कैसे PF Account में अपना UAN नंबर Activate करते है ?
पीएफ अकाउंट यानी की प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट , जब आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते है तो आपको पीएफ की सुविधा दी जाती है . यह एक तरह का निवेश होता है जिसमे आपको सेलेरी का एक भाग हर महीने जमा होता रहता है . हर PF Account का एक UAN नंबर होता है .
हम अपना पीएफ अकाउंट किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवा सकते है .
यदि आपको अपने PF Account के UAN Number पता है तो आप अपने PF Account को एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ट्रान्सफर करा सकते है .
पढ़े :- क्या होता है पीपीएफ अकाउंट (PPF Account ) , पीएफ अकाउंट खुलवाने के फायदे जाने
तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि कैसे आप अपने पीएफ अकाउंट (PF Account ) में से UAN Number पता लगा सकते है ? एक पीएफ अकाउंट में UAN Number का कितना महत्व है ?
यूएएन नंबर क्या है (What is UAN Number)
UAN की फुल फॉर्म होती है - Universal Account Number - युनिवर्सल अकाउंट नंबर . यह नंबर हर पीएफ अकाउंट धारक के पास होता है जिसमे कुल 12 डिजिट होते है . यह UAN Number यूनिक होता है और यदि आप एक जगह से दूसरी जगह पर अपना पीएफ अकाउंट ट्रान्सफर करते है तो भी यह UAN Number वही रहता है .
यह यूएएन नंबर आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा दिया जाता है .
PF अकाउंट से कैसे देखे अपना UAN Number ?
चलिए अब जानते है वो काम की चीज जिसके लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है - PF Account Se UAN Number Kaise Pata Kare .
- सबसे पहले तो आप अपनी सेलरी स्लिप को चेक करे . कई बार बहुत सी कंपनिया अपने कर्मचारीयो के सेलरी स्लिप पर उनका UAN Number लिखा होता है .
- यदि आपको सेलरी स्लिप पर PF अकाउंट का UAN नंबर नही मिलता तो फिर अपने HR Department से बात करके भी यह प्राप्त कर सकते है .
- यदि ऊपर वाले दोनों तरीको से आपको फिर भी UAN Number नही मिलता तो फिर आपको उसे Generate करना पड़ेगा .
जाने इनकम टैक्स के नए अपडेट नियम 2022 में , कैसे होंगे आप प्रभावित
UAN Number Generate करने के लिए आप निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े .
यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करे (UAN Number Activate)
एक बार जब आपको आपका UAN Number मिला जाता है तो आप उसे फिर Activate करा सकते है . UAN को Activate कराने के लिए आपके पास दो साधन होते है .
1) SMS द्वारा
EPFO द्वारा UAN नंबर एक्टिवेट करना (UAN Number Activation By EPFO Portal)
* सबसे पहले आप UAN के ऑनलाइन प्लेटफार्म Universal Account Number (UAN) को खोले . इसके लिए आप यहा क्लिक करे .
* यहा आपको Important Link Section में Activate UAN का लिंक दिख जायगा .
* इस पर क्लिक करे और फिर आपके सामने के फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपना नाम , आधार कार्ड नंबर , पेन कार्ड नंबर , मोबाइल नंबर , UAN नंबर आदि डालने होंगे , उसके बाद सिक्यूरिटी कोड काप्त्चा को भरे और सबमिट करे .
* उसके बाद आपके रजिस्टर सिम कार्ड पर एक OTP आएगा जो आपको फिर से वेबसाइट में डालना होगा .
* सारी प्रकिया सही होने के बाद आपका UAN Number Activate हो जायेगा .
एसएमएस द्वारा यूएएन नंबर एक्टिवेट करना (UAN Number Activation By SMS)
* इसके लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से 7738299899 नंबर पर एक मेसेज करना होता है .
यदि आप हिंदी भाषा में मेसेज चाहते है तो यह Message Body में टाइप करके भेजे
EPFOHO UAN HIN
यदि आप अंग्रेजी भाषा में मेसेज चाहते है तो यह Message Body में टाइप करके भेजे
EPFOHO UAN ENG
मेसेज लिखने के बाद आपको Message के रूप में ही UAN Activate होने के मेसेज मिल जायेगा .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा आपने जाना कि PF Account में UAN नंबर क्या होता है और आप कैसे अपना UAN Number प्राप्त कर सकते है और कैसे आप UAN Number को Activate कर सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
यूपीआई आईडी क्या होती है और इससे कैसे पेमेंट करते है ?
आधार कार्ड में में घर बैठे कौनसे बदलाव आप खुद करा सकते है ?
व्हात्सप्प पेमेंट कैसे करते है - Whatsapp Payment in Hindi
बिना इन्टरनेट , बिना स्मार्टफोन में आप UPI से भेज सकते है पेमेंट , जाने कैसे करे यह काम
Post a Comment