क्या है गूगल कॉन्टेक्ट्स - What are Google Contacts
गूगल कॉन्टेक्ट्स एक स्टोरेज सेवा है जिसमे आपके फोन में सेव सभी कॉन्टेक्ट्स गूगल कॉन्टेक्ट्स में ऐड होते रहते है . आप इस सेवा द्वारा डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स को मर्ज कर सकते है , लेबल वाइज सेव कर सकते है . साथ ही इसमे ब्लॉक लिस्ट में सेव कांटेक्ट भी दिख जाते है .
Step 1 :- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन करे .
Step 2 :- इन्टनेट का प्रयोग करते हुए इसमे अपनी उस जीमेल आईडी से लोग इन करे जिसके कॉन्टेक्ट्स आप देखना चाहते है .
Step 3 :- लोग इन होने के बाद आपको अपने Google Contacts को ओपन करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करना है . https://contacts.google.com .
Step 4 :- अब स्क्रीन पर आपको अपने फोन के द्वारा सेव किये गये सभी कॉन्टेक्ट्स और ईमेल आईडी शो होना शुरू हो जाएगी .
Step 5 :- Left End में आपको Contacts को Manage करने के बहुत सारे Options जैसे की Import , Export, Trash , Print आदि दिखेंगे .
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
Google Contact Export कैसे करे
यदि आप अपने गूगल कांटेक्ट की एक फाइल बनाकर उसे सेव करना चाहते है तो इसके लिए आप एक्सपोर्ट कर सकते है .
Step 1 - अपने गूगल कांटेक्ट को ऊपर बताये गये तरीके से खोले और लेफ्ट साइड में Export के Option पर क्लिक करे .
Step 2 - एक्सपोर्ट करने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप गूगल कांटेक्ट की किस तरह की फाइल बनाना चाहते है . आप यहा से तीन तरह की फाइल बना सकते है .
१) Google CSV (एंड्राइड डिवाइस के लिए )
२) Outlook CSV
३) vCard (IOS के लिए )
हम यहा पहला आप्शन चुनते है जो है Google CSV .
Step 3 - इसके बाद मैं निचे एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक कर दूंगा , इसके बाद ब्राउज़र के डाउनलोड के फोल्डर में यह फाइल बन कर डाउनलोड हो जाएगी .
आप इस फाइल को अपने कंप्यूटर में या फिर Google Drive में सेव कर सकते है .
Play Store Par Google Contacts
यदि आपके पास कंप्यूटर नही है तो आप अपने एंड्राइड फ़ोन से भी गूगल कांटेक्ट (Contacts Google LLC) डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है .
यहा से भी आप वे सभी जरुरी कॉन्टेक्ट्स को मैनेज करने के काम कर सकते है जैसे कि New Contact Add करना , Import , Export , Duplicate Contacts को merge करना , प्रिंट करना , आदि
तो इस तरह आपने देखा की Google Contacts की सेवाओ का लाभ आप अपने फोन और कंप्यूटर दोनों जगह उठा सकते है . इसके बहुत से लाभ होते है जिसमे से सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप जब फोन बदलते है तो उसमे अपनी ईमेल आईडी लगाने से आप अपने गूगल अकाउंट में सेव कॉन्टेक्ट्स को नए फोन में पा सकते है .
पढ़े :- स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें
फोन में Contacts Sync कैसे करे ?
समय के साथ साथ नए कांटेक्ट आप अपने फोन में तो Save करते रहते हो पर वो यदि ऑटोमेटिकली Google Contacts में सेव नही हो रहे हो तो आप निचे दी जाने वाली स्टेप्स काम में लीजिये .
सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाये उसके बाद Google Option पर टैब करे .
उसके बाद नयी स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपको Setting For Google Apps पर टैब करना है .
उसके बाद जो स्क्रीन खुलेगी उसमे लिखा होगा Back UP & Sync , जहा आपको Automatically back up & sync device को On कर देना है .
इससे आपको कांटेक्ट ऑटोमेटिकली Synchronize होना शुरू हो जायेंगे .
अलग अलग फोन में यह सेटिंग अलग अलग नाम से हो सकती है . मेरे फोन (Realme ) में यह कुछ इस तरह है .
फिर से शोर्ट फॉर्म में समझे .
Google -> Setting Google Apps -> Google Contacts sync -> Automatically back up & sync device को On करे .
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
Google Contact FAQ
प्रश्न 1 . गूगल कॉन्टेक्ट्स से मुख्य फायदा क्या होता है ?
उत्तर 1. गूगल कॉन्टेक्ट्स के द्वारा आप ऑनलाइन गूगल स्टोरेज में अपने सभी कॉन्टेक्ट्स , इमेल आई डी नाम , फोटो सहित सेव कर सकते है . यदि आपका फोन चोरी या खराब हो जाये तो आप फिर से इन्हे दुसरे फोन में अपनी जीमेल आईडी के द्वारा ले सकते है . इस तरह यह हमारे Contacts का Backup लेने के लिए बहुत ही प्रभावी गूगल सर्विस है .
प्रश्न 2 . गूगल कॉन्टेक्ट्स को कैसे काम में ले ?
उत्तर 2. आप अपने फोन में या फिर कंप्यूटर से गूगल कॉन्टेक्ट्स काम में ले सकते है , ऊपर आर्टिकल में हमने विस्तार से यह बताया है .
पढ़े :- जीपीएस (GPS) क्या है और यह कैसे काम करता है
Conclusion :-
तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि Google Contacts किसे कहते है और हम किस तरह इसका लाभ फोन और कंप्यूटर में उठा सकते है . साथ ही आपने जाना कि Google Contacts के क्या फायदे होते है .
कैसे आप अपने फोन के कॉन्टेक्ट्स को गूगल में सेव या Synchronize कर सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
फोन से जुड़े आर्टिकल
कैसे बढ़ाये पाने फोन में इन्टरनेट की स्पीड , जाने Tips Tricks
क्यों हो जाता है मोबाइल फोन गर्म , फोन गर्म होने पर क्या करे
कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत
VIP SIM Number किसे कहते है और कैसे ऑनलाइन ख़रीदे वीआईपी मोबाइल नंबर
मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़राब होने के क्या कारण है - कैसे बचाए बैटरी को
Post a Comment