SBI , ICICI Bank , HDFC Bank , पंजाब नेशनल बैंक , केनरा बैंक , UCO Bank , AXIS Bank आदि दे रहे है . 

    आज हर बड़ा बैंक जो सरकारी बैंक (India's PSU Sector Banks ) हो या प्राइवेट बैंक हो , अच्छी से अच्छी सुविधाए देने के लिए और बैंकिंग को सरल बनाने के लिए खुद को अपटूडेट रखने की कोशिश कर रहे है .  

    मोबाइल एटीएम वैन के फायदे -Benefits of ATM VAN

    - जिन गाँवों या दूर दराज के इलाको में ATM Machine  की सुविधा नही है , वहा बैंक इस तरह की मोबाइल एटीएम मशीन को भेजकर लोगो को बैंकिंग सुविधाए जैसे की अपने खाते में पैसा निकालना , खाते में पैसे जमा कराना , किसी अन्य के खाते में फण्ड भेजना आदि दे सकता है . 

    - ATM on Wheels होने कारण यह एक ही जगह फिक्स होकर सुविधा नही देती बल्कि घूम घूम कर कई क्षेत्रो को कवर करके services देती है . 

    -  ATM on Wheels के कारण बैंक को कोई जगह या दुकान किराये पर लेकर हर महीने किराया नही देना होता है 

    - Mobile ATM VAN का यह फायदा होता है कि यह Doorstep Service देती है जिसका सबसे ज्यादा लाभ सीनियर सिटीजन , अपंग आदमियो को होता है जिन्हें दूर एटीएम मशीन पर नही जाना पड़ता है . 

    - कोरोनाकाल में जब लोग घर के बाहर कम से कम निकलते थे तब मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा का लाभ लोगो ने खूब उठाया था और बैंक के इस सेवा की खूब तारीफ की थी . 

    MAV से जुड़े FAQ

    प्रश्न 1 क्या है मोबाइल एटीएम वैन सर्विस ? 

    उत्तर 1 बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए ऐसे क्षेत्रो में चलते फिरते एटीएम की व्यवस्था करता है जो गाड़ी के माध्यम से आते जाते है . यहा आप वे सभी काम कर सकते है जो एक Fixed ATM पर कर पाते है . इसे ही मोबाइल एटीएम वैन सर्विस कहा जाता है . 

    प्रश्न 2 इस सेवा का दूसरा नाम क्या है  ? 

    उत्तर 2  इस Mobile ATM Van सेवा का दूसरा नाम है ATM On Wheels या Doorstep ATM Services . 

    प्रश्न 3 भारत में यह सेवा कब और किस बैंक ने सबसे पहले शुरू की थी ? 

    उत्तर 3   Mobile ATM Van सेवा को 2002 में आईसीआईसीआई बैंक ने मुंबई से शुरू किया था  

    Conclusion 

    मित्रो , इस बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल (Mobile ATM Van Kya Hai) से आपने जाना कि मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा क्या होती है और इसे किस किस बैंक ने लांच कर दिया है . किस तरह यह लोगो के लिए बैंकिंग को सरल बनाती है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    बैंकिंग से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

    चेक भुगतान को रोकने के तरीके 

    बैंक चेक कितने प्रकार के होते है -

    बैंक में निकासी पर्ची क्या होती है 

    UPI ID क्या होती है और कैसे इसे बनाते है और कैसे पेमेंट भेजते है 

    अपना सिबिल स्कोर -Credit Score  कैसे बढ़ाये , जाने उपाय 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post