Wireless Charger in Hindi - क्या होता है वायरलेस चार्जर

Wireless Charger in Hindi . दोस्तों फोन , स्मार्टफोन , इयरबड्स या फिर पॉवरबैंक सभी को चार्ज करने की जरुरत होती है और इसके बाद वे हमें सेवाए देते है . ये सभी अपने अन्दर एक बैटरी रखते है जिसे चार्ज करना जरूरी होता है . ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने का सबसे पुराना तरीका तो आप जानते ही है जिसमे हम USB केबल से इसे चार्ज करते है . पर अब तकनीक के विकास के साथ साथ नए तरीके भी आ गये है जिसमे एक है वायरलेस चार्जर . 

Wireless Charger


    विज्ञानं में लगातार शौध चलते रहते है और हर तकनीक बेहतर से बेहतर होती रहती है . इसी क्रम में अब ऐसे चार्जर भी आ गये है जो फोन को बिना वायर लगाये ही चार्ज कर सकते है . 

    तो आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही Wireless Charger in Hindi की बात करने वाले है . यहा आप जानेंगे कि क्या होते है वायरलेस चार्जर और इसके क्या फायदे होते है . किस तकनीक से यह चार्ज करते है आदि . 

    क्या होता है वायरलैस चार्जर ?

    ऐसा चार्जर जो बिना किसी वायर के आपके फोन को चार्ज कर ले , वायरलैस चार्जर (Wireless Charger ) कहलाता है . यह स्मार्टफोन को चार्ज करने का एक स्मार्ट तरीका है . ना आपको वायर की जरुरत पड़ेगी . 

    यानी की बिना किसी वायर के फोन हवा में ही अपने आप चार्ज हो रहा है जैसे कोई जादू हो . 

    Wireless Charging Mode

    वायरलेस चार्जिंग कैसे काम करती है ?

    जो भी डिवाइस वायरलेस चार्जिंग के द्वारा चार्ज होते है , उन्हें दो चीजो की जरुरत होती है . एक चार्जिंग स्टेशन (पैड ) जो किसी वायर से चार्ज होता है . दूसरा डिवाइस में ही रिसीवर कोईल होता है . इन दोनों सेंडर और  रिसीवर कोईल के द्वारा ही Magnetic Field (चुम्बंकीय क्षेत्र ) तैयार होता है और वायरलेस चार्जिंग संभव हो पाती है . 

    यानी की चार्जिंग पैड से रिसीवर कोइल में मेग्नेटिक फील्ड द्वारा इलेक्ट्रिसिटी फ्लो होती है .  

     

    Wireless Charger Boat Floatpad 350Qi

    बोट कंपनी का यह फ्लोटपैड वायरलैस  चार्जर दिखने में बहुत ही सुन्दर है .  यह चार्जर 900 रुपए की कीमत में आ रहा है . 

    इसके साथ Type C चार्जिंग पिन भी आपको मिलती है . यह चार्ज शोर्टसर्किट फ्री है . 

    Boat Company इस चार्जर पर 1 साल की वार्रेंटी देती है . 

    Wireless Charger  Boat Floatpad 300 Qi

    यह वायरलेस चार्जर 800 रुपए की कीमत में आता है . इसके साथ ही Type C चार्जिंग पिन फ्री मिलती है . 

    OLA Money से इसे खरीदने पर आपको 10% तक की छुट मिल जाती है . 

    क्या मेरा फोन भी वायरलेस चार्जर से चार्ज हो सकता है ?

    यह पूरा आर्टिकल पढने के बाद आपके मन में यह सवाल जरुर आ रहा होगा कि क्या आपका फोन भी वायरलेस चार्जर से चार्ज हो सकता है या नही . 

    तो दोस्तों बता दे कि यह तकनीक बिलकुल नयी  है और यह चार्जिंग  लेटेस्ट स्मार्टफोन के अच्छे खासे मॉडल में ही काम करती है क्योकि फोन में इस तकनीक के लिए रिसीवर कोईल का होना जरुरी है . अभी Samsung , Iphone में ही यह चार्जर आ रहे है . 

    हां पर मैंने एक विडियो देखा था जिसने बताया कि आप अपने स्मार्टफ़ोन में एक्सटर्नल चार्जिंग डिवाइस लगाकर भी हर स्मार्टफोन को wireless charger के द्वारा चार्ज कर सकते है . 

    इसके लिए आप निचे दिया गया विडियो देखे . 


    तीन डिवाइस एक साथ चार्ज करने वाले वायरलेस चार्जर 


    यह चार्जर तीन डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकता है . जैसे आप देख रहे है की यहा फोन , स्मार्टवाच और एयर बड्स एक साथ चार्ज हो रहे है .  इसका नाम eller santé® Wireless Charger 3in1 है और यह अमेज़न पर 2500 में मिल रहा है . 
    वायरलेस चार्जर


     वायरलेस चार्जर वाले फ़ोन कौनसे है ? 

    वायरलेस चार्जर वाले कुछ फोन हम आपको निचे बताने जा रहे है , यह तो हम जानते है कि यह टेक्नोलॉजी नयी है और 25000 से ऊपर लेटेस्ट ब्रांड के जो फोन आ रहे है उसमे यह फीचर आता है जिससे कि बिना वायर के आप इसे चार्ज कर सकते है .


    • सबसे Iphone 11 के बाद वाले 
    • Motorola Edge 50 Pro 5G
    • Samsung Galaxy S23 FE
    • Samsung Galaxy S24 Ultra
    • Infinix Zero 40
    • OnePlus 12
    • Google Pixel 8
    • Xiaomi 14 Ultra

     वायरलेस चार्जर  Vs सिंपल यूएसबी चार्जर 


    आइये जानते है कि सिंपल चार्जर और वायरलेस चार्जर में क्या अन्तर है . किस मामले में कौनसा चार्जर अच्छा और बुरा होता है .

    वायर लेस चार्जर USB Wire Charger 
    यह कीमत के मामले में महंगे होते है और हजारो में शुरू होते है यह कीमत के मामले में सस्ते आते है , यह 200 से शुरू होते है 
    यह नए महंगे फोन में सपोर्ट करते है यह चार्जर हर फोन के लिए बनाये जाते है 
    इसके लिए आपको कोई वायर की जरुरत नही है इसके लिए आपको वायर की जरूरत होती है 
    इससे आप फोन कही भी चार्ज कर सकते हो इसके लिए आपको लाइट की जरुरत होती है और प्लग में लगाकर ही चार्ज हो सकता है . 

    सारांश

    तो दोस्तों इस आर्टिकल (Wireless Charging Kya Hai ) में आपने पढ़ा कि वायरलेस चार्जर क्या होते है और मार्केट में बेस्ट वायरलेस चार्जर कौनसे है और उनकी कीमत क्या है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल  के द्वारा आप यह पूरी जानकारी  समझ गये होंगे .

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 



    Post a Comment

    Previous Post Next Post