Phone में Reminder कैसे सेट करते है ?
आज लोगो की लाइफ बहुत व्यस्त है , ना चाहते हुए भी हम बहुत से ऐसे काम होते है जिन्हें समय पर करना भूल जाते है जैसे की किसी दोस्त या रिलेटिव का बर्थडे , कोई स्पेशल डे , किसी से कोई मीटिंग आदि .
ऐसे में यदि आप इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे की स्मार्टवाच या फोन से यह मदद ले सकते है कि वो आपको उस स्पेशल दिन के स्पेशल टाइम पर याद दिला दे कि जनाब आपको वो स्पेशल काम करना है , जाग जाइए और पहले वो काम कीजिये .
जी हां , दोस्तों इस मोबाइल डिवाइस द्वारा ही याद दिलाने की उस प्रक्रिया को हम रिमाइंडर कहते है .
Reminder जो तीन शब्दों से मिलकर बना है RE + MIND + ER . यह तीनो शब्द अलग अलग अर्थ को बताते है जैसे RE का अर्थ है दुबारा , Mind का अर्थ यहा याद से है और ER का अर्थ करने वाला .
तीनो को मिला दे तो बनेगा Reminder यानी की दुबारा याद दिलाने वाला .
तो अब इस आर्टिकल की मदद से आप जानने कि अपने स्मार्टफोन या मोबाइल में आप कैसे कोई रिमाइंडर (Reminder) लगा सकते है सेट कर सकते है . कौन कौन सी ऐसी सर्विसेज या ऐप्स है जो आपको रिमाइंडर लगाने में मदद करेगी और उनकी क्या प्रोसेस है . आइये जानते है .
पढ़े :- Phone में स्टोरेज क्या होता है और कैसे इसे चेक करे ?
रिमाइंडर सेट करने वाली ऐप्स
Most Famous Top Reminder Apps .
इस आर्टिकल में हम आपको रिमाइंडर सेट करने वाली तीन मुख्य एप्स के बारे में बताने वाले है जो हर फोन में पहले से ही आती है . इसमे से ज्यादातर गूगल कंपनी की ही ऐप्स है .
1) Google Calendar की मदद से Phone में Reminder कैसे लगाये ?
अब जानते है की कैसे आप Google Calendar की मदद से अपने स्मार्टफोन में Remainder Set कर सकते है . यह सबसे बेस्ट तरीका है कोई भी Remainder सेट करने का .
सबसे पहले अपने फोन में Google Calendar को ओपन करे .
उसके बाद आप + Button पर क्लिक करे अब जो स्क्रीन पर कुछ Option दिखाई देगा .
इसके बाद आपके सामने चार आप्शन आ जायेंगे , Goal, Reminder , Task और Event .
इसमें से आपको 2nd आप्शन चुनना है Reminder .
आप जब Reminder चुनेंगे तब आपसे Specific Date , Time और Reminder का नाम माँगा जायेगा जो आप भर दे इसके बाद इसे सेव कर ले .
इस तरह से आपने Google Calendar की मदद से Reminder सेट करना सीख लिया है .
पढ़े :- सिम कार्ड क्या होता है और यह कितने प्रकार की होती है - What is Sim Card in Hindi
2) Google Assistant से Reminder कैसे लगाये ?
यदि आप अपने Phone में Google Assistant से रिमाइंडर लगाना चाहते है तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Assistant को खोल ले .
स्टेप 1 उसके बाद में उसमे Voice Icon पर टैब करके बोले सेट ए रिमाइंडर (Set A Reminder ).
स्टेप 2 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक रिमाइंडर सेट करने का फॉर्म आ जायेगा जिसमे आपको रिमाइंडर का नाम , समय और दिनांक डालनी है .
स्टेप 3 साथ ही आप अपने सहूलियत के लिए इस रिमाइंडर का नाम भी लिख सकते है .
इस तरह आपने देखा कि गूगल वौइस् असिस्टेंस (Google Voice Assistant ) के द्वारा भी हम जरूरी काम के लिए Reminder Set कर सकते है
3) Alarm Clock की मदद से Phone में Reminder कैसे लगाये ?
आप अपने फोन के अलार्म क्लॉक (Alarm Clock) के माध्यम से भी Remainder Set कर सकते है .
पर इसमे आप उसी दिन के किसी स्पेशल समय के लिए ही Remainder Set कर सकते है . यह वैसा ही ही जैसा हम सिम्पली अलार्म सेट करते है .
- सबसे पहले अपने Phone में Clock को Open करे .
- फिर इसके बाद + Icon पर क्लिक करे और उस दिन के Specific Time को चुने .
- Label में उससे जुड़ा नाम रख दे जिससे Remainder के समय आप उस नाम से उससे जुड़े कार्य को पहचान सके
- इसे सेव कर दे .
लो इस तरह हो गया आपका Alarm Clock की मदद से Remainder Set .
Repeat में आप Once ही रखे यदि सिर्फ आज के दिन के किसी स्पेशल समय का आप Remainder Set कर रहे है तो अन्यथा यह हर दिन उसी समय पर बजता रहेगा .
पढ़े :- फोन को सुपर फ़ास्ट स्पीड बढ़ाने वाले 4 शानदार क्लीनर और बूस्टर ऐप्स कौनसे है
4) Reminder Apps द्वारा रिमाइंडर सेट करना
अब जानते है एक ऐसी स्पेशल एप्लीकेशन के बारे में जो जिसका नाम ही Reminder है . यह स्पेशल तरीके से बस रिमाइंडर का ही काम करती है .
आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है .
इसमे आप नोटिफिकेशन और अलार्म दोनों तरीके से रिमाइंडर लगा सकते है . इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है .
इस एप्लीकेशन की साइज़ है - 8 MB की है .
इसे अब आप इनस्टॉल करके चलाएंगे तो यह कुछ परमिशन मांगेगा उसके बाद आप इसमे किसी काम को लेकर डे वाइज , वीक वाइज या इयरली रिमाइंडर सेट कर सकते है .
Conclusion (निष्कर्ष)
अब आप Phone में Reminder कैसे लगाये या फ़िर Phone में Reminder कैसे Set करें इसकी जानकारी अच्छे से समझ गये होंगे , इसके माध्यम से आप किसी का Birthday या कोई स्पेशल day डेट वैसे सेव कर सकते है . वो डेट आने पर आपके फोन में Set किया रिमाइंडर आपकी मदद करता है और आपको वो Specific Occasion याद दिलाता है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Other Phone Related Articles
गूगल ड्राइव क्या है और इसके फायदे क्या है
Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके
मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
Phone हैंग होता हो , तो फ़ोन को हैंग होने से बचाने के लिए काम में ले बाते
Post a Comment