Photos से PDF File कैसे बनाये -
कई बार ऐसा होता है कि हमें अपनी बहुत सी फोटो किसी को भेजनी होती है और वो भी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में . ऐसे मैं हम कैसे बहुत सी इमेजेज (Images) से एक ही पीडीऍफ़ फाइल बना सकते है .
लॉकडाउन में बच्चो को ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए अपनी Answer Sheet की फोटो खीचकर पीडीऍफ़ बनाकर स्कूल वालो को भेजनी पड़ती थी .
तो आज हम इस आर्टिकल से जानेंगे बहुत ही सरल तरीका जिससे आप बहुत ही आसानी से Images Se PDF File Online Bana Sakte Hai .
Computer Se कैसे बनाये बहुत सी फोटो की PDF फाइल
1) TINYWOW Website से
Tinyhow वेबसाइट ऑनलाइन बहुत सी चीजे कन्वर्ट करने की सुविधा देती है .
स्टेप 1 सबसे पहले Tinywow वेबसाइट को खोले जिसका लिंक है - https://tinywow.com
स्टेप 2 इसके बाद इसमे आपको बहुत से आप्शन दिखना शुरू हो जायेंगे .
स्टेप 3 इसमे से आपको JPG TO PDF वाला आप्शन चुनना है . इसे चुने . इसके बाद आपको फोटो चुननी होगी जिसे आप पीडीऍफ़ फाइल बनाना चाहते है .
स्टेप 4 जितनी फोटो आप चुनेंगे वो सब आपको स्क्रीन पर दिखना शुरू हो जाएगी . उसके बाद आप Create PDF बटन को प्रेस करके PDF बना सकते है .
इसके बाद आपको ह्यूमन वेरिफिकेशन (Human Verification ) के लिए एक कैप्चा कोड पूरा करना होगा .
उसे पूरा करने के बाद प्रोसेसिंग शुरू हो जाएगी और आपके द्वारा Uploaded Photos का PDF बन जायेगा .
उसके बाद निचे फोटो के अनुसार आपको एक Download Button दिख जायेगा जिसे क्लिक करके आप फोटो को डाउनलोड कर सकते है .
2) https://tools.pdf24.org/ से
अब हम आपको बहुत सी फोटो से पीडीऍफ़ बनाने का दूसरा तरीका बता रहे है जो पहले वाले से भी बेहतर है .
स्टेप 1 सबसे पहले दिए गये लिंक को क्लिक करे - https://tools.pdf24.org/en/images-to-pdf
स्टेप 2 इसके बाद आपसे Images Uplaod करने के लिए बोला जायेगा .
स्टेप 3 जब आप अपनी Images अपलोड कर देंगे तो Create PDF Button पर क्लिक कर दे .
स्टेप 4 इसके बाद Images से पीडीऍफ़ फाइल बनने की Processing शुरू हो जाएगी .
स्टेप 5 इसके बाद जब फाइल बन जाएगी तो आपको Download का Button दिखना शुरू हो जायेगा , जिसके द्वारा आप डाउनलोड कर सकते है .
Conclusion :
तो दोस्तों इस टेक आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि आप कैसे अपनी बहुत सारी फोटो से एक PDF File बना सकते है . इस पीडीऍफ़ को बनाने के लिए हमने आपको एक वेबसाइट और उस प्रोसेस को बताया है जिससे एक ही पीडीऍफ़ फाइल में सभी फोटो आ जाएगी .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल ( Bahut Sari Photo Se PDF Kaise Banaye ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी समझ गये होंगे .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
क्या है ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान
Google Find My Device App क्या है और जाने इसके फायदे
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
स्मार्टवॉच क्या है और इसके क्या फायदे होते है ?
ज्यादा आता है बिजली का बिल , तो काम में ले ये उपाय
Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले ? How to Take Personal Loan from Paytm App
Post a Comment