मोबाइल नंबर से आधार कार्ड नंबर का पता कैसे करे ? 

How to Know Aadhaar card Number From Mobile Number दोस्तों अब आप अपने मोबाइल नंबर से भी अपने आधार कार्ड (What is Aadhaar Card In Hindi )  को जान सकते है . यदि किसी कारणवश आपको अपने आधार कार्ड के नंबर पता करने हो और आपके पास आपका आधार कार्ड नही हो तो आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से यह कुछ मिनटों में पता कर सकते है . 

    aadhaar Card Number Phone se kare Pata

    बता दे इस पुरे प्रोसेस में आपको 5 मिनिट भी नही लगने वाले है . यह साल 2024 का हम आपको सबसे Updated Version बता रहे है . 

    यहा बताये जाने वाली जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है क्योकि भविष्य में ऐसी सिचुएशन आपकी भी हो सकती है कि आपको अपने आधार कार्ड के नंबर पता लगाने हो पर आपके पास आधार कार्ड नही हो . 

    तो चलिए जानते है कि Phone Number Se Aadhar Card Number Kaise Pata Kare

    मोबाइल नंबर से पता करे आधार कार्ड के नंबर


    आधार कार्ड नंबर को फोन पर मेसेज के रूप में मंगवाने के लिए निचे हम स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बता रहे है . 

    * सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने फोन या कंप्यूटर में खोले जिसका लिंक है 

    UIDAI 

    * उसके बाद आप My Aadhaar बटन पर माउस को लेकर जाये जहा आपको बहुत सारे आप्शन दिखेंगे , इसमे से एक होगा Retrieve Lost UID/EID . 

    aadhar Retrieve

    * आपको इस पर क्लिक करना है  , इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नयी विंडो आ जाएगी . 

    * इस विंडो के द्वारा आप दो चीजे जान सकते है . पहला आधार नंबर और दूसरा आधार Enrolment ID . 


    आधार फोन से प्राप्त करना

    * चुकी इस पोस्ट में हम आधार नंबर पता लगाने का काम कर रहे है तो आप इसमे से Aadhaar नंबर बटन पर डॉट रहने दे . 

    * इसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर ईमेल में से एक चीज डाल दे जिस पर आप OTP मंगवाना चाहते है . 

    * इसके बाद आप Captcha Code को भरे . 

    * और फिर SEND OTP Button पर क्लिक करे . 

    * इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल या ईमेल पर एक OTP आएगा जो 6 Digits का होगा . यह OTP आपको डालना होगा . 

    सही OTP डालने पर आपको एक मेसेज फिर से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा जिसमे आपको आधार कार्ड के नंबर भेजे जायेंगे . 

    Aadhar Card Number On Mobile

    इस तरह आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से ही अपने आधार कार्ड नंबर का पता लगा सकते है .


     आधार कार्ड का पता लगाने के लिए आप यह उपाय भी काम में ले

    * स्मार्टफोन में रखे :- आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में एक फोल्डर अपने जरुरी दस्तावेजो की फोटो का रख सकते है . इससे आपको कोई भी डॉक्यूमेंट जल्दी मिल सकेगा . यह चीजे फोन के स्टोरेज के सेव रहती है . 

    * पर्स में रखे आधार कार्ड :- आप चाहे तो आधार कार्ड के बेकअप के लिए उसका PVC आधार कार्ड भी आधार की वेबसाइट से मंगवा सकते है जिसका चार्ज सिर्फ 50 रुपए है . इससे आपके पास एक से आधार कार्ड हो जायेंगे .

    * डीजीलॉकर में सेव करे :- आप गवर्मेंट की डॉक्यूमेंट स्टोरेज सेवाए डीजीलॉकर पर भी अपने सभी जरुरी दस्तावेज सेव कर सकते है . 

    *ऑनलाइन रखे सेव - आप ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज जैसे गूगल ड्राइव या फिर ईमेल में अपने जरुरी दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते है जिसे आप कही भी इन्टरनेट की मदद से निकाल सकते है . 

    * गूगल फोटोज - गूगल फोटोज  में भी आप ऑनलाइन अपने जरुरी दस्तावेज और पहचान पत्र सेव रख सकते है . 

    इन सभी तरीको से आपने जाना कि आप आधार कार्ड को किस तरह से अपने पता कर सकते है . कुछ साधन ऑनलाइन उपलब्द है तो कुछ ऑफलाइन . 

    जरुरी बात :- 

    दोस्तों इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे जरुरी बात यह है कि आपका आधार कार्ड किसी मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से रजिस्टर होना चाहिए क्योकि वेरिफिकेशन के लिए उन्ही पर OTP जायेगा . 

    यदि आपने अपने आधार को किसी फोन नंबर या ईमेल आईडी से Attach नही करा रखा तो उसे आज ही रजिस्टर करा ले . 

    जाने - आधार कार्ड में फोन नंबर या ईमेल आईडी  कैसे जुड़वाये या Update करवाए 

     आधार कार्ड की स्मार्टफोन ऐप्स - mAadhaar के बारे में हिंदी जानकारी   

    Conclusion :- 

    तो दोस्तों अब आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI  ने यह बहुत ही कमाल की सेवा शुरू कर दी है जिसके द्वारा आप सिर्फ अपने फोन नंबर या ईमेल आईडी से अपने आधार कार्ड के नंबर मेसेज के रूप में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मंगवा सकते है . 

    इससे आपको यह फायदा होगा कि कभी आपके पास आधार कार्ड नही हो तब भी आप किसी को अपने आधार कार्ड नंबर इस तरह से बता सकते है . 

    या फिर आपका आधार कार्ड खो गया हो तो आप अपने आधार कार्ड का नंबर इस Method से पता लगा सकते है 

     आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल ( Phone Se Aadhaar  Card Number Kaise Nikale ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    आधार कार्ड में कौनसे बदलाव आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है 

    कैसे पता करे कि आपका आधार सही या डुप्लीकेट (नगदी )

    कैसे पता करे आधार कार्ड का स्टेटस 

    2 Comments

    Post a Comment

    Previous Post Next Post