फ्री में मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए ऐप्स और वेबसाइट
जैसे जैसे इन्टरनेट का प्रयोग बढ़ा है , सभी सुविधाए ऑनलाइन Available करने की होड़ सी मच गयी है . आज हर हाथ में स्मार्टफोन और थोड़े से रुपए खर्च कर फ़ास्ट इन्टरनेट मिल जाता है . शहर हो या गाँव सभी ऑनलाइन वर्ल्ड से जुड़ चुके है .
अब जब इन्टरनेट को प्रयोग करने वाले लोग बढ़ेंगे तो उन्हें सुविधा देने के लिए सर्विसेज भी वैसी ही आएगी .
इन्टनेट में दुनिया भर के OTT प्लेटफार्म आ चुके है , हर टीवी चैनल ने अपनी ऑफिसियल ऐप उतार दी है जिससे आप जो देखना चाहते है , कभी भी देख सकते है .
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम जानेंगे की कैसे आप ऐप और वेबसाइट के माध्यम से फ्री में मूवीज देख सकते है .
Free Watch Online Movies and Web Shows
Plex से देखे
Official Website :- https://watch.plex.tv/
यदि आप Hollywood Movies देखने के शौकीन है तो यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या फिर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी इस वेबसाइट को खोल सकते है .
यहा आपको हजारो Hollywood Movies , Live Tv मिल जायेंगे .
यहा बहुत सारी केटेगरी है जैसे Horror , Action , Thriller , Comedy , Sci- Fi , Drama , Romance , Etc आप उस केटेगरी को चुन कर उससे जुडी मूवीज देख सकते है .
हां मूवीज तो आप फ्री में देख लेंगे पर बीच में आपको कुछ Ads भी देखने पड़ेंगे जिससे यह वेबसाइट कमाई करती है .
यहा से आप यदि बॉलीवुड मूवीज देखना चाहते है तो निचे लिंक दे रहा हूँ .
MX Player से
पहले MX प्लेयर सिर्फ एक ऑफलाइन विडियो प्लेयर था जो लगभग सभी फॉर्मेट के विडियो को प्ले कर देता है और इसी कारण करोडो लोगो ने इसे Best Video Player App मानते हुए डाउनलोड करके काम में लेने लग गये .
इतने सारे यूजर को देखकर और OTT Platform की डिमांड को देखते हुए MX ने समय के साथ खुद को बदला और अपने MX Original Web Series और Live Tv , Bollywood Hollywood Movies भी दिखाने लगा है .
यहा आप दोनों तरीके से कोई भी विडियो कंटेंट देख सकते है . आप चाहे तो ऑनलाइन देखे या फिर Download करके भी विडियो देख सकते है .
Mx Player Ki Popular Web Series
1) Aashram - 1 Billion Views
2) Hello Mini - 500 Million
3) Ek Thi Begam
4) Matsya Kaand 160 Million
5) Raktanchal
6) Bhaukaal
7) Flames
Voot
कलर्स टीवी का वूट एप्स के माध्यम से भी आप फ्री में मूवीज , वेब सीरीज देख सकते है .
Official Website ;- https://www.voot.com/
यदि आप Voot का Premium Plan खरीदते है तो सभी कंटेंट देखने की सुविधा आपको मिलती है .
यहा भी आपको पहले खुद को रजिस्टर करवाना होगा .
Hotstar
हॉटस्टार ऐप में भी आपको बहुत सी फ्री में देखने लायक मूवीज , वेब सीरीज मिल जाएगी . यदि आप VIP सब्सक्रिप्शन लेते है तो आप Hotstar में उपलब्द सभी विडियो कंटेंट को देख सकते है .
लेकिन हम बात करे फ्री विडियो कंटेंट की तो हॉटस्टार में हजारो फिल्मे आप फ्री में देख सकते है . बस आपको Hotstar के एड्स देखने पड़ेंगे .
आप Hotstar पर IPL Highlights भी फ्री में देख सकते है . यदि आप लाइव आईपीएल देखना चाहते है तो आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना ही पड़ेगा .
Jio Cinema
यदि आप जिओ टेलिकॉम कंपनी के ग्राहक है और जिओ की सिम या जिओ फाइबर काम में ले रहे है तो आप Jio Cinema ऐप्स के द्वारा भी बॉलीवुड , हॉलीवुड मूवीज , वेब सीरीज फ्री में देख सकते है .
Jio Cinema Popular Tv Serials को भी स्ट्रीमिंग करता है .
Tubi
इस एप्लीकेशन को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है , यह ऐप्स आपको फ्री में फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा देती है . यहा आप Hollywood Movies TV Shows फुल HD क्वालिटी में देख सकते है . बस आपको बीच बीच में Advertisement भी देखने पड़ेंगे .
ऑफिसियल वेबसाइट - https://tubitv.com
आप अपनी जीमेल आईडी से यहा रजिस्टर कर सकते है , उसके बाद आप इस वेबसाइट या ऐप पर मूवीज देखने का लाभ उठा सकते है .
यहा 20 से ज्यादा केटेगरी में आपको मूवीज मिल जाएगी .
Conclusion
तो इस Entertainment से जुड़े आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप कैसे ऑनलाइन फ्री में बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज वेब सीरीज टीवी शो किस वेबसाइट या ऐप्स के माध्यम से देख सकते है .
बस आप यह ध्यान रखे जो फ्री में आपको वेब शो या फिर मूवीज दिखा रहा है वो आपको हर तरह की मूवी फ्री में नही दिखायेगा .
इसलिए आप OTT चैनल के प्रीमियम प्लान ले सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल (Free Movies Web Series Show Ke Liye Apps or Website ) के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
स्मार्टवाच क्या होती है और इसके क्या क्या फीचर्स होते है - What is Smartwatch in hindi
Wireless Charger क्या होते है और यह कैसे काम करते है
खोये हुए फ़ोन को कैसे फिर से पाए
मिनी फ्रीज क्या है जाने प्राइस और फीचर्स - What is Mini Fridge and Know Price and Features
कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है
Post a Comment