Whatsapp Payment से कैसा कमाए कैशबैक के रूप में पैसा ?
Earn Whatsapp Payment Cashback Money
यह तो आप सभी जानते है कि भारत में नंबर 1 इंस्टेंट मैसेज करने की एप्लीकेशन व्हात्सप्प ने अपना Whatsapp Payment सिस्टम शुरू कर दिया है और आप भी इससे जुड़ कर यूपीआई आईडी -UPI ID के द्वारा किसी को पेमेंट कर सकते हो या फिर मंगा सकते हो .
Whatsapp Payment सर्विस इंडिया में अब धीरे धीरे अपना मार्किट बढ़ा रही है और वो हम लुभावने ऑफर और कैशबैक देकर अपने बहुत से ग्राहकों को जोड़ना चाहती है .
पर आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप Whatsapp Payment App के द्वारा अब Cashback जीत सकते है .
हमने पहले विस्तार से बता चुके है कि Whatsapp Payment Service In Hindi - व्हात्सप्प से पेमेंट कैसे करते है
व्हात्सप्प कितने रुपए देगा कैशबेक के रूप में
दोस्तों यह कैशबेक दुसरे कैशबेक के रूप में एक सीक्रेट मनी होती है जो अलग अलग ट्रांजेक्शन में अलग अलग मिल सकती है . रिपोर्ट की माने तो यह 35 रुपए तक एक ट्रांजेक्शन में मिलता है . अलग अलग व्यक्तिओ को यह अलग अलग समय के लिए दिया जाएगा .
मान लीजिये आप व्हात्सप्प पेमेंट को काम में लेते है तो आपको यह व्हात्सप्प पेमेंट स्क्रीन पर दिखना शो हो जायेगा कि आपको कैशबेक मिल सकता है .
तब आप ऐसे व्यक्ति को पेमेंट करे जो भी व्हात्सप्प पेमेंट को काम में लेता हो तब आपको कैशबेक मिल जायेगा .
CashBack पाने के लिए पूरी करनी होगी शर्त
Criteria For Winning Cashback in Whatsapp Payment Services .
यदि आप Whatsapp Payment की सेवाओ के माध्यम से कैशबेक के रूप में पैसा कमाना चाहते है तो आपको कुछ शर्तो पर खरा उतरना होगा . ये शर्ते पूरी करके ही आप कैशबेक मनी कमा सकते है .
- यूजर का अकाउंट व्हात्सप्प पेमेंट पर कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए . ऐसा नही है की आज ही आपने Whatsapp पेमेंट पे अकाउंट शुरू किया और आज ही आपको कैशबेक मिलना शुरू हो जायेगा .
- साथ ही User को अपने व्हात्सप्प से खुद की बैंकिंग डिटेल्स को जोड़क रखना होगा .
- जिस यूजर को आप पैसे भेज रहे है , उस यूजर को भी व्हात्सप्प पेमेंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए . यानी की पैसा भेजने वाला और पैसा प्राप्त करने वाला सिर्फ व्हात्सप्प पेमेंट एप्प के द्वारा ही यह लेन देन करे .
यदि इसमे से कोई भी पेमेंट भेजने या प्राप्त करके समय दूसरी डिजिटल पेमेंट ऐप्स को काम में लेता है तो Whatsapp से कैशबेक नही मिल पायेगा .
क्यों दिया जाता है कैशबैक ऑफर
Why Whatsapp Offers Cashback to Account Holders .
दोस्तों हर तरह के मार्किट में Competition बहुत ज्यादा है . आज हम बात करे डिजिटल पेमेंट ऐप्स की तो व्हात्सप्प पेमेंट सबसे लास्ट में आया है . इससे पहले Phone Pe , Paytm , Amazon Pay , Google Pay , Bharat Pay पहले से ही लोगो से जुड़ चुके है . अब Whatsapp Payment को भारत में अपना कैशलेस मार्किट बनाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने के लिए कुछ लुभावने ऑफर देने होंगे .
इसी लुभावने प्रस्ताव में से एक है कैशबैक . कैशबैक Cashless पेमेंट को भी बढ़ाने में सहायक होता है .
इससे पहले यही कैशबैक G-Pay , Amazon Pay , Phone Pe भी देते थे .
पढ़े :- Whatsapp Call Record करने का तरीका क्या है ? कैसे करे व्हात्सप्प कॉल रिकॉर्ड
पढ़े :- Whatsapp में आर्काइव फीचर क्या है और जाने के फायदे - Whatsapp Archive Feature in Hindi
क्या होता है कैशबैक - What is Cashback
यदि आप ऑनलाइन कोई पेमेंट या किसी को पैसे किसी डिजिटल पेमेंट ऐप्स के माध्यम से करते है तो वो ऐप आपको प्रोत्साहित करने के लिए कुछ पैसे फ्री में Return करती है जिससे कि आप भविष्य में भी उन्ही के द्वारा वो पेमेंट करे . इस फ्री फण्ड वाले प्राप्त होने वाले रुपयों को ही कैशबैक कहते है .
मान लीजिये आपने व्हात्सप्प के द्वारा बिजली का बिल पे किया जो कि 5000 रुपए के करीब का था .
थोड़ी देर बाद में आपको व्हात्सप्प से मेसेज मिलता है कि आपने जो बिल पे किया था उसका हम आपको 150 रुपए का कैशबैक दे रहे है .
अब इस कैशबैक को पाकर आप खुश हो जाते है तो आपकी कोशिश रहती है की अगली बार भी व्हात्सप्प पेमेंट के द्वारा ही हम बिजली का बिल Pay करे , हो सकता है फिर से हमें Cashback मिले .
तो इस तरह आपने जाना कि Cashback Money क्या होती है और क्यों हमें डिजिटल पेमेंट ऐप्स कैशबैक देती है .
Conclusion :-
तो दोस्तों , इस Whatsapp Payment Cashback से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से जाना कि आप कैसे Whatsapp Payment Service के जरिये कैशबैक के रूप में पैसे कमा सकते है .
Whatsapp Cashback के लिए कौनसी शर्ते है जो आपको पालन करनी होगी , साथ ही हमने बताया कि आप कितना रूपया कमा सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे - How to Send HD Images in Whatsapp
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
व्हात्सप्प का बैकअप कैसे ले (Whatsapp Backup Kaise Lete Hai )
Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे - How To Share Live Location via Whatsapp
बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message - अपने Favorite Messages की ऐसे बनाये लिस्ट
किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ?
Post a Comment