कैसे किसी भी फोटो के बैकग्राउंड हटाये ? 

क्या आप किसी Photo Ka Background Remove कर सकते है , यदि नही तो आज हम बहुत ही आसान तरीके को बताने वाले है जिससे कि आप Transparent Background वाली फोटो बना सके . 

कई बार आपको जरुरत पड़ती होगी कि आप किसी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हो जिससे की उसके बाद आप अपनी पसंद का बैकग्राउंड दे सके . इसके लिए फोटोशॉप या दुसरे इमेज एडिटिंग टूल्स आने चाहिए पर 

आज कल बहुत सारी ऐप्प और वेबसाइट आ चुकी है जो आपको अपनी Photo /Image में एडिटिंग करने देती है . 

आप फोटो के चारो तरफ बॉर्डर लगा सकते है , फोटो की ब्राइटनेस बढ़ा सकते है . फोटो को Resize कर सकते है आदि . 

पढ़े :- Photos से GIF Animation कैसे बनाये - GIF Image  क्या होती है 


Photo Ka Background Kaise Hataye

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि Kaise Photo Ka Background Remove Kare .  

निचे वाली फोटो में आप देख सकते है कि कैसे आटोमेटिक आप वेबसाइट के द्वारा किसी भी फोटो का  बैकग्राउंड को हटा सकते है या फिर बैकग्राउंड में अपनी इच्छा के अनुसार कोई दूसरा सॉलिड कलर भर सकते है . 

Background Eraser Tools

किसी भी फोटो को छोटी साइज़ की कैसे बनाये , Image को Compress  कैसे करे 

कैसे करे किसी फोटो के बैकग्राउंड को Remove ?

Step 1 :  सबसे पहले आप TinyWow Website को खोले . 

Step 2 :  इसमे आपको Photo में  Image Background Remover Option मिलेगा . 

Background Images Remover


Step 3 : इसे Select करे और फिर वो फोटो चुने जिसका आपको बैकग्राउंड रिमूव करना है . 


Step 4 फोटो के अनुसार यह काम आपको ऊपर दिए गये आप्शन Upload From Pc or Mobile से करना है . 

Mobile से Computer में इन्टरनेट कैसे चलाये , जाने 3 गजब के तरीके 

PDF File Kya Hoti Hai ? कैसे बनाये पीडीएफ और जाने इसके फायदे 

Step 5 जब फोटो अपलोड हो जाएगी तो इस वेबसाइट के फोटो एडिटिंग टूल्स अपने आप उसके बैकग्राउंड का आटोमेटिक पता लगा लेंगे और आपसे पूछेंगे की आप बैकग्राउंड में कौनसा कलर रखना चाहते है या फिर फोटो को Transparent रखना चाहते है . 

आप अपने अनुसार फोटो के बैकग्राउंड को चुन सकते है . 

Step 6 इसके बाद Image Processing शुरू हो जाएगी और आप देखेंगे कि फोटो का बैकग्राउंड आपके अनुसार हट चूका है . 

पढ़े :- स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने वाले 4 जबरदस्त ऐप्स कौनसे है 

Step 7 इसके बाद फोटो के निचे आपको Download का आप्शन दिख जायेगा , जिससे की आप फोटो को Download कर सकते है . 

Download Photo

तो दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़कर आप अच्छे से जान गये होंगे कि Kisi Photo Ka Background Kaise Online Erase Kiya Ja Sakta hai . हमने बहुत ही सिंपल मेथड से आपको यह सिखाया है . 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Image Ka Background Kaise Hataye  ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

क्या है गूगल कॉन्टेक्ट्स - What are Google Contacts 

कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है ? 

Post a Comment

Previous Post Next Post