खोए हुए फोन को कैसे पायें | Find lost mobile in hindi

 आज के ज़माने में हर किसी व्यक्ति के लिए उसका फोन बहुत मायने रखता है जिसमे उसे एक सिम कार्ड (Sim Card in Hindi ) नंबर होते है जिससे वो पहचाना जाता है . साथ ही उसके सभी कांटेक्ट लिस्ट , सोशल मीडिया अकाउंट , नेट बैंकिंग -  मोबाइल बैंकिंग अकाउंट होते है . 

Khoye Hue Phone Ko Kaise Paye

    फ़ोन के स्टोरेज में वो अपनी कई यादगार फोटो और काम के एप्स को रखता है . 

    यदि किसी का फोन किसी भी कारण से खो जाये तो उसे बहुत नुकसान होता है . उसके सभी कांटेक्ट नंबर चले जाते है . फिर से एक नया फ़ोन खरीदना होता है और फिर से सभी ऐप्प को डालना होता है .  

    यानी की फोन के खो जाने का मतलब आर्थिक और मानसिक नुकसान के साथ साथ समय का बहुत बड़ा नुकसान होता है . 

    खोये फोन को पाने के लिए कुछ जरुरी बाते होती है जैसे कि आपको अपने फोन का IMEI नंबर पता होना चाहिए , उस फोन में एक ईमेल आईडी लगी हुई होनी चाहिए और उसमे इन्टरनेट और जीपीएस सिस्टम (GPS System in Hindi ) होना चाहिए . 

    इस आर्टिकल में हम यही विस्तार से पढेंगे कि Phone Kho Jane Par Aapko Kya Karna Chahiye Jisse Ki Aapka Phone Aapko Mil Sake . 

    IMEI नंबर कैसे पता करे ? 

    हर फोन की आइडेंटिटी के लिए उसमे एक IMEI नंबर आते है . यदि फोन में दो सिम लगती है तो ऐसे ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाले फोन में दो IMEI नंबर होते है . इस IMEI नंबर की फुल फॉर्म होती है - International Mobile Equipment Identity - यानी की मोबाइल की पहचान कराने से जुड़े यूनिक नंबर . 

    * जब आप फोन खरीदते है तो बिलिंग में इस फोन के नाम के साथ उसके IMEI नंबर लिख दिए जाते है . 

    * आप चाहे तो अपने फोन के कीपैड से भी एक नंबर को डायल करके अपने स्मार्टफ़ोन के IMEI नंबर को जान सकते है .

    * आप फोन के  बॉक्स पर भी  अपने फोन से जुड़े IMEI नंबर खोज सकते है . 

    * आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन की Setting में जाकर About Phone -> Status के अन्दर भी IMEI नंबर चेक कर सकते है . 

    आपको अपने फोन से डायल करना होगा - *#06# इसके बाद स्क्रीन पर आपको आई एम ई आई नंबर दिखना शुरू हो जाये . 

    दोस्तों बहुत जरुरी बात यह है कि आपको अपने फोन के आई एम ई आई नंबर (IMEI ) किसी पन्ने पर लिखकर सेव कर लेने चाहिए . जिससे की कभी यदि फोन खो जाये तो इस IMEI नंबर से उसे खोजा जा सके . 

    पढ़े :- Phishing URL से कैसे हैकर करते है साइबर क्राइम - What is Phishing URL 

    IMEI फोन ट्रैकर से ट्रैक करे ? 

    How to Track Smartphone By IMEI Phone Tracker in Hindi . अब चलिए जानते है कि आप कैसे अपने IMEI नंबर से अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते है . 

    - सबसे पहले किसी भी स्मार्टफोन में IMEI Tracker नाम की एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले . 

    - उसके बाद उस एप्लीकेशन को खोलकर अपने गुमे हुए फ़ोन का IMIE नंबर डालकर ट्रैक करे . 

    - इस तरह आप उस फ़ोन की लोकेशन का पता चल सकते है . 

    Find My Device  App  

    फोन रखकर भूल गये या फिर आपका फोन गुम गया हो तब ऐसे केस में लोगो की हेल्प करने के लिए गूगल ने अपना एक बहुत ही शानदार एंड्राइड एप्प Google Find My Device को मार्केट में उतारा है .  यह एप्लीकेशन आपके खोये हुए फोन को खोजने में ट्रैक करने में मदद करती है . 

    आप इस App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है . हम तो सभी को सुझाव देते है कि हर व्यक्ति को यह छोटी सी ऐप अपने स्मार्टफोन में रखनी चाहिए जिससे कि फोन खोने पर आप उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सके . 

    इस ऐप को अभी तक 10 करोड़ लोगो ने डाउनलोड करके काम में लिया है और बहुत ही शानदार रेटिंग दी है . 
    इससे पता चलता है कि यह कितनी शानदार और उपयोगी ऐप है . 

    इस एप्प में आपके गूगल अकाउंट जुड़ा रहता है जिसके द्वारा आप जीपीएस से फोन की लोकेशन को ट्रैक कर सकते है . 
     

    खोये हुए फोन को पाने के लिए जरुरी बाते 

    यदि आपका फोन गुम गया है तो सबसे जरुरी है कि वो स्विच ऑफ ना हो , क्योकि स्विच ऑफ फोन में इन्टरनेट और जीपीएस (GPS in Hindi ) सिस्टम काम नही करते है और यह दोनों चीजे फोन को खोजने के लिए बहुत जरुरी होती है . 

    इसके बाद आता है फोन से जुड़ा IMEI नंबर जो फोन की दुनिया के हर कोने से इन्टरनेट के माध्यम से लोकेशन बताने के काम आता है . 

    इसलिए हर व्यक्ति को फोन खरीदने के बाद उसके IMEI नंबर लिखकर सुरक्षित रख लेने चाहिए . 

    फोन खो जाने या गुम हो जाने पर सबसे पहले करे ये काम ?  

    दोस्तों हम सब के लिए फोन बहुत ही अहम चीज है इसलिए यदि यह खो जाये तो आपको सचेत होकर कुछ जरुरी काम करने चाहिए जिससे कि आपको कोई नुकसान ना हो सके . 

    - पहला काम :-  सबसे पहले आप यह पता करे कि फोन आप कही रखकर भूल गये है या फिर चोरी ही हो गया है . 

    यदि आप पहले अपने स्तर पर उसे खोजने की कोशिश करे . 

    यदि वास्तव में फोन किसी व्यक्ति ने चुरा लिया है तो आप सबसे पहले फोन पर रिंग देकर बात करने की कोशिश करे . यदि किसी अच्छे व्यक्ति के हाथ में आपका फोन लग गया है तो वो आपको वापिस दे देगा . 

    और यदि किसी के मन में पाप है तो वो फोन उठाएगा नही या फिर स्विच ऑफ कर देगा . 

    - दूसरा काम :- पुलिस थाने में जाकर अपने खोये हुए फोन और अपने सिम नंबर की जानकारी एक एप्लीकेशन के रूप में दे और फोन का बिल भी साथ में attach कर दे जिससे की पुलिस को यकीन हो जाये कि फोन आपका ही है और उन्हें उस बिल में IMEI नंबर का पता चल सके . 

    - तीसरा काम :-  यह बहुत जरुरी काम है जिसे आपको जरुर करना चाहिए . आपके फोन में जितनी भी सिम है उन्हें आप ब्लॉक करा दे . इसके लिए आप कस्टमर केयर में बात करके या फिर उस टेलिकॉम ऑपरेटर के आउटलेट में जाकर भी यह कार्यवाई कर सकते है . इससे कोई आपके नंबर से कोई फेक कॉल नही कर पायेगा . किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का OTP प्राप्त नही कर पायेगा आदि . 

    - चौथा काम :-  यदि आपने अपने फोन में अपना डेबिट कार्ड attach कर रखा है तो कुछ समय के लिए उसे भी बैंक के द्वारा ब्लॉक करा दे और नेट बैंकिंग को भी टेम्पररी लॉक करा दे . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो दोस्तों इस आर्टिकल ले द्वारा हमने बताया कि आप कैसे अपने खोये हुए या गुमे हुए फ़ोन को वापिस  पा सकते है .  Lost Phone को पाने के लिए क्या प्रोसेस है और आपको कौनसी ऐप्स काम में लेनी होती है . 

    साथ ही हमने बताया की फोन को गुमने से बचाने के लिए आपको कौनसी बाते याद  रखनी चाहिए . 

    यह आर्टिकल चोरी हुए फोन को ट्रैक करने में आपको मदद करेगा , इसलिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को भेजे . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Phone Kho जाने पर क्या करे )  के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    ऑनलाइन कैसे किसी भी गाने का बेकग्राउंड म्यूजिक और वोकल को अलग अलग करे ? 

    कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है ? 

    स्मार्टवॉच क्या है और इसके क्या फायदे होते है ? 

    मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?

    सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ? 

    सिम कार्ड क्या हैं और यह कितने प्रकार की होती है ?

    Post a Comment

    Previous Post Next Post