पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड कैसे प्राप्त करे ?

What is Post Office ATM Card In Hindi - Post Office Debit Card Ki Hindi Jankari दोस्तों हम सभी अपने पैसो की सुरक्षा के लिए बैंक में या  पोस्ट ऑफिस में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है जहा पैसो को सुरक्षा के साथ साथ अच्छी ब्याज दर पर इंटरेस्ट भी मिलता है . 

Post Office ATM Card in Hindi

पोस्ट ऑफिस भी आपको बैंक की तरह ही सेविंग अकाउंट को बेहतर बनाने के लिए एटीएम कार्ड देता है .   

यह कार्ड बिलकुल बैंक एटीएम कार्ड की तरह ही काम आता है और इसे आप किसी भी एटीएम में काम में ले सकते है .  Post Office ATM Card से भी आप पैसे निकला सकते है और पोस्ट ऑफिस खाते का बैलेंस चेक कर सकते है .  

भारत के ऐसे बहुत से गाँव है जहाँ बैंक नही है तो उनके लिए पोस्ट ऑफिस ही बैंक की तरह सेवाए देता है , उनके पैसो को जमा करता है और उन्हें डेबिट कार्ड और चेक सुविधा भी देता है . 

कैसा होता है पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड ?

यह हमारे दुसरे बैंक के डेबिट कार्ड के जैसा ही एटीएम कार्ड होता है पर यह पोस्ट ऑफिस के रंग यानी की गहरे मेहरून रंग में रंगा होता है . 

    इस कार्ड के फ्रंट साइड में आप देखेंगे Post Office Saving Bank , उसके बाद आप अपने डेबिट कार्ड  नंबर देखेंगे . 

    फिर निचे आपको लिखा हुआ मिलेगा ATM CUM Debit Card और फिर इस डेबिट कार्ड के टाइप लिखा होगा जैसे की Rupay . 

    Post Office ATM Card


    पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड से जुड़ी जरुरी बाते :- 

    * आप एक बार में इस डेबिट कार्ड से 10,000 रुपए निकाल सकते है . 

    * आप एक दिन में इस डेबिट कार्ड से 25,000 रुपए निकाल सकते है . 

    * आप पोस्ट ऑफिस एटीएम मशीन पर इस कार्ड को फ्री में काम में ले सकते है . 

    * यदि आप नॉन मेट्रो सिटी में रहते है तो आप दुसरे एटीएम पर इसे एक महीने में 5 बार फ्री में  काम में ले सकते है 

    * यदि आप मेट्रो सिटी में रहते है तो आप इसे दुसरे एटीएम मशीन पर 3 बार काम में ले सकते है . 

    * आप डाकघर के एटीएम से एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 5 बार ही ट्रांजेक्शन कर सकते है . 

    कैसे काम में लेते है इस ATM को पोस्ट ऑफिस में ?

    * सबसे पहले पोस्ट ऑफिस एटीएम पर जाए और अपने कार्ड को Insert करे . 

    Post Office ATM Machine

    Photo By ZeeNews 

    * उसके बाद अपने एटीएम कार्ड के पिन नंबर डाले जो चार अंक के है . 

    * उसके बाद आपको सेवा का चयन करने के लिए कहा जायेगा . 

    सेवाए होगी . 

    1) तुरंत नगदी , 2) नगदी निकालना , 3) शेष राशि की जानकारी , 4) संक्षित विवरण , 5)  पिन बदलने का कार्य , 6) अन्य जानकारियाँ 

    यदि आपको पैसे निकालने के लिए तो आप 2 ) नगदी निकालने के आप्शन को सेलेक्ट करे . 

    उसके बाद अपने खाते का प्रकार चुने  की वो बचत खाता (Saving Account) है या चालू खाता  या क्रेडिट खाता . 

    उसके बाद आप अमाउंट डाले और कन्फर्म कर दे . 

    दुसरे एटीएम की तरह पोस्ट ऑफिस एटीएम से भी पैसे निकल जायेंगे . 

    क्या है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना - कैसे और कौन खोल सकता है सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम 2022

    पोस्ट ऑफिस एटीएम का सर्विस चार्ज 

    आपके बैंक एटीएम की तरह ही आपको इस पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड के सालाना कुछ रुपए देने होते है . यह लगभग 25 रुपये + जीएसटी के आस पास है . अलग अलग राज्य में इसकी रेट अलग अलग हो सकती है . 

    इसके अलावा यदि आप खाते से जुड़े मेसेज को भी प्राप्त करना चाहते है तो आपको  सालाना इसके लिए 12 रुपए देने होंगे . 



    पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड से जुड़े FAQ

    प्रश्न 1 :  पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड के लिए हम कैसे Apply कर सकते है ? 

    उत्तर 1 :  पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड के लिए हमें पोस्ट ऑफिस में अपना एक सेविंग अकाउंट यानी की बचत खाता खुलवाना पड़ता है और उसके साथ ही ATM Card पाने के लिए अप्लाई करना होता है . 

    प्रश्न 2 :  बैंक एटीएम कार्ड और पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड में क्या फर्क होता है ? 

    उत्तर 2 :  दोनों की कार्यप्रणाली एक ही है और दोनों दिखने में भी समान होते है . बस एक पोस्ट ऑफिस से जुड़ा होता है तो दूसरा बैंक से . 

    प्रश्न 3 :  क्या हम डाकघर डेबिट कार्ड को नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में काम में ले सकते है   ? 

    उत्तर 3 :  जी हाँ यदि आप चाहे तो आप अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के माध्यम से नेट बैंकिंग और Banking SMS सर्विसेज भी शुरू करवा सकते है . 

    प्रश्न 4 :  Post Office Saving Account पर कितना ब्याज मिलता है   ? 

    उत्तर 4 :  डाकघर बचत खाते में आपको बहुत से दुसरे बैंको की तुलना में ज्यादा ब्याज दर (Rate of Interest) पर ब्याज मिलता है . यह ब्याज दर 4% तक हो सकती है .  

    Conclusion 

    तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड क्या होता है . हमने इसमे बताया कि कैसे आप पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है . 

    साथ ही आपने जाना कि डाकघर एटीएम कार्ड से जुड़ी निकासी से जुड़े नियम क्या क्या है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Post Office ATM Card In Hindi ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    पोस्ट ऑफिस की इस  RD स्कीम में डाले रोज 333 रुपए और फिर मिलेंगे 16 लाख 

    पोस्ट ऑफिस की Monthly Invest Scheme जिसमे हर माह मिलेंगे इतने पैसे  

    Pin Code Number Kya Hota Hai ? पिन कोड कैसे पता करे ? 

    RD (आवर्ती जमा ) क्या होती है ? जाने विशेषता , खोलने की प्रकिया और फायदे  

    बचत खाता - बैंक सेविंग अकाउंट क्या है और इसे कैसे खोलते है 







    Post a Comment

    Previous Post Next Post