क्या है सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम 2022
What is Senior Citizen Saving Scheme 2022
जब आपके पास पैसा एक साथ बहुत सारा आता है ख़ास तौर पर रिटायर्डमेंट के बाद तो आप आप चाहते है कि उस पैसे को ऐसी जगह निवेश किया जाये जिस पर अच्छा खासा रिटर्न मिले . इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वरिष्ठ नागरिको के लिए एक स्कीम निकाली है जिसका नाम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम . इसमे आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और आप इसे 5 से लेकर 8 साल तक चला सकते है .
भारत सरकार द्वारा निकाली गयी वो बचत योजना जिसमे 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति अपना सेविंग स्कीम खोल सकते है . इसमे उन्हें अच्छा खासा ब्याज (Interest) मिलता है .
इस स्कीम को शोर्ट कोड में SCSS कहा जाता है जिसकी Full Form है - Senior Citizen Saving Scheme .
हिंदी में इसे वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के नाम से जाना जाता है .
तो इस आर्टिकल (Senior Citizen Saving Scheme in Hindi ) के माध्यम से हम जानेंगे कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना किसे कहा जाता है और इसमे कौन से लोग भाग ले सकते है . इस सीनियर सिटीजन स्कीम के क्या फायदे है आदि .
पढ़े :- No Cost EMI की हिंदी जानकारी , जाने कैसे फायदेमंद है यह कस्टमर्स के लिए
कौन खुलवा सकते है यह SCSS अकाउंट ?
यह स्कीम अपने नाम के अनुसार सीनियर सिटीजन के लिए ही है जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर हो गयी है . लेकिन सरकारी नौकरी में रिटायर्ड हुए कर्मचारियों के लिए कुछ उम्र की छुट है जैसे कि
55 वर्ष से अधिक उम्र वाले सिविलियन कर्मचारी में भी इस स्कीम में शामिल हो सकते है पर ध्यान रखे की जैसे ही वो रिटायर्ड हो , उसके 1 महीने के भीतर ही वे इस स्कीम में जुड़ जाए .
50 वर्ष से अधिक उम्र वाले डिफेंस कर्मचारियों को भी वरिष्ठ नागरिक बचत का खाता खोलने की अनुमति होती है पर बस उन्हें यह काम रिटायर्मेंट के बाद 1 महीने के अन्दर ही करना है .
ध्यान रखे इस योजना में HUF और NRI सम्मिलित नही हो सकते है .
पढ़े :- पोस्ट ऑफिस की Monthly Invest Scheme जिसमे हर माह मिलेंगे इतने पैसे
कहाँ खोल सकते है यह खाता ?
वरिष्ठ नागरिक इस सेविंग स्कीम का अकाउंट भारत के किसी भी सरकारी बैंक (PSU ) या किसी प्राइवेट बैंक या फिर डाकघर (Post Office ) में खोल सकते है .
कितना पैसा निवेश कर सकते है ?
कब होगा अकाउंट मैच्योर ?
When Will the account Mature .
सीनियर सिटिज़न इस तरह की स्कीम में 5 साल तक अपना पैसा निवेश कर सकते है , उसके बाद ही यह अकाउंट
मैच्योर होता है . यदि वे चाहे तो एक बार फिर इस स्कीम को 3 साल तक और आगे बढ़ा सकते है .
Apna CIBIL Score Kaise Sudhare - कैसे बढ़ाये अपना सिबिल क्रेडिट स्कोर
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश करने के लाभ
गारंटीड रिटर्न - इस स्कीम में शामिल लोगो को गारंटीड रिटर्न मिलता है , यानी की इसमे आपके निवेश पर किसी तरह का कोई रिस्क नही होता और यह सेविंग स्कीम पूरी तरह आपको लाभ ही देकर जाती है .
उच्च ब्याज दर - इस निवेश की स्कीम में आपको उच्चतम ब्याज दर मिलता है , अर्थात यदि दुसरे अन्य निवेश की बात करे तो इस योजना में आपको बेहतर इंटरेस्ट रेट प्राप्त होता है . यह ब्याज दर करंट में 7.4% प्रति वर्ष की दर से है . यह भारत सरकार की अधिसूचना 30-12-2022 के अनुसार है .
तीन माह से ब्याज भुगतान - इस सीनियर सिटिज़न बचत योजना के एक फायदा यह भी है कि इसमे त्रैमासिक ब्याज भुगतान के अनुसार आपको इंटरेस्ट मिलता है . यह ब्याज हर साल के प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन जमा किया जाता है .
सुलभ माध्यम - इस स्कीम में भाग लेने वाले वरिष्ठ नागरिक सरकारी , प्राइवेट या फिर डाकघर जैसी संस्थान से अपना बचत खाता खोल सकते है .
कम अवधि की मैच्योरटी - इस निवेश की स्कीम में सिर्फ 5 सालो में यह स्कीम मैच्योर हो जाती है . उसके बाद आप पैसा चाहे तो निकाल सकते है या फिर से 3 सालो के लिए आगे बढ़ा सकते है .
पढ़े :- Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले ? How to Take Personal Loan from Paytm App
यदि मैच्योरटी से पहले पैसा निकाले तो
यदि कोई व्यक्ति इस स्कीम में शामिल है और अपना जमा पैसा मैच्योरटी से पहले निकालना चाहे तो उसे कुछ जुर्माना देना पड़ सकता है .
यदि कोई स्कीम चालू करने के 2 साल के भीतर ही अपना पैसा निकालना चाहे तो उसे जुर्माने के रूप में जमा राशि का 1.5% देना होगा .
इसी तरह यदि स्कीम चालू करने के बाद वो 2 साल से 5 साल के बीच में पैसा निकालता है तो उसे जुर्माने के रूप में जमा राशि का 1% देना होगा .
विशेष - ध्यान रहे यह एक भारत सरकार की योजना है, इसलिए नवीनतम निर्देशों/ संशोधनों के लिए राष्ट्रीय बचत संस्थान की वेबसाइट www.nsiindia.gov.in पर जाए और नवीनतम जानकारी ले .
Conclusion: इस तरह आपने जाना कि वरिष्ठ नागरिक सेविंग एकाउंट (Senior Citizen Saving Scheme ) कैसे बनाते है और इसके क्या फायदे है , कौन इस तरह के अकाउंट को खोल सकता है और इसमे ब्याज राशि कितनी होती है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
क्यों एक बैंक दुसरे बैंक में विलय हो जाता है ? बैंक मर्ज के फायदे और नुकसान क्या है
गुम गया है ATM Card तो Online ऐसे कराए डेबिट कार्ड को ब्लॉक
जाने क्या है आयकर सेक्शन 80G, 80GGA और 80GGC ,दान या चंदा देकर कैसे बचा सकते है टैक्स
RD (आवर्ती जमा ) क्या होती है ? जाने विशेषता , खोलने की प्रकिया और फायदे
पोस्ट ऑफिस की इस RD स्कीम में डाले रोज 333 रुपए और फिर मिलेंगे 16 लाख
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में इन्वेस्टमेंट से मिलते है कई सारे फायदे , आप भी करे ऐसे निवेश
Post a Comment