mAadhaar App से जुड़ी हिंदी जानकारी 

What is mAadhar App - mAadhaar App ko Kaise Download kare or kaam me le . 

भारत में सबसे बड़े पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड को काम में लिया जाता है , यह तो आपको पता ही होगा . 

एक आधार कार्ड में आपको एक Unique 12 डिजिट के नंबर मिलते है जिसे आधार नंबर कहा जाता है . 

आधार कार्ड की सिक्यूरिटी के लिए उसमे आपकी बायोमीट्रिक डाटा को भी जोड़ा जाता है जैसे की आँखों की पुतली और हाथो की अंगुलियाँ के निशान  इसमे आ जाते है .  

आधार कार्ड को संचालित करने वाली  संस्थान UIDAI ने आधार से जुड़ी ऑफिसियल  एप्लीकेशन mAadhaar को लोगो के लिए उतारा है जिससे की वो अपने फोन से आधार से जुड़ी बहुत से कामो को अपने फोन से कर पाए . 

तो इस आर्टिकल में हम जानने कि एमआधार ऐप (mAadhaar App) क्या होती है और इसके क्या फायदे होते है

पढ़े :- क्या आपका आधार कार्ड सही है या गलत - असली है या नकली , जाने इस तरीके से 


m_aadhaar App


mAadhaar ऐप्स से जुड़ी जरुरी बाते 

- यह एप्लीकेशन अभी तक 5 करोड़ लोगो ने डाउनलोड कर ली है . 

- इसे लगभग 3 लाख  लोगो ने औसत 3.5 की रेटिंग दी है . 

- यह आधार से जुड़ा UIDAI का ऑफिसियल एप्लीकेशन है . 

- इस ऐप के द्वारा आप खुद को इसमे रजिस्टर करके आधार से जुड़े कई कार्य कर सकते है . 

- आप आस पास के अपने आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते है . 

- इसके द्वारा आप अपना PVC आधार कार्ड घर बैठे मंगवा सकते है

- आप एक ही mAadhaar एप्लीकेशन में 5 प्रोफाइल जोड़ सकते है . 

- आप इसके द्वारा अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते है

- इसके द्वारा आप अपना डिजिटल डुप्लीकेट आधार कार्ड E-Aadhar  Download कर सकते है . 


mAadhaar को कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करे ? 

आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar के नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते है . उसके बाद आप इसे इनस्टॉल कर ले . 

जब आप इसे पहली बार चलाएंगे तो सबसे पहले इसमे आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर डालने होंगे . 

उसके बाद उस सिम कार्ड नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक OTP भेजा जायेगा . आपको यह OTP डालकर नंबर को वेरीफाई करना होगा . 

उसके बाद आपसे आपके आधार कार्ड नंबर मांगे जायेंगे और उसे भी वेरीफाई करने के लिए एक और OTP भेजा जायेगा . 

इसके बाद आप वो OTP डालकर अपने आधार को भी वेरीफाई कर सकते है . 

इसके बाद आप आधार से और मोबाइल नंबर से खुद को इस एप्लीकेशन में पंजीकृत करा चुके है . 

इसके बाद आपको आपके आधार की एक डिजिटल कॉपी दिखना शुरू हो जाएगी . 

maadhar Services


निचे बहुत से आप्शन दिखेंगे जो आधार से जुडी सेवाए देंगे जैसे कि 

mAadhaar में आधार से जुड़े Options 

- GET TOTP : इससे Generate TOTP सेवा शुरू हो जाएगी . TOTP - Time Based OTP होता है जो 8 नंबर से बनता है और बनने के बाद सिर्फ 30 सेकंड के लिए मान्य रहता है . 

- QR CODE - इससे आप अपने आधार कार्ड का QR कोड बना सकते है . इस क्यूआर में आपके आधार से जुड़ी इनफार्मेशन रहती है . 

जिसे आप डाउनलोड और शेयर भी कर सकते है .  क्यूआर कोड (QR Code in Hindi ) आपके वैल्यूएबल इनफार्मेशन के लिए बनाया जाता है जिसे फिर मशीन द्वारा पढ़ा जा सकता है . 

- eKYC : इसके द्वारा आप ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक के वाई सी करवा सकते है . 

- Auth History : इसके द्वारा आप यह चेक कर सकते है कि आपने कब कब अपना आधार कार्ड काम में लिया है . इसमे आप दो डेट के बीच लगाये गये सभी Auth History को देख सकते है . 

- Aadhaar Bank Link Status : इस आप्शन से आप चेक कर सकते है कि आपका आधार किस किस बैंक खातो में लगा हुआ है . यानि की किस बैंक अकाउंट में आपके आधार की सीडिंग हुई है . 

- Update History :- इस आप्शन के द्वारा आप यह चेक कर सकते है कि आपने कब कब अपने आधार में अपडेट करवाया है . 

Aadhar Update - यह आधार कार्ड की Paid Service है जिसमे आप घर बैठे अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल , डेट ऑफ़ बर्थ बदल सकते है . इसमे आपको थोडा चार्ज ऑनलाइन देना पड़ता है . कुल मिलाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट या जुड़ा सकते है

mAadhaar Services


- Book An Appointment :  आप इस आप्शन के द्वारा अपने आस पास आधार सेवा केंद्र का पता लगा कर अपने किसी आधार कार्ड में बदलाव के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवा सकते है . 

- Virtual ID : इसके द्वारा आप वर्चुअल आईडी पता लगा सकते है जो आपके आधार कार्ड से जुडी होती है .

-Biometrics Lock :  इस आप्शन के द्वारा आप बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते है जिसके द्वारा कोई आपके डाटा को काम में नही ले सकता है . आप जानते ही होंगे की बायोमेट्रिक्स डाटा में हमारे आँख की पुतली और हाथो की अंगुलियाँ    

- Aadhar Lock :  आप चाहे तो कुछ दिनों के लिए अपने आधार कार्ड को लॉक भी कर सकते है जिससे की कोई इसका गलत फायदा ना उठा सके . 

Conclusion

तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि  आधार कार्ड की मोबाइल  ऐप्स क्या है. एमआधार ऐप से जुडी जरुरी बाते भी हमने बताई है 

आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (mAadhar App Ki Hindi Janakri ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

 यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

कैसे चेक करे अपने आधार कार्ड का स्टेटस - Online Aadhar Card Status Checking 

E-KYC क्या है? ई-केवाईसी का उपयोग कैसे किया जाता है?

PVC Aadhar Card Kya Hai ? घर बैठे कैसे ऑनलाइन आर्डर करे पीवीसी आधार कार्ड  ? 

बैंक अकाउंट कैसे पता करे आधार कार्ड से ? 

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है ? पूरी जानकारी हिंदी में 

आधार कार्ड से पेन कार्ड को कैसे करे लिंक - Aadhar Pan Card Linking in Hindi 

Post a Comment

Previous Post Next Post