How to Add Money in Paytm Wallet  From Debit Card  

Paytm Wallet Me Paise Debit Card Se Kaise Jode - How to Add Money in Paytm Wallet 

दोस्तों Paytm भारत की  Top 5 डिजिटल पेमेंट ऐप्स   में से एक है . और भारत में सबसे पहले इसी ऐप के द्वारा लोगो ने डिजिटल कैशलेस मनी ट्रान्सफर  को काम में लेना सिखा था . जब भारत में नोटबंदी हुई तब इस एप्स के द्वारा ही वे अपने वॉलेट में बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करके पेमेंट करने लगे थे . 

इस समय ही लोगो ने कैशलेस लेन देन का महत्व समझा . 

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि कैसे आप Paytm Wallet में अपने डेबिट कार्ड (Debit Card ) के द्वारा पैसे जोड़ सकते है , ऐड कर सकते है . 

इसके लिए क्या प्रोसेस है , हम यह विस्तार से जानेंगे तो शुरू करते है आज की पोस्ट - Paytm Wallet Topup कैसे करे ? 

Paytm Wallet ME Paise Kaise Dale

Paytm वॉलेट में रुपए कैसे Add करे ? 

.*. सबसे पहले आप अपने Paytm App को खोले और उसमे My Paytm के अन्दर Paytm Wallet में जाए . 

Paytm Wallet Add money

.*.इसके बाद आप Paytm Wallet वाली स्क्रीन खुलेगी तब आपको आपका Paytm Balance बताया जायेगा . 

और इसके ठीक निचे Add Money to Paytm Wallet वाला आप्शन दिखाई देगा . 

.*.आपको इस बॉक्स में वो Amount भरना है जितना आप अपने Paytm Wallet में Recharge करने वाले है . 

.*.उसके बाद Proceed To Add Button पर टैब कर दे . 

.*.उसके बाद Add Money To Wallet नाम से एक नयी स्क्रीन खुलेगी . 

.*.इसमें आपको New Payment Option में Debit & Credit Cards का आप्शन दिख जायेगा . 

इसी आप्शन के द्वारा आप अपने डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेटीएम वॉलेट में पैसे जोड़ सकते है . 

.*.आप इस पर टैब कर दे , इसके बाद एक नयी स्क्रीन पर आपसे कार्ड की डिटेल्स मांगी जाएगी . 

जो होगी , Card Number , Expiry Date और CVV . 

.*.आप ऊपर की तीनो चीजे अपने डेबिट कार्ड में देखकर भर दे . 

.*. इसके बाद Pay बटन पर टैब  कर दे .

.*.आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Money Add करने के लिए बैंक द्वारा एक OTP भेजा जायेगा . 

यह OTP आप Paytm में डाल दे और इसके बाद सही OTP डालने पर आपके Paytm Wallet में Topup हो जायेगा 

इस तरह आप अपने एटीएम कार्ड के द्वारा अपने Paytm Wallet में Money Add कर लेंगे .  

पढ़े - कैसे रोके Paytm से ऑटोपेमेंट को - Auto payment In Paytm को बंद करे   

बिना डेबिट कार्ड के Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करे ? 

यदि आपके पास डेबिट कार्ड नही है तब भी आप चाहे तो अपने Paytm Wallet में पैसे जोड़ सकते है . इसके लिए आपको तिकड़म विधि अपनानी पड़ेगी . 

आपको ऐसा कोई जानकर खोजना पड़ेगा जिसके Paytm Wallet में पैसे हो और जो आपको ट्रान्सफर कर सके . 

आप उस व्यक्ति को नगदी पैसे दे दे और उससे कहे कि वो इतने पैसो को खुद के Paytm Wallet से आपके Paytm Wallet में Transfer कर दे . 

इस तरह बिना डेबिट कार्ड के भी आप अपने Paytm Wallet में पैसे जोड़ सकते है . 

कैसे ले Paytm से Personal Loan ? 

कितना पैसा Paytm Wallet में जोड़ सकते है ? 

अब यदि आप सोच रहे है कि आप कितना पैसा अपने पेटीएम वॉलेट में जोड़ सकते है या उसकी लिमिट कितनी है तो बता दे कि यह आपके अकाउंट के टाइप पर Depend करता है . 

यदि आपका अकाउंट Personal है तो आप थोड़े कम और यदि आपका Account Business Category का है तो आप ज्यादा पैसे जोड़ सकते है . 

आप पर्सनल अकाउंट से 2022 में Paytm Wallet में 1,00,000 तक रुपए जोड़ सकते है . साथ ही यह इस बार पर भी निर्भर करता है कि आपने अपनी पेटीएम केवाईसी पूरी कर रखी है या नही . 

Paytm Wallet क्या होता है ? 

यह एक तरह का पेटीएम बटुआ होता है जिसमे आप रुपए जोड़ सकते है , इसके बाद आप इन पैसो से बार कोड स्केन द्वारा या फिर किसी नंबर पर  पेमेंट कर सकते है जो अकाउंट Paytm Wallet से जुड़ा हुआ है .

यही नही सिम कार्ड का रिचार्ज करना हो या फिर Water , Electricity का बिल पे करना हो आप बहुत सारी सेवाओ का पेमेंट यही से कर सकते है . 

इसमे आप नेट बैंकिंग , IMPS , डेबिट क्रेडिट कार्ड , UPI ID , या किसी अन्य के द्वारा भी रिचार्ज कर सकते है .   

Conclusion

तो मित्रो इस तरह आपने इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से सचित्र जाना कि कैसे आप अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे अपने एटीएम कार्ड से जोड़ सकते है . इसके बाद आप Paytm Wallet से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है .

आशा करता हूँ इससे  जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .  

यूपीआई आईडी क्या होती है और इससे कैसे पेमेंट करते है ? 

आधार कार्ड में में घर बैठे कौनसे बदलाव आप खुद करा सकते है ? 

व्हात्सप्प पेमेंट कैसे करते है - Whatsapp Payment in Hindi 

बिना इन्टरनेट , बिना स्मार्टफोन में आप UPI से भेज सकते है पेमेंट , जाने कैसे करे यह काम 

कैसे करे अपना बैंक का बैलेंस चेक - जाने अलग अलग सभी  तरीके 

Post a Comment

Previous Post Next Post