UPI Lite की हिंदी जानकारी - What is UPI Lite in Hindi 

What is UPI Lite App in Hindi आज के समय में भुगतान करने के लिए बहुत से तरीके उपलब्द हो गये है , हर बैंक अपनी बैंकिंग एप्प के माध्यम से तो दुसरे थर्ड पार्टी डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment Apps ) से आपको कैशलेस लेनदेन (Cashless Transactions ) की सुविधा देते है . 

पैसो की लेन देन के तरीको में तो बहुत ही ज्यादा उन्नति हो गयी है , अब बिना बैंक गये आप घर बैठे कभी भी किसी भी समय किसी को भी पैसे भेज सकते है . 

लेकिन भारत में अभी भी ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट नही है और डिजिटल इंडिया के सपने को सच्च करने के लिए भारत सरकार और NPCI ऐसे लोगो को भी बैंकिंग की ऑनलाइन सुविधा देने के लिए प्रयास कर रही है जिसका एक उदाहरण है - UPI Lite एप्लीकेशन .

UPI Payment Lite


इसमे सबसे मुख्य तरीका होता है UPI Id के द्वारा पेमेंट भेजने का या मंगाने का . UPI Payment (यूपीआई पेमेंट ) भारत में बहुत पोपुलर हो चूका है और इसके लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत होती है पर अब कुछ ऐसी तकनीक काम में ली जा रही है जिसके बाद आप बिना इन्टरनेट के भी किसी कोई यूपीआई डी पेमेंट भेज सकते है . 

NPCI (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया  ) ने इस क्रम में अब UPI Lite नाम की ऐप्स उतारने की तैयारी शुरू कर ली है जिसमे बिना इन्टरनेट ही आप किसी को यूपीआई के माध्यम से पैसे भेज सकते है

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि UPI Lite App क्या है ? Upi Lite App से बिना इन्टरनेट के कैसे पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते है .  Upi Lite ऐप के फायदे क्या है आदि . 

पढ़े :- आपका बैंक दिवालिया हो जाये तो आपके जमा पैसो का क्या होगा ? 

यूपीआई लाइट क्या है (UPI Lite)

फीचर फोन के लिए वो On Device Wallet एप्लीकेशन जिसके द्वारा कोई व्यक्ति बिना इन्टरनेट के भी किसी अन्य व्यक्ति को यूपीआई पेमेंट करा सकता है , इसी आने वाली एप्लीकेशन को UPI लाइट कहा जाता है . 

इसका मुख्य उद्देश्य भारत में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ाना है . जो व्यक्ति बिना इन्टरनेट का फोन काम में ले रहे है , उन्हें भी UPI Payment से जोड़ना है .  

पढ़े :- कैसे जमा कराये किसी बैंक अकाउंट में पैसा 

शुरुआत में लेन देन की लिमिट होगी कम  

NPCI यानी की नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया इस UPI LITE को जब मार्केट में उतारेगी तो इससे पैसे भेजने और मंगाने की लिमिट कम रखेगी . Starting में आप इससे 200 रुपए से कम ही पैसा भेज या मंगा सकते है . यह पैसा आपका सीधे बैंक अकाउंट से कटेगा या जमा होगा . 

इसके साथ ही इसमे एक वॉलेट की सुविधा भी होगी जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे डाल सकते है जैसे आप दुसरे डिजिटल पेमेंट ऐप्स (Digital Payments Apps ) के वॉलेट काम में लेते है . 

Wallet में डाले गये पैसो को आप फिर ऑनलाइन शोपिंग या फिर ट्रान्सफर में काम में ले सकते है . 

सूत्रों की माने तो इस UPI Lite Wallet में जमा रकम की लिमिट 2000 रुपए तक होगी . 

यूपीआई लाइट ऐप कब आएगा (UPI Lite app Launch Date)

अभी तक यह ऐप्स मार्किट में आई नही है , पर सम्भावना है कि इसे NPCI (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया  ) जल्द से जल्द लांच कर देगा . अभी इस पर लास्ट फेज का काम चल रहा है . 

यह आपको अपने फीचर फोन में इनस्टॉल करवाना पड़ेगा उसके बाद बिना इन्टरनेट के भी आप यूपीआई पेमेंट इसके माध्यम से कर पाएंगे . 

इस तरह इस App के आने के बाद भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में भी यूपीआई पेमेंट बिना इन्टरनेट के किया जा सकेगा . ज्यादातर ग्रामीण इलाको में अभी लोगो के पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट नही है , उन लोगो के पास सस्ता सा कीपैड जरुर मिल जाता है . ऐसे लोग ही इस UPI Lite App के द्वारा अपने बचत खाते के माध्यम से यूपीआई लेन देने कर सकेंगे . 

अभी कुछ दिन पहले ही NPCI ने 123 UPI PAY को लांच किया था जिसका मुख्य उद्देश्य बेसिक और फीचर फोन  में बिना इन्टरनेट के भी UPI ID (यूपीआई आईडी )  से पेमेंट करना है . 

UPI Lite App से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे (UPI Lite App Money Transfer)

इस ऐप के द्वारा आप कैसे पैसो की भेज सकते है ? इसकी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी जा रही है . हालाकि अभी यह ऐप मार्किट में आई नही है और लौन्चिंग के बाद हो सकता है कि इसमे कुछ चेंज आपको अलग से मिले . 

स्टेप 1 : सबसे पहले यूपीआई लाइट ऐप को अपने फीचर फोन में इनस्टॉल करवा ले .

स्टेप 2 : इसके बाद जिस व्यक्ति को आपको यूपीआई पेमेंट करना है उसे चुने  .

स्टेप 3 : उसके बाद Amount भरे और सेंड करे 

स्टेप 4 : जरुरी OTP डाले और कुछ को वेरीफाई करे .

स्टेप 5 :इस तरह आप सफलतापूर्वक पेमेंट कर देंगे . 

USSD Code भी है विकल्प 

NPCI ने भारत की टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर भी कुछ USSD Code ऐसे निकाले है जिसके द्वारा भी आप कीपैड फोन और बिना इन्टरनेट के सिर्फ USSD कोड द्वारा ही UPI Payment कर सकते है

इसके लिए आपके बैंक अकाउंट से जुडी एक UPI ID होनी चाहिए जिसका UPI PIN नंबर आपको याद होना चाहिए . साथ ही आपके मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़े हुए होने चाहिए .

इसके बाद आप अपने फोन के द्वारा USSD Code को डायल करके UPI ID के द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है , किसी को पेमेंट कर सकते है , पिछली कुछ बैंक स्टेटमेंट्स चेक कर सकते है आदि आदि .  

Conclusion 

इस आर्टिकल (UPI Lite Application in Hindi ) के माध्यम से आपने सीखा कि यूपीआई लाइट (UPI Lite ) App क्या है और क्यों इसे लांच किया जाने वाला है . इससे कैशलेस ट्रांजेक्शन में किस तरह भारतीयों को फायदा मिलेगा . कैसे आप  UPI Lite के माध्यम से ऑफलाइन यानी की बिना इन्टरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

होम लोन क्या है और जाने इससे जुडी जरुरी बाते - Home Loan in Hindi 

Secured और Unsecured Loan क्या होता है और जाने इसमे क्या अंतर है 

कार लोन क्या है , जाने  हिंदी में - What is Car Loan in hindi  

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

कैसे जमा कराये किसी बैंक अकाउंट में पैसा 

Post a Comment

Previous Post Next Post