ऑनलाइन गाने का म्यूजिक कैसे अलग करे 

 How to Extract Background Music and Vocals separately . बहुत से लोगो को सिंगिंग का शौक होता है और वे चाहते है कि किसी गाने का सिर्फ उन्हें म्यूजिक ही मिले जिसके द्वारा वो गाना गा कर अपना खुद के एक सोंग बना सके . ऐसे में किसी भी सोंग का सिर्फ बेकग्राउंड म्यूजिक कैसे प्राप्त करे . इसी हेल्प के लिए हम यह आर्टिकल आपके लिए लाये है . इससे वो कोई भी गाने का बेकग्राउंड म्यूजिक को निकाल सकते है और फिर खुद उस म्यूजिक के साथ गाना गा सकते है . 

इससे स्टूडियो में जाकर गाना गाने के पैसे आपके बच जाते है . 

    Song Ka Background Music Kaise Nikaale


    इस आर्टिकल में हमने बताया है कि कैसे आप ऑनलाइन वेबसाइट पर एक सोंग को अपलोड करके उसके वोकल और बेकग्राउंड म्यूजिक को अलग अलग करके डाउनलोड कर सकते है . 

    तो आइये शुरू करते है आज का हमारा आर्टिकल - Kisi Bhi Song Ka Vocal or Background Music Kaise Alag Alag Karke Download kare

    पढ़े :- बिजली बचाने के लिए काम में ले ये दमदार उपाय , बिजली के बिल हो 


    क्या होता है गाने का  बैकग्राउंड म्यूजिक 


    दोस्तों गाने के दो मुख्य भाग होते है . एक सिंगर की सिंगिंग और दूसरा उसका म्यूजिक . यह म्यूजिक ढोल , ढोलक , बांसुरी , सितार , बांसुरी और नाना प्रकार के वाद्य यन्त्र से मिलकर बनता है .

    यह म्यूजिक ही होता है जो सिंगर की आवाज को फर्श से अर्श तक ले जाता है . आज AI के जमाने में टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गयी है कि अब हम किसी भी गाने का BackGround Music आसानी से निकाल सकते है . इस म्यूजिक में सिंगर की आवाज को बंद कर दिया जाता है और सिर्फ म्यूजिक ही आता है . 

    किसी गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक कैसे निकाले ?

    आइये जाने कि किसी भी विडियो गाने या ऑडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक कैसे डाउनलोड किया जा सकता है वो भी बिना वोकल यानी की सिंगर की आवाज के .

    Step 1 :- सबसे पहले VocalRemover वेबसाइट को खोल . जिसका लिंक है https://vocalremover.org

    Step 2 :- इसके बाद Browse My Files पर क्लिक करे और कोई ऑडियो फाइल अपलोड करे जिसके बोल को और पीछे के म्यूजिक को आपको अलग अलग करना है . 

    Vocal Remover and Extract background music

    Step 3 :-अब आपको लोकल सिस्टम से वो फाइल चुननी है जिसका बेकग्राउंड म्यूजिक आप निकालना चाहते है . 

    Step 4 :-जैसे ही आप अपनी फाइल चुनेंगे वो इस वेबसाइट पर अपलोड होना शुरू हो जाएगी . उसके बाद ऑडियो प्रोसेसिंग होना शुरू हो जाएगा . 

    Step 5 :-इसके बाद आपको निचे की तरह स्क्रीन दिखना शुरू हो जाएगी जिसमे आप वोकल और बैकग्राउंड म्यूजिक को Adjust कर सकते है   . 

    Adjusting music and vocals

    - यदि आप Music को 0 पर और Vocal को 100% पर रखेंगे तो सिर्फ आपको वोकल यानी की सिंगर के बोल ही सुनाई देगा . 

    - ऐसे ही यदि आप Music को 100 पर और Vocal को 0% पर रखेंगे तो सिर्फ आपको बैकग्राउंड म्यूजिक ही सुनाई देगा . 

    Step 6 :- इसके बाद आपको वोकल और बेकग्राउंड म्यूजिक डाउनलोड करने के दोनों आप्शन दाई तरफ फोटो के अनुसार दिखना शुरू हो जायेंगे . 

    Download_music _background  extracting


    इसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते है . 

    यहा यह बहुत ही अच्छी बात है कि आप सिर्फ गाने के वोकल (सिंगर की आवाज ) को भी बिना म्यूजिक के डाउनलोड कर सकते है . इसके साथ साथ आप चाहे तो आप सिर्फ म्यूजिक डाउनलोड कर सकते है . 

    इस तरह दोस्तों आपने सीखा Online Kaise Gaane Ka Music Nikaal Sakte Hai या डाउनलोड कर सकते है .


     बैकग्राउंड म्यूजिक निकाले LALA AI वेबसाइट से 


    एक और दोस्तों वेबसाइट है जिसका नाम है - https://www.lalal.ai

    इसमे आप किसी भी गाने को ऑडियो के रूप में अपलोड करके उसका बेकग्राउंड म्यूजिक और वोकल को अलग अलग Download कर सकते है .

    यह वेबसाइट बहुत से एक्स्ट्र फीचर भी आपको देती है जिससे आप नॉइज़ हटा सकते है , किसी भी इंस्ट्रूमेंट की आवाज को कम ज्यादा कर सकते है .

    आर्टिकल से जुड़े प्रश्न उत्तर 


    प्रश्न 1 Vocal क्या होता है ? 

    उत्तर : किसी गाने में जो सिंगर की आवाज होती है उसे वोकल कहते है . यह आवाज म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के अलावा होती है . 

    प्रश्न 2 कौनसी वेबसाइट से वोकल और बेकग्राउंड म्यूजिक को निकाला जा सकता है ? 

    उत्तर : LALAL AI और Vocal Remover वेबसाइट से आप किसी भी गाने का संगीत और सिंगर की आवाज को अलग अलग कर सकते है . 

    प्रश्न 3 बैकग्राउंड म्यूजिक निकालने के कितने पैसे लगते है ? 

    उत्तर :ऑनलाइन इन वेबसाइट से आप फ्री में ही बेकग्राउंड म्यूजिक निकाल सकते है . 

     प्रश्न 4  हम कितने गानों का बैकग्राउंड Music निकाल सकते है ? 

    उत्तर हम Unlimited गानों के बेकग्राउंड म्यूजिक को निकाल सकते है . 

    Conclusion 

    दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया है कि Kisi Song Me Background Music Kaise Download Karen . 

    इसके लिए आपको कोई App Download करने की जरुरत नही है बल्कि आप सिर्फ एक ऑनलाइन वेबसाइट की हेल्प से ही कोई भी गाना वोकल और म्यूजिक को अलग -अलग निकाल सकते है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .  

    यूपीआई आईडी क्या होती है और इससे कैसे पेमेंट करते है ? 

    आधार कार्ड में में घर बैठे कौनसे बदलाव आप खुद करा सकते है ? 

    व्हात्सप्प पेमेंट कैसे करते है - Whatsapp Payment in Hindi 

    बिना इन्टरनेट , बिना स्मार्टफोन में आप UPI से भेज सकते है पेमेंट , जाने कैसे करे यह काम 

    कैसे करे अपना बैंक का बैलेंस चेक - जाने अलग अलग सभी  तरीके 

     

    1 Comments

    Post a Comment

    Previous Post Next Post