जब आपका फोन हैंग होने लगे तो करे ये काम 

जब आप नया फोन लाते है तो वो कितना फ़ास्ट चलता है , पर जैसे जैसे वो पुराना होता जाता है हम उसमे कई एप्लीकेशन इनस्टॉल कर चुके होते है , धीरे धीरे फोन रुक रुक कर चलना शुरू हो जाता है . इसकी परफॉरमेंस डाउन हो जाती है और यह हैंग होना शुरू हो जाता है . 

दोस्तों इस मशीन की तरह स्मार्टफोन को भी थोड़ी मेंतेनस की जरुरत होती है जिससे की यह सुचारू रूप से अपना काम कर सके . 

पढ़े :- मोबाइल नंबर से ऐसे पता करे सिम की लोकेशन - Phone Number Location Checking  

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि क्यों फोन हैंग होते है और कैसे हम फोन को हैंग होने से बचा सकते है


Phone hang hone par kya kare

फोन के हैंग होने के कारण 

Reasons Behind Phone hanging . क्या आप जानते है वे सभी कारण जिनकी वजह से ही ज्यादातर फोन , स्मार्टफोन हैंग होना शुरू हो जाते है , यहा हम इन सभी कारणों को विस्तार से जानेंगे . 

1) कैश फाइल्स (Cache Files ) :- 

मोबाइल फोन के सबसे ज्यादा हैंग होने कारण है कैश फाइल्स . जब आपके फोन में बहुत सारी कैश फाइल्स (Cache Files in Hindi)  बन जाती है तो यह फोन के स्टोरेज को तो भरती ही है , साथ ही फोन को भी बहुत स्लो कर देती है . 

अपने फोन को फ़ास्ट करने के लिए आपको समय समय पर अपने फोन में इनस्टॉल  एप्लीकेशन को डिलीट करते रहना चाहिए . 

आपको बता दे कि Cache Files Temporary फाइल्स होती है जो एप्लीकेशन खुद क्रिएट करती है जब आप उस एप्लीकेशन को काम में लेते है . 

उदाहरण के लिए हम ब्राउज़र की बात करे तो जो भी आप इन्टरनेट से सर्फिंग करते है वो सब कैश फाइल्स में सेव हो जाती है . इसमे वेबसाइट और उसका डाटा फोटो आदि शामिल होते है . 

पढ़े - स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें 

2) वायरस या मैलवेयर प्रोग्राम (Virus / Malware Programs ):- 

स्मार्टफोन के स्लो होने का दूसरा  कारण है फोन में वायरस का आना . कई बार हम ऐसी एप्लीकेशन फोन में डाल लेते है जिसके कारण हमारे फोन में वायरस आ जाता है . यह वायरस फालतू की हजारो हिडन फाइल्स बना देता है और फ़ोन को बहुत स्लो कर देता है . इसलिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करे जो वायरस फ्री होती है . 

साथ ही अपने फोन को किसी कंप्यूटर से जोड़कर (कनेक्ट ) जब हम फाइल शेयर करते है तो भी कंप्यूटर के वायरस फोन में आने के Chance बढ़ जाते है . 

इसलिए अपने फ़ोन में Latest और Updated Antivirus App जरुर डाले और टाइम टाइम पर इससे फोन को फुल स्कैन करके वायरस को हटाते रहे . 

3) Phone Storage Check करे

आपके फोन में दो मुख्यत स्टोरेज हो सकते है , एक स्टोरेज फोन मेमोरी का होता है जबकि दूसरा आप External SD Card द्वारा Storage बढ़ा सकते है . 

यदि आपका स्मार्टफोन Slow Speed में काम कर रहा है तो हो सकता है कि फोन का स्टोरेज भरने के करीब आ चूका होगा . आप फोन में स्टोरेज को चेक करे और अनावश्यक चीजो और एप्पस को हटा दे , Uninstall कर दे . 

फोन में स्टोरेज चेक करने के लिए आप Setting-> Storage में जा सकते है . 

4) फालतू एप्लीकेशन को हटाये 

फोन को फ़ास्ट करने के लिए आपको अपने फोन में सिर्फ काम की एप्लीकेशन को ही रखना चाहिए . अनाब सनाब एप्प डालकर फोन स्टोरेज को ना भरे . जितनी कम एप्पस आपके फोन में होगी , फोन उतना ही तेज चलेगा . आप Phone की Setting में जाकर App Management के द्वारा फ़ोन में इनस्टॉल सभी एप्प देख सकते है . इनमे से जो एप्लीकेशन आप काम में नही लेते , उन्हें डिलीट कर दे . 

इससे फोन फास्ट हो जायेगा और तेजी से चलने लगेगा . 

5) Apps Data उड़ाते रहे 

जो एप्लीकेशन हम फोन में काम में लेते रहते है वो उससे जुड़ा डाटा अपने अन्दर स्टोर करती रहती है . आप यकीन नही करेंगे कि Whatsapp खुद 50 MB की एप्लीकेशन है पर यह 4 GB तक का डाटा स्टोर कर लेती है . 

इसी तरह सभी एप्लीकेशन अपना अपना डाटा स्टोर करती रहती है . इससे आप सोच सकते है कि फोन की Storage Capacity कितनी जल्दी फुल हो जाती होगी . 

इसलिए समय समय पर आपको इन Apps का Data Clear करते रहना चाहिए . 

डाटा क्लियर करने के लिए आप Setting -> App Management -> App -> Clear Data कर सकते है . 

इस तरह इन उपायों को काम में लेकर आप अपने फोन को फास्ट कर सकते है और फोन हैंग होना भी बंद हो जायेगा . एक अच्छा मोबाइल फोन फास्ट इन्टरनेट स्पीड देने में भी सक्षम होता है

Conclusion (निष्कर्ष )

तो इस आर्टिकल में आपने जाना कि क्यों आपके स्मार्टफोन हैंग होते है और धीरे चलना शुरू हो जाते है , मोबाइल फोन के हैंग होने के पीछे क्या क्या कारण होते है और आप कैसे अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते है . Reasons Behind Phone Hanging . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी  . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

फ़ोन से जुड़े दुसरे आर्टिकल 

Refurbnished Mobile क्या है ? Refurbished स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बाते 

IMEI Number Kya Hota hai in Hindi // फोन में आई एम ई आई नंबर कैसे निकाले 

Cheapeast 5 G phones in India - सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन  

Sim Swap Kya Hota Hai ? Sim Swap से बचने के उपाय 

क्यों हो जाता है मोबाइल फोन गर्म , फोन गर्म होने पर क्या करे 

मोबाइल से कंप्यूटर में इन्टरनेट चलाने के तीन तरीके कौनसे है 

कॉल ड्राप होना किसे कहते है - कैसे करे ट्राई से इसकी शिकायत 



Post a Comment

Previous Post Next Post