Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले ? How to Take Personal Loan from Paytm App 

How to take personal loan  from paytm इन्सान को कब पैसो की जरुरत पड़ जाये , कोई पता नही और उस समय पैसे प्राप्त करने के लिए वो किसी बैंकिंग संस्थान या गैर बैंकिंग संस्थान (NBFC) से पर्सनल लोन (Personal Loan in Hindi )  की अर्जी लगा सकता है . 

Paytm Se Personal Loan kaise le


स्मार्टफोन , नेट और ऐप्स ने आज कल हमारी लाइफ को बहुत सुलभ बना दिया है और घर बैठे ही आप तमाम सुविधाओ का लाभ उठा सकते है . ऐसी सुविधाओ में पर्सनल लोन भी आता है जो आप Paytm से भी ले सकते है .  

तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की पेटीएम के द्वारा आप कैसे व्यक्तिगत लोन ले सकते है और उसके लिए किन चीजो की जरुरत पड़ती है . 

तो चलिए शुरू करते है Paytm Se Personal Loan Kaise Le ( Paytm से लोन कैसे ले )

पढ़े - क्या होता है लोन कैलकुलेटर - कैसे निकालते है इसे EMI और Interest 

Paytm से कैसे ले पर्सनल लोन ?  

आप डिजिटल पेमेंट ऐप्स (Digital Payment Apps) में से एक Paytm के द्वारा भी पर्सनल लोन ले सकते है . इसके लिए आपको किन चीजो की जरुरत पड़ेगी और इसका क्या प्रोसेस है . यह जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहे है . 

Step 1 सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Paytm App को खोले . और उसके सर्च बॉक्स (Search Box ) में लिखे Personal . 

Paytm Personal Loan


Step 2 उसके बाद आपको Search Result में Personal Loan का आप्शन दिखना शुरू हो जायेगा . 

Step 3 इस पर आप टैब कर दे . इसके बाद आपको अपने पेन कार्ड (Pan Card)  नंबर देंगे होंगे .  

Step 4 इसके बाद अपनी डेट ऑफ़ बर्थ DD/MM/YYYY फॉर्मेट में डाले . 

Paytm Personal loan process

Step 5 सही पेन कार्ड नंबर और जन्म तिथि  देने से आपका नाम आटोमेटिक शो हो जायेगा .  

Step 6  इसके बाद अपनी ईमेल आईडी डाले . 

Step 7  फिर आपको इस Loan के Purpose के बारे में Option चुनना है कि आप यह लोन किस काम के लिए लेना चाहते है .  

Step 8 इसके बाद I Agree और I Hereby को चेक करके आप Proceed कर दे

Proceed


Step 9 इसके बाद आपसे पूछा जायेगा कि आपका रोजगार और कमाई का साधन (Occupation ) क्या है ? 

आप यहाँ से Salaried , Self Employed या Not Employed में से एक Option चुन सकते है . 

आपको अपने काम से जुड़े कार्य के बारे में बताना भी होगा . इसके बाद आपको आपके एरिया का पिनकोड नंबर (Pin code Number ) डालने के लिए बोला जायेगा . 

Type Of Occupation

ध्यान रखे कि यह बहुत Important आप्शन है और आपके लोन लेने पर बहुत Depend करता है . 

Step 11  इसके बाद System आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score ) , Pan Card , आपके paytm ट्रांजेकशन के आधार पर यह पता लगाता है कि आप फाइनेंसियल क्रियाकलापो में कैसे है . 

यदि आप सिस्टम द्वारा अच्छे सिबिल स्कोर पाते है तो आपको लोन दे दिया जायेगा , अन्यथा आपको पर्सनल लोन के लिए रिजेक्ट कर दिया जायेगा .

आप यदि इनकी कसौटी में खरे उतरते है तो आपको  पर्सनल लोन 2 लाख रुपए तक मिल सकता है . 

इस तरह आपने सीखा की कैसे आप Paytm Application Se Personal Loan Ke Liye Apply Kar Sakte Hai

Conclusion  :- तो दोस्तों इस आर्टिकल को लिखने का उद्देश्य आपको यह बताना था कि कैसे आप पेटीएम के द्वारा पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और इसके लिए किन किन चीजो की आपको जरुरत होती है . साथ ही आपने जाना कि paytm से आप कितना पर्सनल लोन ले सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

होम लोन क्या है और जाने इससे जुडी जरुरी बाते - Home Loan in Hindi 

Secured और Unsecured Loan क्या होता है और जाने इसमे क्या अंतर है 

कार लोन क्या है , जाने  हिंदी में - What is Car Loan in hindi  

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

कैसे जमा कराये किसी बैंक अकाउंट में पैसा 

Post a Comment

Previous Post Next Post