What is Sim Lock And PUK Code in Sim card in Hindi
दोस्तों सिम नंबर आज एक व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी माध्यम बन गया है . यह आपको स्मार्टफोन और मोबाइल की मदद से बाहरी दुनिया से जोड़ता है . इस सिम नंबर के साथ एक यूनिक नंबर जुड़े होते है जो आपके वेरिफिकेशन के लिए जरुरी होते है . सिम निर्माता कंपनी आपके सिम को गलत हाथो में जाने से बचाने के लिए सिम के साथ एक PUK कोड अटेच रखती है .
तो आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि सिम लॉक किसे कहा जाता है और कैसे हम अपनी सिम के साथ लॉक कोड Create कर सकते है . साथ ही हम जानेंगे कि सिम का PUK CODE क्या होता है और कैसे हम PUK Code की जानकारी ले सकते है .
क्या होती है सिम लॉक - What is SIM Lock in Hindi
स्मार्टफ़ोन में आपके सिम की सुरक्षा को लेकर एक फीचर आता है जिसे सिम लॉक कहते है . इसके द्वारा आप अपने सिम में एक लॉक कोड Attach कर सकते है . जब कोई अन्य व्यक्ति आपकी सिम को काम में लेना चाहे तो उससे पहले यह सिम कोड पूछा जाता है , सही कोड इंटर करने के बाद ही वो उस सिम को एक्सेस कर सकता है . पर यह यदि कोई इसे लगातार सिम कोड गलत डालता रहे तो सिम टेम्पररी ब्लाक हो जाती है और फिर PUK नंबर मांगना शुरू हो जाता है .
PUK Number क्या होता है ?
PUK Code एक 8 Numbers का होता है . यह नंबर आपको अपनी सिम कार्ड (Sim Card) के टेलिकॉम ऑपरेटर (Telecom Operator ) के द्वारा प्राप्त होता है . PUK की फुल फॉर्म होती है - PIN UNLOCK CODE . यह PUK Code आपके पास नही होते है बल्कि आपके टेलिकॉम कंपनी में आपकी सिम के साथ जुड़े होते है .
PUK Code से जुड़ी जरुरी बात :-
यदि कभी आपसे फोन वेरिफिकेशन के PUK CODE मांगे तो गलत नंबर Enter नही करे , क्योकि PUK Code हमें पता नही होते , हमें वो हमारे नेटवर्क प्रोवाइडर से ही लेने पड़ते है . यदि आप बार बार गलत PUK नंबर डालेंगे तो आपकी सिम हमेशा के लिए ब्लाक हो सकती है .
कब जरुरत पड़ती है PUK कॉड की ?
दोस्तों यह एक सिक्यूरिटी से जुड़ा कोड होता है जो टेलिकॉम कंपनी के डेटाबेस में आपके नंबर के साथ जुड़ा होता है . यह कोड आपको सिर्फ और सिर्फ आपकी टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर केयर या फिर उनकी हेल्पलाइन आउटलेट से ही मिल सकता है .
यदि आपने अपने स्मार्टफोन में सिम लॉक को इनेबल कर रखा है और यदि आप या कोई अन्य व्यक्ति 3 बार से ज्यादा बार गलत सिम लॉक कोड डाल दे तो फिर काम शुरू हो जाता है PUK Code का . Wrong SIM Code डालने पर आप सिम को तभी एक्सेस कर सकते है जब आपको उसका PUK Code पता हो .
इसके लिए फिर आपको टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर केयर या फिर उनकी हेल्पलाइन आउटलेट में बात करनी होती है . वे आपसे आपके नंबर , आपका नाम और कोई पहचान पत्र लेकर आपको कन्फर्म करते है कि सिम आपकी ही है . उसके बाद वो आपको आपका PUK Code सिस्टम में देखकर बता देते है .
आप जब यह PUK Code अपने मोबाइल में डालते है तो सिम फिर से आपको Sim लॉक नंबर के लिए पूछती है जो आप फिर से डाल सकते है .
इस तरह आपने जाना कि आपको पुक कोड (PUK Code) की जरुरत कब पड़ती है- When Do You Need PUK Code in Mobile .
स्मार्टफोन में कैसे होता है ब्लास्ट, क्या हैं इससे बचने का तरीका
कैसे पता करे अपने सिम का PUK CODE ?
भारत में अभी मुख्य टेलिकॉम कंपनिया है Jio , Airtel , BSNL और VI और इन सभी ऑपरेटर की सिम में PUK Code जुड़ा होता है .
यदि आपको अपने सिम की PUK Code की जरुरत है तो सबसे पहले आप उनके कस्टमर केयर में बात करे और इस सम्बन्ध में उनसे जानकारी ले . ध्यान रखे कि आप अपने नंबर से तो बात कर नही पाएंगे इसलिए आपको किसी अन्य के नंबर से बात करनी होगी जो कि Same Telecom Company का Customer हो .
VI SIM का PUK कोड कैसे पता करे ?
दोस्तों अभी हाल ही मेरे फोन की स्क्रीन पर लॉक लग गया और उसे खोलने के लिए PUK नंबर मांगने लगा . मेरे पास कोई अन्य VI नंबर भी नही थे जिससे मैं कस्टमर कार्ड में इस समस्या के लिए बात करता . पूरी रात फोन बिना सिम के रहा .
अगली सुबह में VI STORE पर गया और अपना PUK नंबर माँगा . उन्होंने मेरा वेरिफिकेशन करके मुझे अपना 8 Digit का नंबर दिया जिसे डालते ही सिम अनलॉक हो गयी .
JIO SIM का PUK नंबर कैसे पता करे ?
यदि आपके पास जिओ की सिम है और आपको उसके PUK नंबर चाहिए तो निचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे .
स्टेप 1 सबसे पहले जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट को खोले जिसका लिंक है .https://www.jio.com/selfcare/lost-login/
स्टेप 2 इसके बाद आप यहा दिख रहे बॉक्स में अपनी जिओ सिम के नंबर डाले और Proceed पर क्लिक करे .
स्टेप 3 इसके बाद आपको अपनी आइडेंटिटी को वैरिफाई करने के लिए अपना Date Of Birth , Alternate Number और दूसरी जानकारियाँ देनी होगी .
स्टेप 4 इसके बाद आपको इक OTP ईमेल आईडी या दुसरे अल्टर नेट नंबर पर भेजा जायेगा .
स्टेप 5 सही OTP डालने पर आपका वेरिफिकेशन पूर्ण हो जायेगा और फिर आपको PUK Number की जानकारी दे दी जाएगी , जिसे डालकर आप सिम को अनलॉक कर सकते है .
इस तरह आपने सिखा की कैसे आप जिओ सिम के लिए PUK नंबर प्राप्त कर सकते है .
पढ़े :- फोन को सुपर फ़ास्ट स्पीड बढ़ाने वाले 4 शानदार क्लीनर और बूस्टर ऐप्स कौनसे है
SIM Lock PUK Code FAQ
प्रश्न 1 सिम लॉक किसे कहते है ? यह क्या काम आती है ?
उत्तर 1 सिम लॉक का मतलब होता है कि आप सिम को यूज़ करने के लिए एक पासवर्ड जोड़ देते है , यह पासवर्ड आपको तो पता होता है पर किसी अन्य को नही , इसलिए इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपकी सिम से गलत फायदा नही उठा सकता है .
प्रश्न 2 SIM का PUK Code क्या होता है .
उत्तर 2 SIM का PUK Code सिम से जुड़ा एक सिक्यूरिटी नंबर्स की सीरीज होती है . जब गलत सिम लॉक बहुत बार डाली जाती है तो फिर सिम को खोलने के लिए PUK नंबर की जरुरत होती है .
प्रश्न 3 मैं सिम लॉक भूल गया हूँ , कैसे सिम को काम में लू ?
उत्तर 3 यदि आप सिम लॉक लगाकर भूल गये है तो आप इसे फिर PUK Code से खोल सकते है .
प्रश्न 4 किसी सिम का PUK Code कैसे निकाले ?
उत्तर 4 आप अपने सिम के कस्टमर केयर में बात करके अपनी सिम का PUK कोड जान सकते है .
Conclusion
मित्रो इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि क्या होता है सिम लॉक ? सिम लॉक और PUK Code कैसे आपस में जुड़े हुए है . साथ ही आपने जाना कि PUK Code क्या होता है और PUK कोड किसे भी सिम का हम कैसे जान सकते है ?
यह दोनों चीजे सिम की सुरक्षा से जुड़ी हुई है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Other Phone Related Articles
Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके
मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
Phone हैंग होता हो , तो फ़ोन को हैंग होने से बचाने के लिए काम में ले बाते
Post a Comment