क्या व्हात्सप्प पर कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है ? 

Whatsapp Par Call Record Kaise Kare || 

    आपने व्हात्सप्प का जरुर प्रयोग करते होंगे और आप अच्छे से जानते होंगे कि हम व्हात्सप्प के द्वारा कॉल भी कर सकते है . पर क्या आप Whatsapp Call को रिकॉर्ड करना जानते है . क्योकि आपको यह तो पता है की व्हात्सप्प अपने मैसेंजर ऐप के माध्यम से आपको कॉल रिकॉर्ड कर सेव करने की सुविधा नही देता है . 

    Whatsapp Call Record Aise Kare

    पर कई बार कुछ ऐसे कॉल होते है जो हमें कॉल रिकॉर्डिंग के द्वारा सेव करने बहुत जरुरी होते है . 

    तब हम Kaise Whatsapp Call Ko Record Kare . 

    इसी Solution के लिए  हम इस आर्टिकल में आपको Whatsapp Call Record करने का बेहतरीन तरीका बताने वाले है . 

    Whatsapp Call Record करने का आसान तरीका 

    ऐसे करे व्हात्सप्प कॉल रिकॉर्ड 

    हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताने वाले है कि How to Do Call Records on Whatsapp Call . इसलिए ध्यान से सभी स्टेप्स को पढ़े और फॉलो करे . 

    स्टेप 1 आपको यदि अपने व्हात्सप्प की कॉल रिकॉर्ड करनी है तो आपको Third Party App का प्रयोग करना होगा . 

    स्टेप 2 आप गूगल प्ले स्टोर से Call Recorder ACR नाम से ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर ले . 

    स्टेप 3  जब यह Application डाउनलोड हो जाये तो इसे फिर आप Install कर ले . 

    स्टेप 4  अब इसके बाद आप अपने Smartphone की Setting में जाकर Accessibility आप्शन को खोले . 

    स्टेप 5  यहा आपको Call Recorder ACR को खोजकर उसे Enable करना होगा . 

    स्टेप 6  उसके बाद Call Recorder ACR में आपको Whatsapp को चुनना होगा . 

    इसके बाद आपने इस एप्लीकेशन को Whatsapp Calling Record करने की permission दे दी है और यह अब कॉल रिकॉर्ड कर लेगा . 

    क्या होती है कॉल रिकॉर्डिंग ? 

    जब हम किसी को कॉल करते है तो उनके बीच हुई बातचीत को ऑडियो फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर सकते है जो हमारे फोन में सेव हो जाती है . इसे हम बाद में कभी भी सुन सकते है . 

    इसका यह फायदा होता है कि इसमे दोनों व्यक्ति के बीच हुई बातचीत सेव हो जाती है जिसे हम कितनी बार भी सुन सकते है . 

    आप सभी जानते है कि कॉल दो तरह के होते है . एक सिम कार्ड और टेलिकॉम ऑपरेटर के द्वारा जैसे कि जिओ , वीआई आदि की सिम से कॉल  और दूसरा किसी एप्लीकेशन के द्वारा जैसे व्हात्सप्प , फेसबुक द्वारा कॉल  .

    Whatsapp खुद क्यों नही करने देता कॉल रिकॉर्ड  ? 

    Whatsapp लोगो के Privacy को सुरक्षित रखने के लिए अपने व्हात्सप्प एप्लीकेशन में कॉल को रिकॉर्ड करने का आप्शन नही देता है . ऐसे में लोगो को दूसरी थर्ड पार्टी एप्प का सहारा लेना पड़ता है . 

    हम किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को अपनी तरफ से सपोर्ट नही करते , Reader अपने रिस्क और सहूलियत के हिसाब से उसे डाउनलोड कर अपने काम में ले सकते है . 

    थर्ड-पार्टी App यूज करते वक्त इन बातों पर रखना चाहिए ध्यान

    दोस्तों यदि आप Whatsapp Call Record करने के लिए कोई Third Party Application का प्रयोग करने जा रहे है तो कुछ बाते जरुर ध्यान में रखे जिससे की आपको कोई नुकसान नही उठाना पड़े . 

    1) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्द एप्लीकेशन Reliable होती है .  जहा से हो सके सिर्फ Google Play Store से एप्प को डाउनलोड करने की कोशिश करे .  बहुत से लोग दूसरी वेबसाइट से भी एप्प को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लेते है और उन्हें फिर उससे नुकसान उठाना पड़ सकता है . 

    2) यदि आप कोई Third Party Calling Application को Download करने जा रहे है तो सबसे पहले यह देख ले कि उसे कितने लोगो ने आज तक डाउनलोड किया है और उसके Review कैसे है ? 

    अच्छे रिव्यु और बहुत से लोगो के Download होने वाली App ज्यादा विश्वाशी होती है . 

    Conclusion 

    अंत में दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपने सीखा कि Whatsapp Call Record करने का क्या तरीका है , कौनसी थर्ड पार्टी ऐप्स के द्वारा आप यह कॉल रिकॉर्ड कर सकते है . 

    साथ ही हमने बताया कि कॉल रिकॉर्ड करते समय आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Whatsapp Call Record Kaise Kare   ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    Whatsapp Related Posts  

    WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे - How to Send HD Images in Whatsapp 

    व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ? 

     व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले  (Whatsapp Backup Kaise Lete Hai )

    Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp  

    बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट  

    किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 


    Post a Comment

    Previous Post Next Post