IP Address क्या होता है ? What is IP Address in Hindi
IP Address से जुड़ी हिंदी जानकारी || IP Address क्या काम आता है .
इन्टरनेट की दुनिया की थोड़ी बहुत भी जानकारी रखने वाले व्यक्ति को इन्टरनेट से जुड़े जरुरी शब्द जरुर सुने हुए होते है जैसे की ब्रॉडबैंड , ISP , WiFi , Router , IP , Proxy VPN , Web URL आदि .
हर शब्द का कोई ना कोई अर्थ होता है जो उसके काम के आधार पर ही उसे दिया जाता है . आज हम इसी टेक्नोलॉजी में काम आने वाले एक शब्द आईपी पर जानकारी प्राप्त करेंगे कि IP Address Kya Hota Hai Or यह किस काम में आता है .
तो चलिए IP यानी Internet Protocol Address के बारे में हम विस्तार से जानते है .
आज हम इस विशेष आर्टिकल में पढेंगे कि IP Address क्या होता है (What is IP Address in Hindi ) और यह कैसे काम करता है (How IP Address Works ) .
What is IP Address - आईपी एड्रेस क्या होता है ?
इन्टरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस यानी की आई पी एड्रेस एक इन्टरनेट से जुड़े डिवाइस की पहचान कराने का Unique साधन होता है . एक इन्टरनेट को एक मशीन से दूसरी मशीन पर चलने के लिए इसी आईपी एड्रेस की जरुरत होती है जिसके द्वारा डिवाइस से वो रिक्वेस्ट लेता है और फुलफिल करता है .
इसी से आप समझ सकते है कि IP एड्रेस कितना जरुरी होता है , यहा तक की हर वेबसाइट का भी अपना एक आईपी एड्रेस होता है जिसके द्वारा उसे एक्सेस किया जाता है . यह IP एड्रेस डोमेन नेम के साथ Attach हो जाता है
IP Address के फॉर्मेट की बात करे तो यह एक स्ट्रिंग होती है नंबर की जिसमे बहुत से पीरियड होते है और इसका रूप कुछ इस तरह का होता है . 33.44.22.156 .
यह फॉर्मेट Random होता है और सभी डिवाइस का अलग अलग होता है . यह नंबर Internet Assigned Numbers Authority (IANA) के दिया जाता है .
सरल शब्दों में समझे तो इन्टरनेट पर IP एड्रेस एक तरह से पिनकोड और घर के नंबर की तरह काम करता है . यानी की एक IP एड्रेस से आप पता कर सकते है कि किस सिस्टम से कौनसी इन्टरनेट से जुडी रिक्वेस्ट की गयी है .
आपने कई बार यह पढ़ा होगा कि उस फलाने कंप्यूटर से कोई गलत मेल भेजी गयी है . तो यह IP एड्रेस ही है तो जो उस सिस्टम के बारे में बताता है .
IP Address के प्रकार ?
IP Address के प्रकार की बात करे तो यह दो तरह के होते है . 1) Private IP Address (प्राइवेट आईपी एड्रेस ) 2) Public IP Address (पब्लिक आईपी एड्रेस )
1) Private IP Address :- इस तरह के एड्रेस को सुरक्षा के नजरिये से एक विशेष प्राइवेट एड्रेस दिया जाता है .
यह इंटरनल नेटवर्क में रहता है जबकि आउटर नेटवर्क में अलग आईपी एड्रेस रहता है .
2) Public IP Address :- पब्लिक आईपी एड्रेस आपके इन्टरनेट नेटवर्क प्रोवाइडर (ISP) द्वारा आपको Assign किया जाता है . यह मुख्यत ईथरनेट से जुड़े डिवाइस का IP एड्रेस होता है . उसके बाद राऊटर से जुड़कर दुसरे डिवाइस के प्राइवेट आईपी एड्रेस असाइन हो जाते है .
IP Address के Version
आईपी एड्रेस के दो मुख्य Version होते है एक IPv6 और IPv4 . अब इन दोनों वर्जन में क्या अंतर होता है , चलिए विस्तार से जानते है .
IPv4 Version :- यह सबसे पुराना IP वर्शन है जो इन्टरनेट की शुरुआत से चल रहा है . यह 32 बिट का होता है जो 8 के ग्रुप में 4 भागो में बंटा होता है . प्रत्येक ग्रुप में 0 से 255 की रेंज में डिजिट होती है .
इसका रूप कुछ इस तरह का होता है :- IPv4 Address - 123.45.222.104
IPv4 Version ko Internet Protocol Version 4 Kaha Jata hai . Esme 32 Bits or 4 Octas Hote Hai .
आपने यदि किसी वेबसाइट का IP एड्रेस देखा होगा तो यह कुछ इस तरह के फॉर्मेट में दिखता है .
IPv6 Version :- इस Version Advanced लेवल का है . इससे पहले IPv4 ही था . पर समय के साथ पूरी दुनिया में बहुत तेजी से इन्टरनेट को काम में लोगो की संख्या और Devices में बढ़ोतरी हो गयी . इसी कारण से IPv6 Version को उतारा गया है . इसमे आप Unlimited IP Address बना सकते है .
जबकि यह 128 बिट का होता है . इसमे 8 सेगमेंट होते है जिसमे अल्फ़ानुमेरिक करैक्टर काम में आते है .
IPv4 की तुलना में यह 4 गुणा ज्यादा बेहतर और सिक्योर होता है .
IP Address की Classes
अब आप सोच रहे होंगे की क्या आईपी एड्रेस की क्लासेज होती होती है तो बता दे कि यह नेटवर्क साइज़ के हिसाब से 5 अलग अलग तरह की होती है . जिसे Class A , Class B, Class C, Class D , Class E आदि कहा जाता है .
Class A :- मान लीजिये कोई IP एड्रेस इस तरह है 102.168.212.226 तो इसमे पहला पार्ट 102 Class A का होगा .
यही पहला पार्ट Network को Identify करने के काम में आता है . बाकी का बचा हुआ पार्ट जैसे कि 168.212.226 Host को बताता है .
Class B :- इस तरह की क्लास में Class Decimal 128 To 191 के बीच में होते है . 127 नंबर को विशेष Loop Back के लिए Reserve रखा जाता है . पहले के दो Octet आपको नेटवर्क को Identify करने में मदद करते है जो 16 Bits से बने होते है . उसके बाद के 16 बिट्स से आप होस्ट का पता लगा सकते है .
Example के रूप में 168.212.226.204, यहा 168 212 नेटवर्क को बताता है तो 226.204 होस्ट को आईदेंटीफाई करता है .
Class C :- इस Class D में आईपी रेंज 192.0.0.x to 223.255.255.x. के बीच होती है . जबकि डिफ़ॉल्ट सबनेट मास्क 255.255.255.x के रूप में होता है .
Class D :- इस क्लास डी में आईपी रेंज 224.0.0.0 to 239.255.255.255 के बीच होती है . इस क्लास में मल्टीकास्टिंग का कार्य किया जाता है . इसमे डाटा किसी विशेष होस्ट पर नही होता इसी कारण इसमे आपको एक पर्टिकुलर होस्ट के आईपी एड्रेस की जरुरत नही होती है .
Class E :- यह वाली क्लास विशेष रूप से एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार की जाती है . इस तरह के Class की 240.0.0.0 to 255.255.255.254 तक होती है .
IP Address के प्रकार
क्या आप जानते है कि IP Address के कितने प्रकार होते है . IPV4 (Internet Protocol Version 4) , IPV6 (Internet Protocol Version 6) .
IPv4 और IPv6 में अंतर
IPv4 | IPv6 |
---|---|
Length 32 Bits | Length 128 Bits |
Octet - 4 | Octet - 8 |
Range - 0 to 255 | Range- 0 to 65535 |
Range - 0 to 255 | Range- 0 to 65535 |
Example 192.169.34.55 | Example 3FB4:1804:4564:2355:L54D:4GFD:56HD |
अपना IP Address कैसे पता करे ?
यदि आप इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे है तो आप गूगल सर्च से ही पता लगा सकते है कि आपका आईपी एड्रेस क्या है .
Method 1 : Google से पता करे
आप अपने सिस्टम (कंप्यूटर या स्मार्टफोन ) का Browser खोले .
उसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में लिखे - What is My IP Address और Enter दबाये .
इसके बाद आपको आपके सिस्टम का IP Address दिखना शुरू हो जायेगा .
Method 2 : ऑनलाइन वेबसाइट से पता करे
आप निचे दी गयी वेबसाइट को Browser में खोले . https://whatismyipaddress.com
इसके बाद पहली टैब My IP पर क्लिक करे
आपको यह विस्तार से बताएगा कि आपका IP6 Address , IP4 Address or ISP कौन है .
आप Computer के Window ऑपरेटिंग सिस्टम से भी आसानी से अपने कंप्यूटर का IPv4 और IPv6 एड्रेस पता कर सकते है . इसके लिए निचे वाली स्टेप्स को काम में ले .
* सबसे पहले Window Run Command को ओपन करे , इसके लिए विंडो Key + R को प[प्रेस करे .
* उसके बाद आप Run Command Box में लिखे CMD और Enter करे .
* अब CMD ( Window Command promote ) खुलने के बाद उसमे टाइप करे IPCONFIG Or Enter करे .
* अब स्क्रीन पर आपको आपके कंप्यूटर का IPv4 और IPv6 , Subnet Mask , Default Gateway दिखना शो हो जायेगा .
Post a Comment