Phone Storage क्या होता है और कैसे पता करे इसे
Phone Storage in Hindi . आप यह तो जानते होंगे कि आज कल जो स्मार्टफ़ोन आ रहे है उन्हें मिनी कंप्यूटर बोला जाता है क्योकि कंप्यूटर की तरह ही स्मार्टफोन में RAM , Storage Memory , Processor , Hardware और सॉफ्टवेर होता है .
यह हम Phone के Hardware Component Storage की बात करने वाले है . स्टोरेज एक Physical Space होता है जहा हम Apps को इनस्टॉल करते है , फ़ोन में डाली जाने वाली या डाउनलोड की जाने वाली फोटो , विडियो , ऑडियो या डाक्यूमेंट्स इसी स्टोरेज में सेव होते है . यहा तक की जो एंड्राइड या IOS वर्शन हमारे फोन में आता है उसकी सिस्टम फाइल भी इसी स्टोरेज में सेव होती है .
क्यों होते है मोबाइल फोन ब्लास्ट - फोन को ब्लास्ट होने से कैसे बचाए
आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि फोन का स्टोरेज क्या होता है और कैसे आप किसी भी फोन के स्टोरेज के बारे में खुद पता लगा सकते है . यही नही आप स्टोरेज को खाली भी खुद कर सकते है .
फ़ोन हैंग हो तो क्या करना चाहिए ? What to Do When Phone Hangs
फोन स्टोरेज के प्रकार
Types of Phone Storages . स्मार्टफोन में मुखयत दो तरह के स्टोरेज होते है . पहला इनबिल्ट और दूसरा External Micro SD Card
जब आप किसी फोन के बारे में नेट पर उसकी जानकारी निकालते हो तो उसमे उसके स्टोरेज की जानकारी दी जाती है साथ ही बताया जाता है की क्या वो External Micro SD Card को Support करता है या नही .
आप Smartphone के Specification में इसकी जानकारी Storage Capacity में ले सकते है .
इसे समझने के लिए आप ऊपर वाली फोटो को ध्यान से समझे . यहा बताया गया है कि Realme Note 11 के Phone Specification में आप देख सकते है कि 4GB RAM के साथ 64 GB Internal Storage और 512 GB tak SD Card के द्वारा स्टोरेज किया जा सकता है .
पढ़े :- आपके फोन की स्पीड को बढ़ाने वाले 4 सुपर पॉवर क्लीनर ऐप्स
अपने Phone का स्टोरेज कैसे चेक करे ?
1) Phone की setting द्वारा स्टोरेज चेक करना
यदि आप अपने स्मार्टफोन का स्टोरेज फोन में चेक करना चाहते है तो इसके लिए निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे .
स्टेप 1 : सबसे पहले फोन की सेटिंग (Setting) को खोले .
स्टेप 2 : इसके बाद निचे की तरफ आपको स्टोरेज (Storage) का आप्शन दिखेगा . या फिर आप Additional Setting में जाकर Storage को पा सकते है . यह हर फोन के एंड्राइड वर्शन के अनुसार अलग अलग जगह हो सकती है .
ऊपर वाली फोटो में आप मेरे फोन की Storage Capacity को देख सकते है जो कि 128 GB है . इसमे मुझे यह भी बताया गया है कि मेरा फोन अभी कितना स्टोरेज को किस किस App के माध्यम से काम में ले रहा है . 44 Gb की फोटो भरी हुई है मेरे फ़ोन में .
ऐसे ही आप भी अपने फोन के स्टोरेज को देख सकते है .
2) कंप्यूटर से कनेक्ट करके
आप अपने फोन के स्टोरेज को चेक करने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप का भी सहारा ले सकते है . इसके लिए आप किसी कंप्यूटर से अपने फोन को USB केबल द्वारा कनेक्ट करे और फाइल शेयरिंग मोड को On कर दे .
कंप्यूटर में आपको Phone की स्क्रीन दिखना शुरू हो जाएगी जिसमे आपको स्टोरेज की जानकारी प्राप्त हो सकेगी
एक फोन से दुसरे फोन में इन्टरनेट कैसे चलाये .
Phone Storage भरने के कारण
Reasons Behind Why Your Phone Storage Full .
* आप अपने फोन में जितनी ज्यादा ऑडियो , विडियो या दूसरी फाइल डालते रहेंगे , उतना ही ज्यादा आप फोन की स्टोरेज कैपेसिटी भरती जाएगी .
* फ़ोन में जितनी ज्यादा आप एप्लीकेशन इनस्टॉल करेंगे फोन का स्पेस कम होता जायेगा .
* हर इनस्टॉल एप्प अपनी कैश फाइल्स (Cache Files ) और डाटा खुद में स्टोर करता है जिससे भी फ़ोन बहुत भर जाता है . इसके कारण फोन हैंग होना शुरू हो जाता है और रो रो कर चलने लगता है .
FAQ Regards Phone Storage
प्रश्न 1 स्टोरेज और मेमोरी में क्या फर्क होता है ?
उत्तर 1 स्टोरेज परमानेंट जगह होती है जहा आप एप्लीकेशन को इनस्टॉल करते है , फोटो , विडियो , ऑडियो सेव रखते है जबकि मेमोरी टेम्पररी स्पेस होता है जिसमे जो एप्लीकेशन चलाते है उसका डाटा रहता है .
प्रश्न 2 RAM ओर ROM में क्या अंतर होता है
उत्तर 2 फोन में ROM स्टोरेज के लिए जबकि RAM मेमोरी के लिए काम में आता है .
प्रश्न 3 RAM ओर ROM में किसको बढाया जा सकता है ?
उत्तर 3 फोन में आप RAM को कभी नही बढ़ा सकते जबकि Expendable SD CARD की मदद से आप ROM यानी की स्टोरेज को बढ़ा सकते है .
प्रश्न 4 Smartphone में Internal और External Storage क्या होता है ?
उत्तर 4 SmartPhone में Internal स्टोरेज फ़ोन बनाने वाली कंपनी के द्वारा आपको दिया जाता है . जबकि फोन में SD Card लगाकर जब आप स्टोरेज बढ़ाते है तो इसे External स्टोरेज कहा जाता है .
Conclusion :-
इस तरह आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि फोन में इंटरनल और एक्सटर्नल स्टोरेज (Internal External Storage ) क्या होता है और कैसे आप अपने स्मार्टफोन में स्टोरेज कैपेसिटी का पता लगा सकते है .
हमने आपको फोन की मेमोरी चेक करने के अलग अलग तरीके बताये है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Other Phone Related Articles
गूगल ड्राइव क्या है और इसके फायदे क्या है
Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके
मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें
Post a Comment