क्या होता है बैंक विलय - बैंक मर्ज होने के फायदे और नुकसान क्या है ? 

What is Bank Merge and know its Advantages and Disadvantages :- आपने कई बार देखा होगा कि एक बैंक दुसरे बैंक में विलय हो जाता है और फिर उस बैंक के सभी अकाउंट दुसरे बैंक में ट्रान्सफर हो जाते है . 

पर कभी आपने सोचा है कि क्यों एक बैंक दुसरे बैंक में विलय हो जाता है . ऐसे कौनसे कारण होते है ? 

तो आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि क्यों बैंक दुसरे बैंक में मर्ज होता है . 

kya hota hai bank merge

भारत में छोटे बड़े सभी तरह के बैंक है . भारत सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और बैंकिंग व्यवस्था को भी सुधार लाने के लिए बैंको का विलय करने का निर्णय लेती रहती है . 

जब एक बैंक दुसरे बैंक को अपने संसाधन , सभी खाते और कामकाज सौफ देता है तो उसे ही बैंक का विलय कहा जाता है . 

अभी कुछ साल पहले 01 अप्रैल 2019 को बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda ) में देना बैंक (Dena Bank ) और विजया बैंक (Vijaya Bank ) को विलय कर दिया गया है जिसके बाद इन दोनों विलय होने वाले बैंक के खाताधारको को  बैंक ऑफ़ बड़ोदा नए अकाउंट नंबर देगा , साथ ही वे अपने डेबिट कार्ड से BOB के एटीएम भी काम में ले सकेंगे .

आपको बता दे की 2017 में 27 PSU सरकारी बैंक थे जो अब 2022 में 12 ही रह गये है क्योकि ये मर्ज हुए है . 

हाल ही में हुए बैंको  का विलय 

     मुख्य बैंक                                 विलय होने वाले बैंक 

1 )पंजाब नेशनल बैंक -                  यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया , ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

2) केनरा बैंक             -                   सिंडिकेट बैंक

3) इंडियन बैंक             -                 इलाहाबाद बैंक

4) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया       -   आंध्र बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक

बैंक मर्ज होने के फायदे - Benefits Of Banks Merge ? 

- जब किसी बैंक में दूसरा बैंक मर्ज होता है यानी की विलय होता है तो मुख्य बैंक ज्यादा मजबूत होता है . उसके पास ज्यादा आर्थिक पूंजी , खाते और संशाधन आ जाते है . इससे अर्थव्यवस्था भी बढती है . 

- ज्यादातर छोटे बैंक ही बड़े बैंको में विलय होते है इससे छोटे बैंक के खाताधारको को बड़े बैंक से जुड़ाव हो जाता है . इससे उन्हें ज्यादा बेहतर और नवीनतम सुविधा मिलती है . 

- बैंक विलय होने से बड़े बैंक ज्यादा अच्छे से लोन दे सकते है जिससे की लोग अपने व्यापार को बढ़ा कर देश की अर्थव्यवस्था को भी सुधार सकते है . 

बैंक विलय होने से लोगो पर पड़ने वाला प्रभाव 

- ब्याज दर :- मान लीजिये आपका जिस बैंक में खाता था , वो दुसरे बैंक में विलय हो गया तब हो सकता है कि आपको अपने अकाउंट पर जो ब्याज दर मिल रही थी , उससे कम या ज्यादा ब्याज दर पर पैसा मिले . इसका कारण है अलग अलग बैंक में अलग अलग ब्याज दर पर पैसा मिलता है . 

- पासबुक बदली जाएगी - जब आप दुसरे बैंक के खाता धारक बन जाते है तो फिर आपके बैंक की पासबुक भी बदली जाएगी जिस पर मुख्य बैंक का नाम होगा . 

- क्रेडिट डेबिट कार्ड - यदि मुख्य बैंक चाहे तो विलय के बाद पुराने बैंक के ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card ) , डेबिट कार्ड (Debit Card ) भी बदलाने पड़ सकते है . 

- चेक बुक :- विलय होने के बाद पुराने बैंक के ग्राहकों को नयी चेक बुक दी जाती है जिससे की वो पैसे का लेन देने कैशलेस ( Cashless ) या सेल्फ चेक (Self Cheque ) के माध्यम से कर सके . 

- अच्छी सुविधा :- बड़े बैंक में विलय होने से छोटे बैंक के खाताधारको को ज्यादा ATM , ज्यादा सुविधाए मिलती है 

Conclusion 

तो दोस्तों इस बैंकिंग से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की क्या होता है बैंक का विलय होना . बैंक विलय से क्या फायदे और नुकसान है .  बैंक के मर्ज होने से उनके खाताधारको पर क्या प्रभाव पड़ता है . 

 आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

चेक भुगतान को रोकने के मुख्तय तरीके -  How To Stop Payment of Cheque 

बेयरर चेक क्या होता है? बेयरर चेक कैसे भरे? Bearer Cheque in Hindi 

ATM से Debit Card PIN नंबर यानी की पासवर्ड कैसे बदले ? 

क्या है गोल्ड , क्लासिक और प्लेटिनम कार्ड - डेबिट कार्ड के अलग अलग प्रकार 

कैसे जमा कराये किसी बैंक अकाउंट में पैसा 

Post a Comment

Previous Post Next Post