क्या UPI से कैश Withdrawal किया जा सकेगा ?
UPI से कैश निकासी कैसे करे || UPI Cash Withdrawal Kaise Kare ||
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी की RBI जल्दी ही कार्डलेस कैश विथद्रवाल (Cardless Cash Withdrawal ) के लिए UPI को काम में लाने को प्रयास कर रही है . यानी की हो सकता है जिनके पास बैंक अकाउंट और उससे जुड़ी यूपीआई आईदी है वो एटीएम मशीन पर जाकर बिना डेबिट कार्ड के भी नगदी निकाल सकते है .
कैसे निकाले जा सकते है यूपीआई से पैसे ?
इस तरीके से आप आने वाले समय में एटीएम से पैसा बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकते है . इसके लिए आपके पास एक एक्टिव UPI ID होनी चाहिए .
जब आप ATM में जायेंगे . तो वहा एक बैंक के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए QR Code Generate होगा , जिसे आपको स्कैन करना होगा . इसके बाद आपको अपने यूपीआई के पिन नंबर डालने होंगे .
सही पिन नंबर डालने के बाद आप और आपका बैंक सत्यापित हो जायेंगे और एटीएम के द्वारा आपको रकम प्राप्त हो जाएगी .
ऐसे केस में आप बिना डेबिट कार्ड भी एटीएम से पैसा अपने यूपीआई के द्वारा निकाल सकते है .
यहा ध्यान देने वाली दो बाते है .
पहली - आपके पास इन्टरनेट वाला स्मार्टफोन होना चाहिए .
दूसरा - आपके फोन में UPI Supportive एप्लीकेशन होनी चाहिए जो स्कैन करके आपके बैंक को लिंक कर सके .
क्या इसके बाद डेबिट कार्ड बंद हो जायेंगे ?
जी नही , डेबिट कार्ड (Debit Card ) जैसे अभी चल रहे है वैसे ही चलते रहेंगे . क्योकि जरुरी नही की हर व्यक्ति कैश निकालने के लिए स्मार्टफोन और UPI का सहारा ले .
भारत में अभी भी 30 % ऐसे बैंक खाताधारक है जिनके पास स्मार्टफोन और इन्टरनेट नही है . ऐसे लोग डेबिट कार्ड के द्वारा ही एटीएम से कैश निकाल सकते है .
अभी कैसे होती है कार्डलेस कैश निकासी ?
अभी भी कुछ बैंक अपने मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिये अपने ग्राहकों को कार्डलेस विथड्राल की सुविधाए दे रहे है जिसमे SBI , ICICI Bank और BOB मुख्य है .
आप यदि इन बैंको के ग्राहक है तो एटीएम मशीन पर जाकर बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते है जिसे Cardless Withdrawal कहा जाता है .
हमने पहले ही विस्तार से इस तरीके के बारे में आपको बता दिया है फिर भी शोर्ट रूप में फिर से बता देते है .
आपको मोबाइल बैंकिंग ऐप का प्रयोग कर उसमे से कार्डलेस कैश का आप्शन चुनना होगा .
उसके बाद उसमे आप अमाउंट भरे जितना पैसा आपको एटीएम से निकालना है .
उसके बाद OTP के द्वारा आपको एक सीक्रेट कोड भेजा जायेगा .
इस कोड को ही आपको एटीएम में जाकर डालना है जिससे पता चल सके कि आपने ही कार्डलेस कैश की रिक्वेस्ट की थी .
ध्यान रखे कि पहले आप जान ले की आपका बैंक क्या कार्डलेस कैश विथड्राल की सुविधा देता है या नही . यदि हां तो फिर आप ऊपर वाले तरीके से वो कर सकते है .
Conclusion :
तो दोस्तों आपने जाना कि किस तरह UPI के द्वारा आप Cash withdrawal किया जा सकेगा . अभी इस पर काम चल रहा है पर भविष्य में इसे लागु किया जायेगा .
आशा करता हूँ इससे जुडी सभी जरुरी जानकारिया आपको मिल गयी होगी . यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
Post a Comment