वीडियो / Photo रेसोलुशन किसे कहते है ?
What is Photo/Video Resolution and Know Its Types
आपने टीवी में , स्मार्टफोन या कैमरे में वीडियो रेसोलुशन के बारे में जरुर सुन रखा होगा , साथ ही आप जब कोई विडियो Youtube या फिर अन्य विडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर देखते होंगे तो उसकी क्वालिटी से जुड़ा Video Resolution जरुर Change करते होंगे .
Camera के क्वालिटी भी इस Resolution पर Depend करती है कि वो कितने मेगापिक्सेल का है और कैसे विडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है .
आप Youtube किसी Full HD विडियो के लिए इतने सारे Resolution देख सकते है .
Video Quality
- 144 P
- 240P
- 360P
- 480P
- 720P
- 1080P
- 1440P
- 2160P (4K Video Quality )
- 4320P (8K Video Quality )
इस तरह सबसे Low क्वालिटी विडियो 144P का तो सबसे High Quality विडियो 4320 P का माना जाता है .
Low Quality होने के कारण ऐसा विडियो बहुत कम डाटा खाता है जबकि High Quality यानी की 8K विडियो बहुत ज्यादा Data को Consume करता है .
अब हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि यह अलग अलग Video Resolution क्या होते है और इन सबमे क्या अंतर होता है . Pixels की होती है और यह Resolution के साथ कैसे निर्भर करती है .
विडियो की शूटिंग और विडियो को देखने में हम विडियो रिज़ॉल्यूशन को काम में लेते है .
What is Resolution? रेसोलुशन क्या होता है
आपने टीवी की स्क्रीन को यदि गौर से देखा हो तो आपको उसमे छोटे छोटे डॉट्स नजर आयेंगे . यह डॉट्स Rows और Columns से मिलकर बनते है . एक डॉट एक Square की Shape में चार कोने का होता है .
यह छोटे छोटे स्क्रीन पर Square ही Pixels कहलाते है .
अब बात करे एक LED TV की तो एक LED TV में जितने ज्यादा Pixels होंगे , उसका Video Resolution उतना ही होगा .
Resolution मापने का फार्मूला
Resolution = Pixel length * Pixel height
रेसोलुशन = पिक्सेल का लंबाई * पिक्सेल का चौड़ाई
इस Formula से आप किसी भी स्क्रीन की Resolution को Measure कर सकते हो .
उदाहरण के लिए 720P Resolution में
1280×720 में 1280 Width और 720 Height
स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (SD) और हाई डेफिनिशन (HD) में अंतर
SD की फुल फॉर्म होती है Standard Definition जबकि HD की फुल फॉर्म होती है High Definition . जैसा की नाम से आपको पता चल रहा होगा कि SD Video थोड़े Low Quality के होते है , जबकि HD Video High Quality के .
यह दोनों ही विडियो रिज़ॉल्यूशन के दो मुख्य प्रकार है .
SD Video | HD Video |
---|---|
640×360, 640×480 | 1280×720 (720p) |
720×480 और 720×576 | 1920×1080 (1080p |
विडियो की अलग अलग क्वालिटी
अब चलिए जानते है कि विडियो रिज़ॉल्यूशन के आधार पर विडियो या फोटो की क्वालिटी कितनी होती है .
8K Video Quality
यह अत्यंत उच्च-रिज़ॉल्यूशन विडियो की क्वालिटी होती है . इस तरह के विडियो में रिज़ॉल्यूशन तकनीकी रूप से 7680 x 4320 पिक्सल की होती है . यह अभी तक की सबसे उच्चतम Video Resolution है . अभी 8K TV , कैमरा मार्किट में आ गये है .
इस तरह की क्वालिटी में इमेज में आप हर तरह का रंग और Clarity देख सकते है
4K Video Quality (Ultra HD )
4K विडियो में रिज़ॉल्यूशन तकनीकी रूप से 3840 x 2160 पिक्सेल की होती है .
2K Video Quality (Quad High Definition )
2K विडियो में रिज़ॉल्यूशन तकनीकी रूप से 2048 x 1080 पिक्सेल की होती है .
1080P Video Quality (Full HD Video)
रिज़ॉल्यूशन 1920×1080 Px का होता है .
720P Video Quality (HD Video)
रिज़ॉल्यूशन 1280×720 Px का होता है . यहा 720Px Height तो 1280 Px Width के लिए आया है .
480P Video Quality (SD Video )
रिज़ॉल्यूशन 640×480 Px का होता है . यह पुराने टीवी पर विडियो की साइज़ हुआ करती थी .
244P Video Quality
रिज़ॉल्यूशन 426×240 Px का होता है .
144P Video Quality
यह सबसे Lowest Quality का विडियो होता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 256×144 Px का होता है .
विडियो रेश्यो क्या होता है - What is Video Aspect Ratio
विडियो हाइट और विड्थ में कितना बड़ा है , यह बताने वाला विडियो रेश्यो होता है .
आपने देखा होगा कि कुछ विडियो चौकोर होते है तो कुछ फुल स्क्रीन के तो कुछ चौड़ाई में कम और लम्बाई में ज्यादा (SmartPhone Full Screen) . इन सबमे विडियो की Height और Width अलग अलग होती है .
Video Aspect Ratio ki Size को X * Y में मापा जाता है जहा X - Widht और Y - Height के लिए आता है .
अब जानते है कि मुख्य Video Size Ratio कौनसे होते है .
अब इसमे जिस हिसाब से Widht होती है उस रेश्यो के हिसाब से हाइट को Manage कर लेती है .
जैसे 1*1 में यदि Width आप 1080 Pixels की लेते है तो Height भी इस रेश्यो के हिसाब से 1080P हो जाएगी तभी तो विड्थ और हाइट का एस्पेक्ट रेश्यो 1*1 का बनेगा .
1* 1 = (Square Video)
इस तरह के विडियो में जितनी Height होती है , उतनी ही विडियो की Widht होती है . ऐसे विडियो आपको Square के आकार में दिखेंगे जो स्कीन के बीच में आयेंगे और बाकि चारो तरफ आपको ब्लैक स्क्रीन दिखाई देगी .
16:9 =
इस तरह के विडियो रेश्यो में 16 width और 9 Height होती है . यानी की ऐसे विडियो में चौड़ाई ज्यादा और हाइट कम होती है . यह Youtube Video का स्टैण्डर्ड साइज़ है . मूवी , फिल्म भी इसी साइज़ में शूट और दिखाई जाती है
यह Smartphone के Horizontal साइज़ में फीट बैठने वाला विडियो है .
4:5 (Portrait Video)
इस रेश्यो वाले विडियो को पोर्टरेट विडियो कहते है जो स्क्वायर टाइप विडियो के जैसे ही होते है ,बस यह थोड़े से हाइट में ज्यादा होते है .
9:16 (Vertical Video)
इस तरह के विडियो रेश्यो में 9 width और 16 Height होती है . यह स्मार्टफ़ोन में चलने वाले विडियो की स्टैण्डर्ड साइज़ होती है .
यह Smartphone के Vertical साइज़ में फीट बैठने वाला विडियो है .
21:9 =
यह बेस्ट Aspect Ratio है जिसमे मूवी शूट की जाती है . इसे ultra-widescreen or anamorphic aspect ratio कहा जाता है . यह Cinematic Video Shoot में काम आता है .
FAQ Regards Resolution
प्रश्न 1 : विडियो रिज़ॉल्यूशन किसे कहते है ?
उत्तर 1 : विडियो रिज़ॉल्यूशन किसी विडियो , फोटो या स्क्रीन का होता है. इसे पिक्सेल का लंबाई * पिक्सेल का चौड़ाई से मापा जाता है . यानी की बहुत अच्छा रिज़ॉल्यूशन तभी होगा जब उसमे Pixcel की संख्या ज्यादा होगी .
प्रश्न 2 : Pixel किसे कहते है ?
उत्तर 2 : पिक्सल (Pixel) किसी भी डिजिटल इमेज का सबसे छोटा Portion होता है . यह मुख्य रूप से Square के आकर में होता है . जिस फोटो या विडियो में जितने ज्यादा पिक्सल होते है , उसकी Quality उतनी ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है .
प्रश्न 3 : मेगापिक्सेल क्या होता है ?
उत्तर 3 : मेगापिक्सेल का अर्थ होता है कि कितने रिज़ॉल्यूशन तक वो काम कर सकता है . बता दे कि 1 MP (Mega Pixel) में 1 Million Pixels होते है .
ऐसे ही यदि कोई कैमरा 13MP का है तो इसका अर्थ है कि वो 13 Million Pixels की फोटो या विडियो Capture कर सकता है .
प्रश्न 4 : अभी सबसे Highest Quality का Resolution कौनसा है ?
उत्तर 4 : इस समय सबसे High Quality का Resolution 8K का है .
प्रश्न 5 : FPS क्या होता है ?
उत्तर 5 : FPS का अर्थ होता है Frame Per Second . आप यह तो जानते है कि एक विडियो बहुत सारी फोटो का ही कलेक्शन होता है . अब एक सेकंड में कितनी फोटो उसमे दिखाई गयी है उसे ही FPS (फ्रेम पर सेकंड ) कहा जाता है .
प्रश्न 5 : Full HD Display किसे कहते है ?
उत्तर 5 : जब किसी फोटो या विडियो या फिर स्क्रीन का Resolution 1920×1080 Pixel का होता है तो उसे फुल एचडी (Full HD) Resolution कहते है . यहा ध्यान रखे कि 1920 Width और 1080 Height के लिए आया है
Conclusion
तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल (What is Resolution in Hindi ) में जाना कि फोटो या विडियो की रिज़ॉल्यूशन किसे कहा जाता है और यह कितने प्रकार की होती है . हमने विस्तार से रिज़ॉल्यूशन के सभी टाइप्स की जानकारी आपको दी . इसके साथ ही हमने बताया की पिक्सल , मेगापिक्सल , फ्रेम पर सेकंड क्या होता है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
स्मार्टवाच क्या होती है और इसके क्या क्या फीचर्स होते है - What is Smartwatch in hindi
Chepeast 5 G phone in India - 2022 में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन और उनकी कीमत
Wireless Charger क्या होते है और यह कैसे काम करते है
खोये हुए फ़ोन को कैसे फिर से पाए
कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है
Post a Comment