WiFi क्या होता है और यह कैसे काम करता है
Wifi Kya Hota Hai Hindi Me .WiFi का पूरा नाम है Wireless Fidelity. यह वायरलेस टेक्नोलॉजी पर करता है जिसमे डाटा को ट्रान्सफर इन्टरनेट या फिर नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है . वाईफाई में डाटा ट्रांसमिशन के लिए रेडियो स्पेक्ट्रम (Radio Spectrum ) को काम में लिया जाता है . आज आप जो भी वायरलेस इन्टरनेट मोबाइल , कंप्यूटर , लैपटॉप , स्मार्टवाच में देख रहे है , वे सभी Wifi से ही पॉसिबल हो सका है .
इसका दूसरा नाम WLAN Network भी है .
ऐसा नही है की सिर्फ इसके द्वारा इन्टरनेट ही चलाया जाता है बल्कि आपने Xgender जैसी एप्प के माध्यम से एक फोन का डाटा भी दुसरे फोन में ट्रान्सफर किया जाता है .
यदि आपने एक्सजेंडर को कभी काम में लिया हो तो आपने देखा होगा की यह फाइल ट्रान्सफर करने के लिए पहले WiFi को ऑन करने की परमिशन मांगता है .
WiFi की Full Form in Hindi
Wifi की Full Form होती है - Wireless Fidelity - वायरलैस फिडेलिटी , Wi से Wifi और Fi से Fidelity बना है . इससे पहले वाईफाई का नाम हाईफाई था .
वाई फाई का इतिहास - History of Wi-Fi
अब चलिए जानते है कि वाई फाई का इतिहास क्या है और यह कितना पुराना है .
सबसे पहले Hedy lamarr और Gearge Antheil ने 1941 में Separate Spectrum Technology को काम लेने का License प्राप्त किया यह टेक्नोलॉजी अपने अच्छे सिग्नल के कारण काफी फेमस हुई और लोगो को इसमे बहुत अच्च्ची सम्भावना दिखने लगी .
इसके बाद साल 1988 में इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरस (IEEE) को एक स्टैंडर्ड बनाने की कोशिश शुरू हुई .
इसकी शुरुआत Victor Hayes और Bruce tuch नाम के व्यक्ति ने की थी .
1997 में “802.11” स्टैण्डर्ड के नाम से आया हो बहुत ही कम समय में लोगो में लोकप्रिय हुआ . इसके बाद इसके स्टैण्डर्ड में सुधार होता गया और नए नए स्टैण्डर्ड आते रहे .
साल 2002 में वायरलेस और हाई फाई शब्दों को आपस में मिलाकर वाई फाई का नाम दिया गया और तब से इसका नाम WiFi रखा गया है .
Wifi Technology काम कैसे करती है ?
वाईफाई एक रेडियो सिग्नल टेकनिक है जिसमे रेडियो सिग्नल द्वारा नेटवर्क से जुड़कर इन्टरनेट या फाइल्स के रूप में डाटा ट्रांसमिशन किया जाता है . चुकी यह काम बिना वायर या केबल के वायरलेस होता है इसलिए इसे वायरलैस फिडेलिटी कहा जाता है .
WiFi टेक्नोलॉजी में दो टर्मस होते है एक सेंडर और दूसरा रिसीवर . दोनों को आपस में कनेक्ट रेडियो सिग्नल के द्वारा होना होता है .
Sender मुख्य रूप से एक राऊटर होता है और रिसीवर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो अपने WiFi को ऑन करके राऊटर रूपी सेंडर से पासवर्ड के माध्यम से जुड़ता है और फिर डाटा प्राप्त करता है .
वाईफाई के लिए रेडीओ तरंगो की आवृत्ति 2.4 GHz और 5 GHz की होती है.
वाईवाई नेटवर्क और उसके कॉम्पोनेन्ट
WiFi में राऊटर वायरलेस कनेक्शन का सबसे मुख्य पार्ट होता है . यह Ethernet cable के माध्यम से फिजिकल जुड़ा रहता है जिससे की उसे इन्टरनेट मिल सके . इसके बाद यह राऊटर एक WiFi Network बनाता है जिसकी एक सिमित रेंज होती है . इस रेंज में वो हाई फ्रीक्वेंसी के रेडियो सिग्नल छोड़ता है .
अब जो आपके स्मार्टफोन या वे डिवाइस जो wifi के द्वारा इससे जुड़ना चाहते है , यह रेडियो सिग्नल प्राप्त करते है .
जो डिवाइस वाई-फाई के द्वारा राऊटर से जुड़ते है उन्हें हम Adapter (एडेप्टर ) कहते है .
वाई फाई के फायदे - Advantages of WiFi in Hindi
चलिए जानते है कि WiFi Technology कैसे हमारे लिए फायदेमंद होता है .
आसान प्रयोग - बस एक बार आप वाईफाई का नेटवर्क पकड़ ले तो फिर उसे Access करने के लिए आपको उसके डिफाइन किये गये पासवर्ड की जरुरत होती है . यह पासवर्ड बहुत सिक्योर होता है जिसे ट्रैक करना आसान नही होता है . इसलिए हर कोई किसी दुसरे के WiFi का प्रयोग नही कर सकता है .
WiFi नेटवर्क Create करने वाला व्यक्ति जब किसी को उस WiFi के पासवर्ड देता है तभी दूसरा व्यक्ति उसे काम में ले सकता है .
मोबिलिटी - WiFi को चलते फिरते सोते बैठते कैसे भी आप काम में ले सकते है बस आपको WiFi की रेंज में होना पड़ेगा . यह Range WiFi Router पर Depend करती है कि वो कितनी ज्यादा क्षमता वाला है .
फैलाव - एक WiFi राऊटर एक से ज्यादा डिवाइस में काम करता है . आपने देखा होगा कि एक WiFi 5-6 मोबाइल या दुसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में काम कर जाते है .
सरलता - WiFi की टेक्नोलॉजी काम में लेना बहुत ही सरल होता है , बस आपको WiFi Router को शुरू करना होता है उसके बाद इसके सिग्नल सभी डिवाइस वाई फाई को ऑन करके प्राप्त कर लेते है और फिर बस पासवर्ड डालकर आप इस WiFi से कनेक्ट हो जाते है .
वाई फाई के नुकसान - Disadvantages of WiFi in Hindi
स्पीड - जब एक ही नेटवर्क से बहुत सारे डिवाइस जुड़ जाते है तो फिर वाईफाई की स्पीड डाउन हो जाती है .
रेंज - यदि वाई वाई की रेंज की बात की जाए तो आपने देखा होगा कि यह एक सीमित दुरी तक ही काम कर सकता है . ज्यादा दुरी होने पर राऊटर डिवाइस को WiFi के साथ Connect नही कर पाता है . यह भी WiFi का एक बड़ा नुकसान है .
सुरक्षा - सुरक्षा के मामले में वाईफाई थोडा कमजोर है क्योंकी साइबर हैकर इसका पासवर्ड तोड़ सकते है और आपके सिस्टम में आकर आपको आर्थिक मानसिक नुकसान पहुंचा सकते है .
FAQ For WiFi in Hindi
प्रश्न वाई फाई का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर WiFi का फुल फॉर्म Wireless Fidelity (वायरलेस फिडेलिटी) है.
प्रश्न वाई फाई किस तरंगो पर काम करता है ?
उत्तर WiFi मुख्य रूप से रेडियो तरंगो पर काम करता है .
प्रश्न वाई फाई का भविष्य क्या है ?
उत्तर WiFi से भी ज्यादा तेज LiFi अब मार्केट में आ चूका है जो प्रकाश तरंगो पर कार्य करते हुए डाटा ट्रान्सफर करेगा . आने वाले समय में WiFi की जगह 100 गुणा तेज LiFi को काम में लिया जा सकता है .
प्रश्न WiFi का आविष्कार किसने किया?
उत्तर WiFi का आविष्कार करने वाले Dr. John O’Sullivan, Dr. Terry Percival, Diet Ostry, Graham Daniels, and John Deane लोग थे .
प्रश्न WiFi का क्या काम होता है?
उत्तर WiFi की मदद से हम अपने Smartphone, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि डिवाइस को इन्टरनेट से Connect कर सकते हैं. आप किसी एप्प के द्वारा फाइल ट्रान्सफर कर सकते है जैसे आप Xgender जैसी एप्प से करते है .
प्रश्न WiFi की Range कितनी होती है?
उत्तर वाई-फाई नेटवर्क की रेंज बहुत सारी चीजो पर निर्भर करती है जैसे की राऊटर की क्षमता कितनी है , कितने डिवाइस उससे जुड़े है , एंटीना किस प्रकार का है आदि .
Conclusion
तो मित्रो इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना कि WiFi Kya Hota Hai In Hindi . हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह भी बताया कि WiFi कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे और नुकसान है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल (What is WiFi in Hindi ) के द्वारा आप यह पूरा प्रोसेस समझ गये होंगे
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
ऑनलाइन कैसे किसी भी गाने का बेकग्राउंड म्यूजिक और वोकल को अलग अलग करे ?
कंप्यूटर से कैसे पता करे किसी QR Code में क्या लिखा है ?
स्मार्टवॉच क्या है और इसके क्या फायदे होते है ?
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare?
Post a Comment