Paytm से ऑटोकट पेमेंट को ऐसे करे बंद - How to Stop Automatic Payment in Paytm  

Paytm Autocut Payment Kaise Remove Kare | ऑटो पेमेंट पेटीएम को कैसे हटाये | 

कई बार हम जब Paytm से कोई पेमेंट करते है तो कई बार यह आटोमेटिक ऑटो पेमेंट चालू हो जाता है और अचानक एक महीने के बाद हमारे पास टेक्स्ट मेसेज आता है कि फलाना सर्विसेज या बिल का पेमेंट हो चूका है .

ऐसे मैं हम सकते में आ जाते है क्योकि कई बार हम वो पेमेंट किसी दुसरे डिजिटल पेमेंट ऐप या नेट बैंकिंग  के माध्यम से पहले ही कर चुके होते है या फिर वो पेमेंट हमें करना ही नही था . 

Paytm Autocut Payment Kaise Roke

ऐसे केस में पेटीएम से हमारे फिजूल का खर्चा हो जाता है . कई बार एक ही बिल का पेमेंट दो बार हो जाता है . 

तो आज हम इस आर्टिकल की मदद से जानेंगे कि कैसे आप अपने PayTm से  ऑटोमेटिक पेमेंट का आप्शन Remove कर सकते है ? इसके लिए आपको अपने Paytm App में क्या सेटिंग करनी होगी . 

पढ़े :- Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले सकते है ? 

ऐसे हटाए ऑटोकट पेमेंट 

Step 1. सबसे पहले Paytm App खोले और फिर उसके Main Menu में जाए . आप निचे Arrow को देखकर पता लगा सकते है कि Main Menu कहाँ है ? 

Paytm Main Menu

Step 2. इसके बाद एक नयी स्क्रीन खुलेगी जिसमे आप नाम और आपका बार कोड दिखाई देगा  .

Step 3. स्क्रॉल करने से आपको यह Options दिखेंगे जैसे की Payment Setting, Order &Booking , CashBack Offer Etc .

Step 4. इसके बाद आपको Payment Setting वाला Option चुनना है . 

Step 5. इसके बाद आपको Paytm Wallet पर टैब करना है  .

Paytm_wallet

Step 6.इसके बाद आपको दो  Options स्क्रीन पर दिखाई देंगे जिसमे से एक है Payment Limits और दूसरा है Third Party Apps Linked to Wallet .

Step 7 .यदि आपका आटोमेटिक पेमेंट वॉलेट से कट रहा है तो आप Third Party Apps Linked to Wallet पर टैब करे और देखे कि कौनसे Third Party Apps इससे जुड़े हुए है . 

Third Party Apps


Step 8 .आप चाहे तो जिस आटोमेटिक पेमेंट को हटाना चाहे यहा से हटा सकते है  . इसके साथ ही आपको हर Third Party App के साथ Remove का आप्शन दिख जायेगा . 

Third Party Remove Paytm

इस तरीके से आप बिना बताये होने वाले Automatic Paytm Payment को रोक सकते है . 

क्यों शुरू हो जाता है Autocut Payment ? 

सभी थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप्स आपको आटोमेटिक पेमेंट करने का आप्शन देती है जिससे की कोई बिल भरने में आप डेट मिस ना कर दे . 

जब हम पहली बार कोई बिल का पेमेंट Paytm के माध्यम से करते है तो वहा एक चेक बॉक्स होता है जो बाई डिफ़ॉल्ट चेक हुआ हुआ रहता है . यह शो करता है कि भविष्य में भी आप Paytm से इस बिल का भुगतान करने के इच्छुक है . इस तरह यदि आपने उस समय उसे अनचेक नही किया तो अगले महीने वो पेमेंट ऑटोकट मोड में लग जाता है और paytm आपको बिना बताये पेमेंट कर देता है . 

पढ़े :- ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे कराये 

Conclusion 

तो दोस्तों इस तरह आपने इस आर्टिकल की मदद से जाना कि Paytm Se Automatic Payment Ko Kaise Hataye . जिससे की आपके फालतू के पैसे ना लगे . 

यहा हमने स्टेप बाई स्टेप तरीके से Paytm से  Automated Payment Option को बंद करना बताया है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

होम लोन क्या है और जाने इससे जुडी जरुरी बाते - Home Loan in Hindi 

Secured और Unsecured Loan क्या होता है और जाने इसमे क्या अंतर है 

कार लोन क्या है , जाने  हिंदी में - What is Car Loan in hindi  

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

कैसे जमा कराये किसी बैंक अकाउंट में पैसा 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post