कैसे पता करे किसने व्हात्सप्प पर ब्लॉक किया
How to find out who blocked me on Whatsapp
व्हात्सप्प के जादू से कोई नही बच पाया है और आये दिन इस की सर्विसेज बेहतर से बेहतर होती जा रही है , इसके द्वारा हम किसी भी कांटेक्ट को व्हात्सप्प मेसेज भेज सकते है , व्हात्सप्प आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए आपको किसी कांटेक्ट को ब्लॉक करने की भी सुविधा देता है . यह आप एंड्राइड (Android) आईओएस (IOS) और यहा तक Whatsapp Web के द्वारा कंप्यूटर में भी चला सकते है .
तो आज हम इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि Whatsapp Block Kya Hota Hai . कैसे आप किसी को ब्लॉक कर सकते है और कैसे पता लगाये कि हमें किसने ब्लॉक किया है .
Whatsapp जिसके बारे में हर स्मार्टफोन और इन्टरनेट को प्रयोग करने वाला व्यक्ति जानता है . यह बहुत ही फेमस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसके द्वारा आप अपने कांटेक्ट लिस्ट से जुड़े किसी भी व्यक्ति को मल्टीमीडिया मेसेज भेज सकते है , व्हात्सप्प लोकेशन से अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है , फ्री ऑफ़ कास्ट Voice Call और Video कॉल कर सकता है .
अब व्हात्सप्प के द्वारा आप UPI पेमेंट भी कर सकते है (Whatsapp Payment Kya Hai In Hindi ) . यानी कुल मिलाकर व्हात्सप्प आपको बहुत ही बेहतरीन सुविधाए देता है .
पर व्हात्सप्प की सेवाओ का लाभ उठाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए .
How to find out if you have been blocked on Whatsapp
Kaise Pta Kare Ki Kisne Whatsapp Par Block Kiya Hai . आपको किस कांटेक्ट पर्सन (Contact Person) ने Whatsapp पर ब्लॉक किया है , इसको जानने के लिए बहुत से तरीके होते है . यहा हम इस आर्टिकल में आपको उन सभी Methods के बारे में बताने वाले है जिनसे आप जान सकेंगे कि क्या आपको किसी ने Whatsapp पर ब्लॉक किया है या नही .
Whatsapp Broadcast कैसे करते है और इसके फायदे क्या है ?
Method 1 :- Message के द्वारा टिक द्वारा
यदि किसी व्यक्ति ने आपको Whatsapp पर Block कर दिया है तो आप जब उसे Message करेंगे तो यह सिर्फ एक टिक के साथ दिखेगा , घंटो बाद भी यह ऐसे ही दिखे तो हो सकता है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया हो .
Only One Tick Sign का दिखना सिर्फ यही शो करता है कि आपने Message Send कर दिया है पर अभी तक सामने वाले वो मेसेज पढ़ा नही है या फिर उसने आपको ब्लॉक कर रखा है .
Method 2 :- DP हो जाएगी ब्लैंक
यदि किसी व्यक्ति ने आपको Whatsapp Block कर दिया है तो तो उसकी DP (Display Photo) आपको नही दिखेगी . हलाकि यह इतना पॉवरफुल मेथड नही है क्योकि कई बार व्यक्ति अपनी सेटिंग में DP Remove कर देता है , तब भी आपको उसकी DP ब्लैंक नजर आती है .
Method 3 :- कालिंग नही हो पायेगी
जब आप किसी Whatsapp Contact के द्वारा Block हो जाते है तो आप उससे Whatsapp Calling द्वारा बात नही कर सकते है . हालाकि आप उसे Whatsapp Call तो कर सकते है जिसकी रिंग भी आपको सुनाई देगी पर यह कॉल उस व्यक्ति तक नही जा पायेगी .
हालाकि यह तब भी हो सकता है जब सामने वाले व्यक्ति के पास इन्टरनेट का कनेक्शन उस समय उपलब्ध ना हो .
Method 4 :- लास्ट सीन /ऑनलाइन स्टेटस
यदि आपको किसी कांटेक्ट के लास्ट सीन (Last Seen ) या ऑनलाइन (Online) का स्टेटस पता नही चल रहा तो हो सकता है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया हो , हालाकि यह सेटिंग Unblock Contact Person भी Whatsapp Privacy में जाकर बदल सकता है .
ऊपर दिए गये सभी तरीको को मिलाकर आप लगभग पता लगा सकते है कि आपको किस व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है या नही .
इस तरह आपने देखा कि कैसे आप खुद के ब्लॉक होने का पता लगा लेते है .
Whatsapp पर Disappearing Message क्या होता है ? कैसे ले इसे काम में
Whatsapp ब्लॉक की खामियां
Drawbacks Of Whatsapp Block .
- व्हात्सप्प ब्लॉक की यह सबसे बड़ी कमी है कि आपको व्हात्सप्प खुद नही बताता है कि आपको किस व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है .
हां ब्लॉक करने वाला व्यक्ति जरुर जान सकता है कि उसने किस किस को ब्लॉक किया है .
- व्हात्सप्प ब्लॉक की दूसरी कमी यह है कि यदि किसी व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर दिया तब भी आप उसे व्हात्सप्प कॉल करेंगे तो उसे रिंग जाने की आवाज सुनाई देगी पर ब्लॉक करने वाले व्यक्ति को यह फोन नही आएगा .
- फेसबुक पर कोई आपको ब्लॉक करता है तो आपको वो व्यक्ति फेसबुक में कही भी किसी भी मेसेज , ग्रुप में , कमेंट में नही दिखता और आप को पता चल जाता है कि आप उसके द्वारा ब्लॉक हो गये हो पर व्हात्सप्प उसी फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी होने के बाद भी आपको इसमे ब्लॉक का पता नही लगता है .
कैसे करे व्हात्सप्प पर किसी को ब्लॉक ? How to Block Someone On Whatsapp
यदि आप भी अपने किसी कांटेक्ट लिस्ट में से किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना चाहते है जिससे की वो आपको Whatsapp मेसेज ना करे , व्हात्सप्प ऑडियो और विडियो कॉल ना करे सके , आपके व्हात्सप्प स्टेटस को ना देख सके और साथ ही आपके लास्ट सीन या ऑनलाइन होने का पता ना लगा सके तो आप निचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके उसे ब्लाक मार सकते है .
स्टेप 1 - सबसे पहले व्हात्सप्प में उस कांटेक्ट को निकाले जिसे आप ब्लाक करना चाहते है .
स्टेप 2 - अब इस कांटेक्ट पर टैब करके इसके मेसेज बोर्ड को खोले .
स्टेप 3 - अब इसके बाद दाई तरफ तीन डॉट्स (Three Dots) पर क्लिक करके सेटिंग खोले .
स्टेप 4 - यहा से Contact Info में जाये और इससे फिर एक नयी स्क्रीन खुलेगी .
स्टेप 5 - इसमे आपको निचे की तरह आप्शन दिखेगा - Block
स्टेप 6 - Block < कांटेक्ट नेम > पर टैब करने से यह कन्फर्म करने के लिए फिर से आपसे पूछेगा .
स्टेप 7 - आप जब कन्फर्म कर देंगे तो यह कांटेक्ट लिस्ट आपके द्वारा व्हात्सप्प पर ब्लाक हो जाएगी .
इस तरह आपने सिखा की Whatsapp par kisi Ko Block kaise kar Sakte Hai .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि कैसे आप पता करे कि किसने आपको व्हात्सप्प पर ब्लॉक किया है . यहा हमने वे सभी तरीके बताये है जो आपको व्हात्सप्प पर ब्लॉक होने की जानकारी देते है . साथ ही आप यह भी जान लेंगे की आप भी कैसे किसी कांटेक्ट को Block कर सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल (Whatsapp Block Ka Kaise Pata Lagaye in Hindi ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Whatsapp Related Posts
WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे - How to Send HD Images in Whatsapp
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले (Whatsapp Backup Kaise Lete Hai )
Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp
बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट
Post a Comment