WhatsApp Backup Kaise Le – व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर करें
Whatsapp Chats BackUp Kaise Le , Whastspp Chat Restore Kaise Kare .
आज के दौर में स्मार्टफोन काम में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को Whatsapp के बारे में बताने की जरुरत नही है . यह बहुत ही पॉपुलर Application है जो लगभग हर स्मार्टफोन की पहचान बन चुकी है . अब Whatsapp Business आने के बाद तो बड़ी बड़ी कंपनियां भी Whatsapp पर आ चुकी है .
इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा आप अपने कांटेक्ट लिस्ट वालो को फोटो , विडियो, फाइल्स के साथ साथ Whatsapp पर अपनी Live Location तक भेज सकते हो .
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपने Whatsapp Chats का ऑनलाइन Backup कैसे ले सकते है . इस व्हात्सप्प बेकअप से क्या फायदा होता है . कैसे आप इस Chat Backup को फिर से रिस्टोर कर सकते है .
एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?
WhatsApp Backup Lene Ke Fayde (Benefits)
कई बार फोन खराब हो जाये या फिर हमें अपना फोन बदलना पड़े या फिर Whatsapp Crash हो जाये तब हम फिर से अपने पुराने सभी Whatsapp Messages और Media को ऑनलाइन बैकअप से Restore कर सकते है जिससे फिर से हमारा Whatsapp पहले जैसा ही हो जायेगा .
Whatsapp Backup लेने से फायदा यह है कि आपका Data सुरक्षित रहता है .
पढ़े :- क्या होता है - Whatsapp Payment , व्हात्सप्प से पैसे कैसे भेजे
कैसे ले Whatsapp Chat Backup
यदि आपको अपने Whatsapp Chat का बैकअप लेना है तो निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करे .
- सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp App को खोले और Setting में जाए .
इसके बाद आपको Chats में जाना है .
यहा आपको Chat Backup का Option दिखेगा .
इस पर टैब करेंगे तो एक नयी स्क्रीन खुलेगी .
इसमे पूछा जायेगा कि आप यदि अपने चैट का बेकअप लेना चाहते है तो अपने Google Drive (गूगल ड्राइव ) अकाउंट में यह बेकअप ले सकते है .
साथ में आपको बताया जाता है कि यदि आप यह बेकअप ले लेते है तो यदि आप अपना फोन बदलते है तब भी गूगल ड्राइव के द्वारा आप सेव किये बैकअप को नए फोन में रिस्टोर कर सकते है .
इसमे निचे आपको गूगल ड्राइव सेटिंग (Google Drive Setting) का आप्शन भी मिलता है जिसमे आप गूगल ड्राइव से जुड़ी सेटिंग कर सकते हो .
और थोडा निचे जाने पर आपको Google Account का आप्शन मिलेगा जिसमे आप अपने Google Account को जोड़ सकते हो .
इस तरह आप अपने Whatsapp Chat और उसकी Photo , Video का Back UP Google Drive जैसी ऑनलाइन Storage में ले सकते है और फिर अपने अकाउंट से इसे दुसरे फोन में या व्हात्सप्प क्रेश होने पर Restore ले सकते है .
किसी Whatsapp Chats को Export कैसे करे ?
यदि आप किसी स्पेशल व्हात्सप्प ग्रुप या फिर किसी कांटेक्ट के मीडिया सहित चैट को एक्सपोर्ट करके कही दूसरी जगह या ईमेल के माध्यम से भेजना चाहते है तो उसके लिए आप यह काम करे .
स्टेप 1 - सबसे पहले अपने Whatsapp Setting में जाये .
स्टेप 2 - उसके बाद आप Chats में जाये और लास्ट आप्शन Chat History को देखे
स्टेप 3 - अब नयी स्क्रीन को देखे
स्टेप 4 - इसके बाद Export Chat में जाए
स्टेप 5 - इसके बाद आपसे उस ग्रुप को सेलेक्ट करने के बारे में बोला जायेगा जिसे आप एक्सपोर्ट करना चाहते है .
स्टेप 6 - एक्सपोर्ट करने के बाद शेयर का आप्शन खुल जायेगा जहा से आप ईमेल ID पर भी शेयर कर सकते है .
इस तरह आप किसी भी व्यक्ति को चैट एक्सपोर्ट करके भेज सकते है .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा आपने जाना कि Whatsapp Message का Backup कैसे लिया जाता है और फिर से कैसे व्हात्सप्प डाटा को रिस्टोर कर सकते है . Whatsapp बेकअप के क्या फायदे होते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
दुसरे आर्टिकल जो आप पसंद करेंगे
Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके
मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
Post a Comment