कैसे बिना नंबर सेव किये करे व्हात्सप्प मैसेज 

How to Send Whatsapp Message Without Saving Contact . जब भी हमें व्हात्सप्प पर किसी व्यक्ति को मेसेज करना होता है जो हमारे कांटेक्ट लिस्ट में या किसी व्हात्सप्प ग्रुप या किसी व्हात्सप्प ब्रॉडकास्ट लिस्ट में नही है तो हमें सबसे पहले उसके नंबर सेव करने होते है . 

    नंबर सेव करने के बाद जब हम उसका नाम Whatsapp Contact में Search करते है तब ही हम उसे मेसेज कर सकते है . 

    पर आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि Bina Number Save Kiye Hue Aap Kaise Kisi Ko Whatsapp Message Kar Sakte Hai . 

    दोस्तों यह आप दो तरीके से कर सकते है , एक Whatsapp API के द्वारा और दूसरा NocontactApp Website के द्वारा . 

     

    Whatspp Message कैसे करे


    1) Whatsapp API के द्वारा

    तो सबसे पहले हम जानते है कि Whatsapp API के जरिये आप कैसे किसी को बिना नंबर सेव किये Whatsapp मेसेज कर पाएंगे .

    * सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Google Chrome Web Browser खोले . 

    * इसके बाद आप इसके  URL BOX में लिखे :- https://api.whatsapp.com/send?phone=0000000000  

    * 0000000000  की जगह वे मोबाइल नंबर डाले , जिस पर आपको मेसेज करना है . 

    मान जिजिये किसी का नंबर है - 5555,5555,55 तो फिर ऊपर वाला URL हो जायेगा 

    https://api.whatsapp.com/send?phone=5555555555

    Whatsapp Message

    इसके बाद ऊपर फोटो के जैसे एक इंटरफ़ेस आ जायेगा जिसमे उस व्यक्ति के कांटेक्ट नंबर दिखेंगे और लिखा होगा Chat On Whatsapp with Number 

    इसके बाद आप उस व्यक्ति को Whatsapp Message कर सकते है , चाहे आपने उसके नंबर सेव किये हो या नही किये हो . 

    पढ़े :-  कैसे पता करे कि आपको किसने Whatsapp पर Block किये है 

    2) NocontactApp Website Se

    - सबसे पहले आप इस वेबसाइट को खोले और फिर आप इसमे दिए गये बॉक्स में उस व्यक्ति के नंबर डाले जिसे आप Whatsapp Message भेजना चाहते है . 

    https://nocontactapp.com

    NoContactApp

    इसके बाद यह वेबसाइट आपको फिर से  https://api.whatsapp.com/send?phone= पर Redirect कर देगी . 

    इसके बाद आप उस व्यक्ति को Whatsapp मेसेज कर सकते है . 

    पढ़े :- Whatsapp पर Disappearing Message क्या होता है ? 


    3) Group Chat के मेम्बर को मेसेज 


    हम व्हात्सप्प के कई ग्रुप में शामिल होते है . व्हात्सप्प ग्रुप में बहुत से लोग जुड़े होते है और जरुरी नही कि हर ग्रुप का मेम्बर आपके कांटेक्ट लिस्ट में हो . ऐसे में कई बार हमें यदि ऐसे व्यक्ति को मेसेज करना है जो ग्रुप का सदस्य है पर हमारे कांटेक्ट लिस्ट में नही है तो आप आसानी से उसे मेसेज बिना उसके नंबर सेव किये कर सकते हो .

    इसके लिए निचे दी जाने वाली स्टेप्स को आप फॉलो करे . 

    • सबसे पहले उस ग्रुप के अन्दर प्रवेश करे जिसके किसी मेम्बर को आप Whatsapp मेसेज करना चाहते है . 
    • इसके बाद Top Right Side में लगी तीन डॉट्स पर क्लिक करके पहले आप्शन को खोले जिसका नाम है Group Info . 
      ग्रुप मेम्बर मेसेज व्हात्सप्प

    • इसके बाद यह जब खुल जायेगा तो एक नयी स्क्रीन आ जाएगी जिसमे आप स्क्रॉल करके निचे जाकर इस ग्रुप में सभी सदस्यों को देख सकते है . 
      व्हात्सप्प ग्रुप
    • अब जिस व्यक्ति को आपको मेसेज करना है , उस पर टेब करने पर उस व्यक्ति की व्हात्सप्प विंडो खुल जाएगी जिस से आप उसे मेसेज कर सकते है , फाइल फोटो सेंड कर सकते है . 
      व्हात्सप्प मेसेज सेंड

    4) Wa.ms से मेसेज करना 

    • सबसे पहले उस नंबर को कॉपी कर ले जिस पर आप मेसेज करना चाहते है . 
    • इसके बाद अपने सिस्टम का कोई ब्राउज़र जैसे क्रोम आदि खोले . 
    • इसके बाद इस ब्राउज़र के Address Bar में जाकर टाइप करे wa.ms 
      Wa Ms Website

    • इससे एक वेबसाइट निचे फोटो के अनुसार खुलेगी . इसमे तीन बॉक्स होंगे . पहला बॉक्स कंट्री कोड होगा . यदि आप भारत के किसी नंबर को मेसेज करना चाहते है तो इंडिया का कंट्री कोड +91 होगा . इसके बाद दूसरा बॉक्स वो होगा जिसमे आपको वो नंबर डालना है जिस पर आप मेसेज करना चाहते है . और तीसरा बॉक्स वो मेसेज होगा जो आप करना चाहते है . 
    • इसके बाद आपको निचे दिए गये Send Message के बटन पर क्लिक करना होगा . 
    • इससे आपका ब्राउज़र अब व्हाट्सअप पर रिडायरेक्ट हो जायेगा और उस अनसेव व्यक्ति को आप फिर मेसेज कर पाएंगे .  
      Whatsapp message

    इस तरह बहुत ही आसान तरीके से आप बिना नंबर कांटेक्ट में जोड़े मेसेज कर सकते है .


    FAQ 


    प्रश्न 1 फोन में कैसे करे बिना कांटेक्ट सेव किये व्हाट्सअप मेसेज 

    उत्तर : इसके लिए हमने आपको ऊपर तीनो तरीके बताये है जिससे की आप किसी के कांटेक्ट को सेव किये बिना भी उसको व्हात्सप्प मेसेज कर सकते है . सबसे सरल तरीका है आप ब्राउज़र में जाकर उसके एड्रेस बार में लिखे wa.ms 

    इसके बाद एक वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आप वो नंबर डालने है जिस पर आप मेसेज करना चाहते है . और फिर मेसेज टाइप करे और Send Message पर क्लिक करेंगे तो यह आपको Whatsapp Par Bina Save Kiye Contact Message करने की सुविधा देगा . 

    प्रश्न 2 क्या हम हर किसी को व्हात्सप्प पर मेसेज कर सकते है ? 

    उत्तर : जी नही , हम सिर्फ उन ही लोगो को व्हात्सप्प पर मेसेज कर सकते है जिनके पहले से व्हात्सप्प पर अकाउंट है . जो व्हात्सप्प पर है ही नही , उनको हम व्हात्सप्प मेसेज नही कर सकते है . उनके लिए Whatsapp Invite मेसेज करता है . 

    प्रश्न 3 क्या व्हात्सप्प पर मेसेज करना फ्री है ? 

    उत्तर : जी हां , आप व्हात्सप्प पर फिलहाल फ्री में ही मेसेज कर सकते है . बस यह आपका थोडा डेटा खाता है . 

    Conclusion

    तो दोस्तों आपने देखा कि कैसे आप किसी व्यक्ति को बिना नंबर सेव किये भी Whatsapp Message कर सकते है . 

    इससे आपको अब किसी के नंबर पहले सेव करने की जरुरत नही होगी . यह इंस्टेंट मेसेज होता है . 

    आशा करता हूँ इससे  जुड़े इस आर्टिकल (Bina number save kiye whatsapp msg kaise kare  ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे 

     यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू. 

    Whatsapp Related Posts  

    WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे

    व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे 

     व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले  (Whatsapp Backup Kaise Lete Hai )

    किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ? 



    Post a Comment

    Previous Post Next Post