ऑनलाइन GIF Animation Image कैसे बनाये
दोस्तों जिफ फोटो (GIF Photo) एक ग्राफिक फोटो होती है . इसमे आप विडियो के टुकड़े या दूसरी बहुत सारी Images जोड़ सकते है . और वे सब एक के बाद एक जब आती है तो एक बहुत ही अच्छा Animation बनता है .
आपने भी अपने Whatsapp पर स्टीकर या फेसबुक कमेंट में GIF फाइल्स देखि होगी , आप भी ऐसी एनीमेशन वाली GIF खुद बना सकते है .
दोस्तों आज हम आपको दो से ज्यादा फोटो को मिलाकर GIF Animation बनाना सिखायेंगे . तो चलिए शुरू करते है आज का हमारा आर्टिकल - GIF Animation Photo Online Kaise Banaye .
क्या होती है GIF Animation
जब एक से ज्यादा फोटो या विडियो को मिलकर उसमे थोड़ी आगे पीछे की टाइमिंग सेट कर दी जाती है तो यह फोटो Static ना रहकर थोड़ी Dynamic बन जाती है जो देखने में Attractive और Message Conveying लगती है . ऐसी फोटो को हम जिफ एनीमेशन कहते है . इस फोटो के नाम में लास्ट में .gif होता है .
अब ऊपर वाली इमेज से आप देख सकते है कि एक फोटो किस तरह आपको एक विडियो का लुक दे रही है जिसमे शानदार एनीमेशन है . आपको लगेगा की यह एक शोर्ट विडियो है पर नही साहिब , यह एक GIF फोटो है .
GIF की फुल फॉर्म - GIF Full Form
GIF की फुल फॉर्म होती है - Graphics Interchange Format - ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट . यानी की वो ग्राफिक जो एनीमेशन करे मूवमेंट करे . इस तरह की इमेज अपने अन्दर एनिमेटेड टेक्स्ट , विडियो या दूसरी फोटो साथ रखती है . यानी की GIF को कम साइज़ का हम छोटा सा विडियो भी कह सकते है .
कैसे काम करती है GIF Animation Photo
GIF फोटो जिसमे एनीमेशन होता है एक से ज्यादा फोटो के फ्रेम से बनती है . एक समय अंतराल के बाद जब एक फोटो फ्रेम के बाद जब दूसरी फोटो आती है तो ऐसा लगता है जैसे कोई एनीमेशन हो गया हो .
उदाहरण के लिए मान लीजिये हमारे पास दो फोटो है जिसमे एक मोमबती है तो बुझी हुई है और दूसरी मोमबती वही पर है जलती हुई .
अब यदि हम दोनों फ्रेम को एक के बाद एक लाते रहे तो हमें दिखेगा की मोमबती जल रही है ,बुझ रही है , फिर जल रही है और बुझ रही है .
और जब यह लगातार होगा तो हमें एक एनीमेशन जैसा लगेगा .
इस तरह से आप बहुत सारी फोटो के क्रम से एक जिफ एनीमेशन (Gif Animation ) बनाना सीख जायेंगे .
ऑनलाइन GIF Animation कैसे बनाये ?
Step 1 सबसे पहले तो आप दी गयी वेबसाइट को कंप्यूटर या स्मार्टफोन में ओपन करे -
वेबसाइट - https://imgflip.com/gif-maker
यहा आपको लिखा हुआ मिलेगा - Animated GIF Maker .
फोटो के अनुसार आप फोटोज से GIF बनाने का आप्शन (Images to GIF) चुन ले .
Step 2- इसके बाद आप अपने लोकल स्टोरेज से वो फोटोज चुने जिनसे आप GIF बनाना चाहते है .
Step 3- जब आप फोटो चुन लेंगे तो आपको GIF बनाने से जुड़े कुछ आप्शन निचे फोटो के अनुसार दिखना शुरू हो जायेंगे .
Delay - इस आप्शन के बीच आप दो फोटो के बीच के Interval को चुन सकते है .
Width - इसके द्वारा आप GIF Image कि चौड़ाई को सेट कर सकते है .
Height - यह आपकी GIF Photo की हाइट को बदलने में काम आती है .
ऊपर वाले Options को SET करके आप Generate GIF के द्वारा GIF Photo FILE बना सकते है जिसमे Animation भी आ जायेगा .
इसके बाद आप इसे Download कर सकते है .
इस तरह से आपने सीखा की हम ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा कैसे फोटो से GIF एनीमेशन फोटो बना सकते है .
Gif Images के फायदे
Gif Images के क्या Benefits है चलिए जतने है .
- Gif Images Animation के साथ आती है जो देखने वाले को Attract करती है .
- जिफ इमेजेज की साइज़ की बात करे तो यह दुसरे फॉर्मेट की तुलना में कम साइज़ की होती है जिसे ट्रान्सफर करना ज्यादा आसान होता है .
- आप GIF Images में Transparent Background भी रख सकते है जिसे किसी दुसरे बैकग्राउंड में काम में लेना बहुत सरल होता है .
- यह सरल तरीके से लोगो को अपना मेसेज देती है .
- GIF Files सभी मुख्य वेब Browser द्वारा सपोर्ट की जाती है यानी की हर वेब ब्राउज़र में इसका प्रयोग बिना किसी मिस्टेक के होता है .
GIF Image से जुड़े FAQ
प्रश्न :- GIF Photo की Full Form क्या है ?
उत्तर :- GIF की फुल फॉर्म है - Graphic Interchange Format .
प्रश्न :- GIF File को किसने बनाया है ?
उत्तर :- GIF को सबसे पहले 1987 में बनाया गया तब एक विडियो को हाई कॉम्प्रेस किया गया और GIF बनाकर भेजा गया . इस विडियो में 256 Colors Bits Per Frame से ट्रान्सफर किया गया था .
प्रश्न :- GIF Animated Photo में हम क्या क्या काम में ले सकते है ?
उत्तर :- GIF Animated Photo में हम Photos , Video ,Texts , ऑडियो काम में ले सकते है .
प्रश्न :- GIF Animated Image बनाने की वेबसाइट कौनसी है ?
उत्तर :- GIF Animated Photo के लिए आप https://ezgif.com/maker , https://gifmaker.me आदि वेबसाइट काम में ले सकते है जो आपको ऑनलाइन फ्री में गिफ फाइल बनाने में मदद करेगी
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि GIF Animation Photo क्या होती है और हम कैसे ऑनलाइन GIF Image Animatio को बना सकते है .
साथ ही आपने जाना कि GIF Image के क्या फायदे होते है .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ?
फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में
क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग
एंड्राइड फोन की कैश फाइल क्या होती है और कैश फाइल को क्लियर कैसे करे ?
क्या है ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान
GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi
स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen
Post a Comment