क्या है Whatsapp Broadcast -एक साथ कई लोगों को व्हात्सप्प  मैसेज 

Whatsapp Messenger Apps का वो Feature जिसके द्वारा आप कोई मेसेज या मीडिया एक ही बार में बहुत सारे लोगो को भेज सकते है .  साथ ही यह मेसेज रिसीवर को Individual लगता है , उसे यह जानकारी नही होती कि आपने किस किस को यह मेसेज किया है . आप एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट में 256 लोगो को अपने व्हात्सप्प कांटेक्ट से जोड़ सकते हो और एक ही मेसेज को शेयर कर सकते हो . 

Whatsapp Broadcast kya hai

कैसे करे Whatsapp Broadcast ? 

चलिए जानते है Whatsapp के इस बेहतरीन फीचर को जिसमे आप एक ही मेसेज को बहुत सारे लोगो को एक साथ शेयर कर सकते है . इसके लिए आपको किसी तरह का व्हात्सप्प ग्रुप बनाने की कोई जरुरत नही है . आप बस 2 मिनट से कम समय में यह ब्राडकास्टिंग कर सकते है . 

Step 1. सबसे पहले अपने फोन में व्हात्सप्प को ओपन करे . 

Step 2. उसके बाद होम स्क्रीन पर दाई तरफ ऊपर आपको तीन डॉट दिखेगी उस पर टैब करे  . 

Step 3. इसके बाद एक पॉप अप आएगा जिसमे आपको दिखेगा New Broadcast .  

Step 4. इस आप्शन पर टैब कर दे . 

Step 5. इसके बाद एक नयी स्क्रीन खुलेगी जिसका टाइटल होगा New Broadcast 0-256 , यानी की आप अपने ब्रॉडकास्ट मेसेज को 256 लोगो को एक साथ भेज सकते है . 

इसके निचे आपको सभी Whatsapp Contacts दिखाई देंगे , जिनमे से आपको टैब करके लोगो को सेलेक्ट करके Broadcasting List में डालना है . 

Creating Broadcasting List

Step 6. इसके बाद आपको Green टिक के साइन पर टैब करना है जिससे कि यह ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार हो जाएगी  . 

Step 7. इसके बाद खुलेगा मेसेज बॉक्स जिसमे आप किसी भी तरह का फोटो , विडियो , पीडीएफ फाइल या अन्य डाक्यूमेंट्स  , व्हात्सप्प लोकेशन (Whatsapp Location Share ) शेयर कर सकते है . 

जितने भी लोग इस Broadcast में है ,उनके पास यह मेसेज चला जायेगा .

इस तरह आप बहुत सारे लोगो को एक ही मेसेज के द्वारा कोई जानकारी शेयर कर सकते है . 

यह एक बार बनाने के बाद हमेशा आपके फोन के Whatsapp contacts में रहेगी और आप बाद में भी इस  ब्रॉडकास्ट लिस्ट को आप काम में ले सकते है . 

Whatsapp Broadcast List में Recipient  Add/Remove कैसे करे ? 

अब ऊपर वाले मेथड से आपने व्हात्सप्प पर ब्राडकास्टिंग लिस्ट बनाना तो सीख लिया है पर कई बार हमें इसमे दुसरे लोगो को भी अगर जोड़ना या हटाना हो तो आप यह काम भी आसानी से कर सकते है . 

इसके लिए सबसे पहले इस Whatsapp Broadcasting List को Open करे . 

उसके बाद तीन डॉट पर टच करे . जिससे कि स्क्रीन पर एक लिस्ट खुलेगी , इसमे से आपको Broadcast List info पर क्लिक करना है . 


इसके बाद Edit Recipients पर क्लिक करे , यही से आप नए लोगो को जोड़ सकते है और हटा सकते है . 

Edit Broadcast


फिर से आपकी पूरी कांटेक्ट लिस्ट आ जाएगी , जिन्हें आप सेलेक्ट करेंगे वो लिस्ट ले जुड़ते चले जायेंगे और ऊपर स्क्रीन पर जिन्हें आप क्रॉस कर देंगे वो हट जायेंगे . 

Updating Broadcasting List


इसके बाद लास्ट में आप चेक साइन पर टैब करके इस लिस्ट को सेव कर दे . 

इस तरह आप अपने पुराने ब्रॉडकास्ट लिस्ट को अपडेट कर सकते है . 

Whatsapp Broadcast List नाम कैसे बदले 

आप इस व्हात्सप्प  ब्राडकास्टिंग लिस्ट का नाम भी आसानी से बदल सकते है , इसके लिए आप निचे दी गयी फोटो के अनुसार तीन डॉट पर क्लिक करे . एक पॉप अप खुलेगा जिसमे आपको दिखेगा . 

Change Broadcast List Name 

बस इस पर क्लिक करने से वो स्क्रीन आ जाएगी जिससे आप ब्राडकास्टिंग लिस्ट का नाम बदल सकते है .

Broadcast List को डिलीट कैसे करे ? 

अब चलिए जानते है कि कैसे आप Whatsapp Broadcast List को डिलीट कर सकते है ? इसके लिए आप सबसे पहले अपने व्हात्सप्प में उस ब्रॉडकास्ट को खोले . 

उसके बाद Three Dots पर Click करके , ब्रॉडकास्ट List Info में जाये . 

अब फोन में फुल स्क्रॉल करके निचे आप पाएंगे Delete Broadcast List .

Broadcast List delete whatsapp


जैसे ही आप इस आप्शन पर टैब करेंगे , यह आप कन्फर्म करने के लिए कहेगा . 

डिलीट को कन्फर्म करने के बाद यह List डिलीट हो जाएगी .    

इस तरह आप अपने Whatsapp Broadcast List को Delete कर सकते है . 

Conclusion  

इस तरह आपने जाना कि Whatsapp Broadcast List बनाकर कैसे आप अपने मेसेज शेयर कर सकते हो . 

साथ ही इससे जुडी बहुत सी जरुरी जानकारी जैसे कि ब्राडकास्टिंग लिस्ट में नए कांटेक्ट जोड़ना या कम करना भी हमने आपको सीखाया है . 

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

WhatsApp Backup Kaise Le – व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर करें

व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp  

बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट  

Whatsapp Payment Service Ki Hindi Jankari 

किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 


Post a Comment

Previous Post Next Post