स्मार्टफोन में कैसे होता है ब्लास्ट, क्या हैं इससे बचने का तरीका
Why do cellphones explode and how to prevent it आपने कभी ना कभी सोशल मीडिया पर या न्यूज़ में देखा या पढ़ा होगा कि फलाने कंपनी का मोबाइल फ़ोन ब्लास्ट हो गया या उसमे आग लग गयी . अब आप सोच सकते है कि सारे दिन साथ में रहने वाला हमारा फोन एक बम की तरह ब्लास्ट हो सकता है . तो यह आर्टिकल पूरा पढना आपके लिए जरुरी है जिसमे हम बताने वाले है कि कैसे एक स्मार्टफोन ब्लास्ट हो सकता है और इससे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए .
तो आज हम इस आर्टिकल (Phone kyo Blast Hote Hai ) के माध्यम से जानेंगे कि आखिर क्यों स्मार्टफोन ब्लास्ट होते है या फिर आग पकड़ते है .
मोबाइल फोन को फटने से हम कैसे बचा सकते है आदि . यह जानकारी जानना आपके लिए जरुरी है जिससे कभी इस तरह की अनहोनी से पहले आप सतर्क रहे और दुसरो को भी सतर्क कर सके .
फ़ोन हैंग हो तो क्या करना चाहिए ? What to Do When Phone Hangs
क्यों फटते है मोबाइल फोन
Why Smartphone Explode . मोबाइल फोन के फटने के क्या कारण होते है ?
आप जानते है कि मोबाइल बिना बैटरी के नही चलता उसे पॉवर इसी बैटरी से मिलती है . ज्यादातर केस में फ़ोन के फटने का कारण यही बैटरी होती है .
जब फोन की बैटरी किसी कारण से लीक होना शुरू हो जाती है और तब आप उसे चार्ज करते है तो उसके आग पकड़ने के अवसर बढ़ जाते है . क्योकि बैटरी जिन सेल्स से बनती है उनमे केमिकल रिएक्शन होना शुरू हो जाता है .
सबसे अहम बात यह है कि किसी भी कारण से यदि मोबाइल फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है और वो उसकी बैटरी का भी तापमान बढ़ रहा है तो उसके फटने के चांस बढ़ जाते है .
कैसे बचाए फोन को फटने से ?
Phone Ko Fatne Se Kaise Bachaye .
फ़ोन में धमाका होने का सबसे बड़ा कारण गर्म बैटरी (Hot Battery ) होती है , इसलिए कोशिस करे की फोन की बैटरी को ज्यादा गर्म ना होने दे .
रात को सोते समय फोन को तकिये के निचे रखकर ना सोये , इससे फ़ोन रात भर दबा रहेगा और उसके फटने के चांस बढ़ सकते है .
अपने फोन से वो एप्लीकेशन हटा दे जिनको चलाने से आपके फोन का Temperature बढ़ता हो . ख़ास तौर पर यह गेमिंग एप्लीकेशन (Gaming Applications ) होते है जो बहुत भारी और ज्यादा रिसोर्सेज लेने वाले होते है .
यदि स्मार्टफोन बहुत पुराना हो गया हो तो उसकी बैटरी गर्म रहती हो तो ऐसे फोन को बदलने में ही फायदा है .
कभी भी फोन को चार्ज में लगाकर उसे कालिंग (Calling ) या दुसरे काम ना करे .
फोन को रात भर चार्ज पर लगाकर उसे ओवरहीटिंग (Overheating) से बचाए .
यदि फोन की बैटरी फुल गयी हो तो उसे तुरंत बदला ले या फिर फोन Change कर दे .
किसी भी तरह से फ़ोन पर बाहरी दवाब नही बनाये , ज्यादा दबाव होने पर बैटरी के सेल्स आपस में एक दुसरे पर दबाव बनाते है और फिर फ़ोन में विस्पोट होने अवसर बढ़ जाते है .
WhatsApp Backup Kaise Le – व्हाट्सएप चैट को रिस्टोर करें
एक फोन से दुसरे फोन में इन्टरनेट कैसे चलाये .
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह आपने जाना कि कैसे मोबाइल विस्पोट से फटता है . मोबाइल में आग लगने के क्या कारण होते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Other Phone Related Articles
गूगल ड्राइव क्या है और इसके फायदे क्या है
Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके
मोबाइल में इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए गजब की टिप्स और ट्रिक्स
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन पासवर्ड/पैटर्न भूल गए हैं तो क्या करें
Post a Comment