जब आपका फोन हैंग होने लगे तो करे ये काम
जब आप नया फोन लाते है तो वो कितना फ़ास्ट चलता है , पर जैसे जैसे वो पुराना होता जाता है हम उसमे कई एप्लीकेशन इनस्टॉल कर चुके होते है , धीरे धीरे फोन रुक रुक कर चलना शुरू हो जाता है . इसकी परफॉरमेंस डाउन हो जाती है और यह हैंग होना शुरू हो जाता है .
दोस्तों इस मशीन की तरह स्मार्टफोन को भी थोड़ी मेंतेनस की जरुरत होती है जिससे की यह सुचारू रूप से अपना काम कर सके .
पढ़े :- मोबाइल नंबर से ऐसे पता करे सिम की लोकेशन - Phone Number Location Checking
आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्यों फोन हैंग होते है और कैसे हम फोन को हैंग होने से बचा सकते है .
फोन के हैंग होने के कारण
Reasons Behind Phone hanging . क्या आप जानते है वे सभी कारण जिनकी वजह से ही ज्यादातर फोन , स्मार्टफोन हैंग होना शुरू हो जाते है , यहा हम इन सभी कारणों को विस्तार से जानेंगे .
1) कैश फाइल्स (Cache Files ) :-
मोबाइल फोन के सबसे ज्यादा हैंग होने कारण है कैश फाइल्स . जब आपके फोन में बहुत सारी कैश फाइल्स (Cache Files in Hindi) बन जाती है तो यह फोन के स्टोरेज को तो भरती ही है , साथ ही फोन को भी बहुत स्लो कर देती है .
अपने फोन को फ़ास्ट करने के लिए आपको समय समय पर अपने फोन में इनस्टॉल एप्लीकेशन को डिलीट करते रहना चाहिए .
आपको बता दे कि Cache Files Temporary फाइल्स होती है जो एप्लीकेशन खुद क्रिएट करती है जब आप उस एप्लीकेशन को काम में लेते है .
उदाहरण के लिए हम ब्राउज़र की बात करे तो जो भी आप इन्टरनेट से सर्फिंग करते है वो सब कैश फाइल्स में सेव हो जाती है . इसमे वेबसाइट और उसका डाटा फोटो आदि शामिल होते है .
पढ़े - स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें
2) वायरस या मैलवेयर प्रोग्राम (Virus / Malware Programs ):-
स्मार्टफोन के स्लो होने का दूसरा कारण है फोन में वायरस का आना . कई बार हम ऐसी एप्लीकेशन फोन में डाल लेते है जिसके कारण हमारे फोन में वायरस आ जाता है . यह वायरस फालतू की हजारो हिडन फाइल्स बना देता है और फ़ोन को बहुत स्लो कर देता है . इसलिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करे जो वायरस फ्री होती है .
साथ ही अपने फोन को किसी कंप्यूटर से जोड़कर (कनेक्ट ) जब हम फाइल शेयर करते है तो भी कंप्यूटर के वायरस फोन में आने के Chance बढ़ जाते है .
इसलिए अपने फ़ोन में Latest और Updated Antivirus App जरुर डाले और टाइम टाइम पर इससे फोन को फुल स्कैन करके वायरस को हटाते रहे .
3) Phone Storage Check करे
आपके फोन में दो मुख्यत स्टोरेज हो सकते है , एक स्टोरेज फोन मेमोरी का होता है जबकि दूसरा आप External SD Card द्वारा Storage बढ़ा सकते है .
यदि आपका स्मार्टफोन Slow Speed में काम कर रहा है तो हो सकता है कि फोन का स्टोरेज भरने के करीब आ चूका होगा . आप फोन में स्टोरेज को चेक करे और अनावश्यक चीजो और एप्पस को हटा दे , Uninstall कर दे .
फोन में स्टोरेज चेक करने के लिए आप Setting-> Storage में जा सकते है .
4) फालतू एप्लीकेशन को हटाये
फोन को फ़ास्ट करने के लिए आपको अपने फोन में सिर्फ काम की एप्लीकेशन को ही रखना चाहिए . अनाब सनाब एप्प डालकर फोन स्टोरेज को ना भरे . जितनी कम एप्पस आपके फोन में होगी , फोन उतना ही तेज चलेगा . आप Phone की Setting में जाकर App Management के द्वारा फ़ोन में इनस्टॉल सभी एप्प देख सकते है . इनमे से जो एप्लीकेशन आप काम में नही लेते , उन्हें डिलीट कर दे .
इससे फोन फास्ट हो जायेगा और तेजी से चलने लगेगा .
5) Apps Data उड़ाते रहे
जो एप्लीकेशन हम फोन में काम में लेते रहते है वो उससे जुड़ा डाटा अपने अन्दर स्टोर करती रहती है . आप यकीन नही करेंगे कि Whatsapp खुद 50 MB की एप्लीकेशन है पर यह 4 GB तक का डाटा स्टोर कर लेती है .
इसी तरह सभी एप्लीकेशन अपना अपना डाटा स्टोर करती रहती है . इससे आप सोच सकते है कि फोन की Storage Capacity कितनी जल्दी फुल हो जाती होगी .
इसलिए समय समय पर आपको इन Apps का Data Clear करते रहना चाहिए .
डाटा क्लियर करने के लिए आप Setting -> App Management -> App -> Clear Data कर सकते है .
इस तरह इन उपायों को काम में लेकर आप अपने फोन को फास्ट कर सकते है और फोन हैंग होना भी बंद हो जायेगा . एक अच्छा मोबाइल फोन फास्ट इन्टरनेट स्पीड देने में भी सक्षम होता है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि क्यों आपके स्मार्टफोन हैंग होते है और धीरे चलना शुरू हो जाते है , मोबाइल फोन के हैंग होने के पीछे क्या क्या कारण होते है और आप कैसे अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते है . Reasons Behind Phone Hanging .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल
Refurbnished Mobile क्या है ? Refurbished स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते
IMEI Number Kya Hota hai in Hindi // फोन में आई एम ई आई नंबर कैसे निकाले
Cheapeast 5 G phones in India - सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन
Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय
क्यों हो जाता है मोबाइल फोन गर्म , फोन गर्म होने पर क्या करे
मोबाइल से कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के तीन तरीके कौनसे है
कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत
Post a Comment