सबसे सस्ती स्मार्टवॉच  - Top 5 Cheapest Smartwatch 

Sabse Sasti Smart Watches India me || Smart Watches Under 5000 Rs in 2022  

आज के समय पर हर चीज स्मार्ट होती जा रही है , चाहे फोन हो या फिर स्मार्ट . सबसे अपने रूप को काम को और सेवाओ को उन्नत से उन्नत कर लिया है .  

पहले जहा हाथ में पहनने वाली  घडी का काम सिर्फ और सिर्फ समय देखने का होता था वहा फोन ने आकर घडी की वैल्यू को खत्म ही कर दिया . पर फिर घडियो का दौर फिर से शुरू हुआ जब घड़ियाँ स्मार्टवॉच  बन गयी . 

अब घडियो से आप सिर्फ समय ही नही देखते बल्कि फोन कॉल कर सकते है , अपने सोशल मीडिया अकाउंट को काम में ले सकते है , अपने हेल्थ से रिलेटेड बहुत सी जानकारी को ट्रैक कर सकते है आदि आदि .  यानी की स्मार्टवॉच  में बहुत से फायदे होते है 

भारत में भी स्मार्टवॉच  का चलना बहुत तेज हो चूका है और आज हर यूथ का सपना होता है कि अच्छे स्मार्टफोन के साथ साथ उसके पास भी एक बहुत अच्छी Smartwatch हो . 

तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले सबसे सस्ती किफायती और बजट में Top 5 Smartwatches के बारे में . 


Top 5 Cheapest Smartwatch in India


तो चलिए शुरू करते है बहुत ही कम कीमत की टॉप 5 स्मार्टवॉच देखने के लिए .   

 पढ़े :- सबसे सस्ते और कम कीमत के 5G स्मार्टफोन कौनसे है भारत में 

Noise ColorFit Pulse Smartwatch

Noise कंपनी की यह स्मार्टवॉच सिर्फ 2000 रुपए से भी कम कीमत में आ रही है .  

इसकी कीमत है - 1999 Rs .


Features - 


* Heart Rate , Steps को मॉनिटर करती है . 


Android and iOS compatible


* Measures Blood oxygen levels

10 Day Battery बैकअप देती है 


* Receive all your important Smart notifications Direct on this watch


Review 4/5 ( 41,088 Person Avg Review )


noise Smartwatch



Buy IT - इसे यहा से खरीदे :- 


पढ़े :- सबसे छोटे और सस्ते फ्रीज - Top 5 Cheapest  Mini Refrigerators in India 2022 


Huawei Band 6 Fitness Tracker Smartwatch

यह Huawei Band Smartwatch है . इस घडी की ख़ास बात यह है कि इसे गर्ल्स और बॉयज दोनों पहन सकते है . 

यह तीन अलग अलग कलर में आ रही है . 


इसकी कीमत है - 3,999. Rs .

Huawei Band 6 Fitness Tracker Smartwatch

Features -


* Stress monitor that reads your HRV (Heart Rate Variabilities)

* Measures Blood oxygen levels

* 15 Days Battery Life

* 96 Different Exercise Modes

Review 4.3/5 ( 8,409  Person Avg Review )



इसे यहा से खरीदे 



GOQii Smart Vital MAX SpO2

GOQii Smart Vital MAX SpO2 की प्राइस 2200 Rs के आस पास है . 

इसकी कीमत है - 2199 Rs .

Review 4.4/5 ( 518 Person Avg Review )

Features -

* Stress monitor that reads your HRV (Heart Rate Variabilities)

* Measures Blood oxygen level

* Get ISO Certified health services in 3 months

यह स्मार्टवॉच  Amazon पर शानदार रिव्यु के साथ उपलब्द है . 

इसकी कीमत है -3399 Rs .

Boat Xtend Smartwatch

Features - 


* Alexa built-in Voice Assistant that sets reminders, alarms and answers


* Stress monitor that reads your HRV (Heart Rate Variabilities)


* Measures Blood oxygen levels


* Sleep monitoring feature


* Receive all your important notifications Direct on this watch


Review 4.2/5 ( 77,212 Person Avg Review )


77 हजार रिव्यु का निचोड़ है कि इसे जबरदस्त 4.2 का रिव्यु मिला है . यानी की जो लोग इस स्मार्टवॉच  को काम में लिए वो इसकी परफॉरमेंस से बहुत खुश है . 




Fire-Boltt Beast Pro Bluetooth Calling


यह 4000 रुपए के लगभग आ रही है जो बहुत ही कमाल की स्मार्टवॉच है .

इसकी कीमत है -3999 Rs .


इस Fire-Boltt Beast Pro Bluetooth Calling Smart Watch को मैं Recommend कर रहा हूँ . यहा बताई गयी 5 घडियो में से यह एकमात्र ऐसी वॉच है जो आपको कालिंग की सेवाए भी दे रही है. 


कीमत की बात करे तो थोड़ी सी ज्यादा है पर यदि आप स्मार्टवॉच के नजरिये से देखे तो यह बहुत ही अच्छी है और थोड़े से ज्यादा पैसे मांग रही है . 


Fire Boltt Beast Smartwatch


Features - 


* Bluetooth Calling Watch


Blood Oxygen tracking, Dynamic Heart Rate Monitoring

* Earpods Se Connect करके सोंग सुन सकते है .

* Voice Assistance & Voice Recorder

 

Review 3.9/5 ( 5908 Person Avg Review )


यहा से ख़रीदे इसे 


Conclusion

दोस्तों इस Gadgets से जुडी पोस्ट में हमने आपको बताया कि  2022 में भारत में सबसे सस्ती और जबरदस्त फीचरर्स वाली स्मार्टवॉच  कौनसी है . यहा हम वे ही Smart watch की जानकारी दे रहे है जो Under 5000 Rs में आ रही है . 

एक ही जगह आप इन Cheapest Smart watches को देखकर खुद जज कर सकते है कि आपको कौनसी Purchase करनी है .  

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Top 5 Cheapest Smart Watches in 2000) के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी . 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

2022 में Top 5 सस्ते  मिनी रेफ्रीजिरेटर भारत में 

स्मार्टवाच क्या होती है और इसके क्या क्या फीचर्स होते है - What is Smartwatch in hindi  

Wireless Charger क्या होते है और यह कैसे काम करते है 

खोये हुए फ़ोन को कैसे फिर से पाए 

कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है 

Post a Comment

Previous Post Next Post