कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है ?
Computer Se QR Code Kaise Scan Kare आपने QR Code तो जरुर देखा होगा और डिजिटल पेमेंट ऐप्स के द्वारा स्कैन करके पेमेंट भी किया होगा . यह यह Square के आकार में अजीब सा पैटर्न रखते है .इस पैटर्न को आप आँखों से पढ़ नही सकते है और इसे पढने के लिए विशेष तरह के स्कैनर को काम में लिया जाता है .
वो मशीन स्कैन करके उससे जुड़े इनफार्मेशन आपके लिए जाती है . हर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आपको फोन के कैमरे की जरुरत होती है .लेकिन अब तो आप गैलरी में रखे QR CODE को ही स्कैन कर सकते है .
QR Code क्या होता है ?
QR Code की फुल फॉर्म होती है - Quick Response Code . इसे सबसे पहले जापान देश में बनाया गया था और काम में लिया गया . इसके बाद यह वर्ल्डवाइड काम में आने लगा .
इसका दूसरा नाम है मशीन रीडेबल लेबल - Machine Readable Label जिसे कंप्यूटर या स्मार्टफोन बहुत तेजी से समझ लेते है और उसमे छिपी इनफार्मेशन को शो कर देते है .
ऑनलाइन PC से कैसे स्कैन करे QR Code ?
इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कंप्यूटर से कैसे आप किसी भी QR Code को स्कैन कर सकते है .
स्टेप 1 :- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे - https://products.aspose.app/barcode/recognize/qr
स्टेप 2 :- इसके बाद यह वेबसाइट खुल जाएगी , इसके बाद आपसे एक बार कोड को अपलोड करने के लिए बोला जायेगा .
स्टेप 3 :- इसके बाद Drag and Drop Or Upload Files पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर में रखा Qr Code अपलोड कर दे ,
उसके बाद
आपसे पूछेगा की आप स्कैन किस तरह का करना चाहते है , इसमे आपको तीन आप्शन में से एक चुनना होगा .
आप्शन है :- Fast , Normal और Excellent .
आप सबसे अच्छे बार कोड स्कैन के लिए Excellent को चुन ले .
स्टेप 4 :- इसके बाद Read QR Code बटन को क्लिक करे .
स्टेप 5 :- उसके बाद QR Code की Scanning शुरू हो जाएगी और उसमे जो इनफार्मेशन छिपी है वो आपकी स्क्रीन पर दिखा दी जाएगी .
इस तरह आप कंप्यूटर और इन्टरनेट की मदद से ऑनलाइन किसी भी क्यूआर कोड (QR Code) की इनफार्मेशन निकाल सकते है .
इस तरीके से आप जाना की कंप्यूटर पर क्यूआर कोड स्कैन कैसे किया जाता है .
QR Code कैसे फायदेमंद होता है ? - Benefits if QR Code
इसे समझने के लिए आप पेमेंट QR कोड का प्रयोग कर सकते है . मान लीजिये एक दुकान पर पेमेंट करने के लिए उसने QR कोड लगा रखा है . इससे लोगो को उससे पेमेंट पूछने की जरुरत नही होगी . वो सब डायरेक्ट स्कैन करके ही उसे पेमेंट कर सकते है .
इससे ये फायदा होगा कि
- दुकानदार को अपने नंबर सभी को बताने नही पड़ेंगे .
- लोगो को स्कैन करने से ही सिस्टम ही QR Code के साथ attach नंबर को ले आता जिससे लोगो को टाइपिंग करने में गलती नही होती है .
- लोगो का और दुकानदार दोनों का समय बचता है .
- मशीन इंसान की तुलना में गलती नही करती है .
- QR कोड पुराना होने पर फटने पर भी काम करता है
- क्यूआर कोड के एक फायदा यह भी है कि इसे किसी भी एंगल से स्कैन किया जा सकता है , जरुरी नही कि स्कैन करने के लिए बिलकुल स्ट्रैट एंगल बनाया जाये .
QR Code से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 QR Code Bar Code से बेहतर क्यों है ?
उत्तर 1 QR Code Bar Code से बेहतर है क्योकि यह बार कोड की तुलना में ज्यादा इनफार्मेशन रखता है . एक बार कोड सिर्फ 25 करैक्टर की सुचना रखता है जबकि एक क्यूआर कॉड अपने अन्दर 2500 करैक्टर से बनी सुचना रख सकता है .
क्यूआर कोड छोटे आकार में ज्यादा इनफार्मेशन स्टोर कर लेता है जबकि बार कोड बड़े आकार में भी कम इनफार्मेशन स्टोर कर पाता है .
प्रश्न 2 कैसे बनाये ऑनलाइन किसी का क्यूआर कोड ?
उत्तर 2 यदि आप ऑनलाइन किसी इनफार्मेशन का क्यूआर कोड बनाना चाहते है तो इससे जुड़ा आर्टिकल आप पढ़ सकते है . हमने विस्तार से बताया है कि ऑनलाइन क्यूआर कोड कैसे बनाये .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना की कैसे आप किसी भी QR CODE को कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन स्कैन करके उसकी जानकारी निकाल सकते है . क्यूआर कोड के क्या फायदे होते है और कैसे यह समय को बचाता है और गलतियां नही होने देता .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल (QR Code कंप्यूटर से कैसे स्कैन करे ) के द्वारा आप यह पूरी जानकारी समझ गये होंगे .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
क्या है ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान
सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ?
सिम कार्ड क्या हैं और यह कितने प्रकार की होती है ?
Google Find My Device App क्या है और जाने इसके फायदे
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
Post a Comment