भीम एप्प क्या है , कैसे करे इससे पेमेंट
What is BHIM App in Hindi -भारत देश नोटबंदी के बाद कैशलेस डिजिटल पेमेंट की ताकत और सुविधा को जान चूका है और इसी लिए कैशलेस पेमेंट का हर साल हमारा देश रिकॉर्ड बना रहा है . आज भारत में इन्टरनेट प्रयोग करने वाले और स्मार्टफोन होल्डर लोगो की काफी तादाद है और वे कई तरह की डिजिटल पेमेंट करने वाली ऐप्स जैसे की Bhim , Paytm , Amazon Pay , Gpay, Whatsapp Payment , Phone Pe आदि का प्रयोग कर रहे है .
इसके साथ ही हर बैंक ने भी अपनी बैंकिंग ऐप के माध्यम से कैशलेस पेमेंट , UPI Payment की सुविधा देना शुरू कर दिया है .
भारत सरकार ने भी खुद की BHIM App को लोगो के बीच उतार दिया है जो बहुत ही सिक्योर तरीके से आपका ऑनलाइन पेमेंट , बिल पे आदि करती है .
आज हम इस आर्टिकल में इसी ऐप के बारे में विस्तार से पढेंगे कि Bhim App Kya Hai , Bhim App से पेमेंट कैसे करते है , कैसे भीम ऐप में UPI Id बनायी जाती है . भीम ऐप क्या क्या फायदे है आदि .
तो चलिए बिना देर किया शुरू करते है आज का हमारा आर्टिकल - What is Bhim App in Hindi - भीम एप्प की हिंदी में जानकारी
Bhim ऐप क्या है ? What is Bhim Application
Bhim App Kya Hai ? Bhim App ko Kaise Download करके काम में ले .
भारत में बहुत सारी डिजिटल पेमेंट करने वाली ऐप्स है जो आपके बैंक अकाउंट से UPI ID के माध्यम से जुड़ कर बहुत ही फ़ास्ट , सिक्योर कैशलेस पेमेंट करने की सुविधा देती है .
भारत सरकार ने भी इस डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए खुद की एक ऐप उतारी है जिसका नाम है Bhim App . इस ऐप का नामकरण भीमराव अम्बेडकर के नाम पर किया गया है .
इस ऐप को NPCI (National Payment Corporation Of India ) ने लांच किया है . इसे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 30th December 2016 को शुभारम्भ किया था . यह ऐप 20 से ज्यादा Languages को सपोर्ट करता है .
इसकी ऑफिसियल वेबसाइट है - https://www.bhimupi.org.in
गूगल प्ले लिंक (स्मार्टफोन में यहा से डाउनलोड करे ) - https://play.google.com/store/apps/details?id=in.org.npci.upiapp
Tag Line - Making India Cashless
Bhim App टोल फ्री नंबर - 18001201740
इस ऐप को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इनस्टॉल कर रखा है . यदि रेटिंग की बात की जाये तो इसे 1.25 लाख लोगो ने एवरेज 4.6 /5 की शानदार रेटिंग दी है .
पढ़े - Whatsapp Payment Hindi Jankari - कैसे करे व्हात्सप्प से पेमेंट
Bhim ऐप की Full Form
यदि आप BHIM App की फुल फॉर्म इंग्लिश भाषा में जानना चाहते है तो BHIM की Full Form है - Bharat Interface For Money . भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी .
Bhim ऐप में कैसे बनाये UPI ID
स्टेप 1 . सबसे पहले आप Google Play Store से BHIM नाम से App को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर ले .
स्टेप 2. इसके बाद जब आप इस ऐप को खोलेंगे तब निचे फोटो के अनुसार आपके सिम कार्ड नंबर का वेरिफिकेशन शुरू हो जायेगा और आटोमेटिक SMS द्वारा उसे वेरीफाई किया जायेगा .
जब तीनो काम पुरे हो जायेंगे तो सबपर ग्रीन टिक हो जायेगा और लास्ट में Verification Completed लिखा हुआ आ जायेगा .
स्टेप 3. इसके बाद आपको Register New Passcode के लिए पूछा जायेगा , जहा आप चार नंबर डाल दे .
भीम पासकॉड क्या है - जब भी आप अपने स्मार्टफोन में भीम ऐप को खोलेंगे तो यह 4 नंबर का पासकोड हमेशा मांगेगा जो आपने इसे इनस्टॉल करते समय दिया था . यह एक सेफ्टी फीचर है जो इसकी सुरक्षा को बढाता है . सही Pass Code डालने पर ही आप इस App में प्रवेश कर सकते है .
स्टेप 4. इसके बाद आपके सामने बैंक की लिस्ट आ जाएगी जिसमे PSU Bank यानी की सरकारी बैंक और प्राइवेट सेक्टर बैंक दोनों होंगे .
आपको इसमे से वो बैंक चुनना है जिसके साथ आप BHIM App में UPI ID बनाना चाहते है .
स्टेप 4. बैंक चुनने के बाद मोबिल नंबर आईडी के साथ UPI ID Create करने के लिए पूछा जायेगा . यहा ध्यान रखने वाली बात यह है कि यदि आपके बैंक अकाउंट से पहले से ही UPI ID बनी हुई है तो फिर यह ID भीम ऐप से भी आटोमेटिक जुड़ जाएगी .
यहा मेरी UPI ID पहले से बनी हुई थी इसलिए मुझे यहा अपना UPI ID का पिन नंबर सेट करने की जरुरत नही है
स्टेप 5. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए आपके चुने हुए बैंक से लिंक करता हूँ एक UPI ID इस भीम ऐप में बना दिया जायेगा .
स्टेप 6. फिर BHIM APP की Home Screen आपके सामने आ जाएगी . यहा आप Top Left Corner पर अपना बैंक नाम और अकाउंट देख सकते है . उसके निचे आपका UPI Id दिख जायेगा . उस यूपीआई आईडी में आपका मोबाइल_नंबर@UPI लिखा होगा .
Right Middle Screen में आपको दो आप्शन दिखेंगे SEND और SCAN
इसके द्वारा आप किसी अन्य UPI ID पर कैशलेस पेमेंट कर सकते है .
Bhim ऐप से पेमेंट कैसे करे - How to Do Payment Using BHIM App
अब चलिए जानते है कि BHIM App को कैसे इस्तेमाल किया जाता है , कैसे आप इसके द्वारा पैसा भेज सकते है और मंगा सकते है .1) स्कैन द्वारा
दोस्तों जैसे आप दुसरे डिजिटल पेमेंट गेटवे ऐप्स के द्वारा सेंड या स्कैन करके पेमेंट करते है ठीक उसी तरह आप भीम ऐप से भी Online UPI Payment कर सकते है .
पहली बार जब आप कोई पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड (QR Code ) इसके द्वारा स्कैन करेंगे तो यह Bhim App कुछ परमिशन मांगेगा जैसे कैमरा परमिशन आदि . तब वो Permission आप Grant कर दे .
इसके बाद स्कैन करने के बाद वो उस क्यूआर कोड को ऑनलाइन रीड करके पेमेंट रिसीवर का पता लगाकर आपकी स्क्रीन पर उसके नाम सहित आपको दिखा देता है . निचे आप कितने रुपए भेजना चाहते है उसका बॉक्स आ जायेगा . इसमे आप Amount भर दे .
इसके बाद आप Confirm पर क्लिक कर दे .
जैसे ही आप कन्फर्म करेंगे आपसे फिर UPI PIN 6 डिजिट की पूछी जाएगी . सही UPI PIN डालने के बाद यह पेमेंट हो जायेगा .
इस तरह आपने Bhim App Se Payment Karna Seekh Liya .
2) Send द्वारा
अब हम सीखेंगे की बिना स्कैन करे हम भीम ऐप से पेमेंट कैसे भेज सकते है .
इसके लिए आप भीम ऐप की होम स्क्रीन पर दिखने वाले Send के बटन को प्रेस करे .
उसके बाद आप Contact पर जाए . यदि Bhim App Contact के लिए परमिशन मांगे तो उसे दे दे .
फिर आपके वे सभी कांटेक्ट यहा Show हो जायेंगे जो UPI ID से जुड़े है .
जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है , उसे चुन ले और फिर आपको उस व्यक्ति के नाम के साथ उसकी UPI ID भी शो होने लग जाएगी .
इसके बाद अमाउंट भरे और Confirm बटन को प्रेस कर दे . फिर से पेमेंट को कन्फर्म करे .
इसके बाद आपको अपनी 6 डिजिट UPI पिन डालना होगा .
इसके बाद पेमेंट हो जायेगा और कन्फर्म मेसेज इस तरह दिखेगा
क्या होती है PoS Machine , कैसे काम करती है यह
RBI UPI Pay 123 की हिंदी जानकारी , कैसे बिना नेट के कर पाएंगे UPI पेमेंट
Bhim ऐप के द्वारा पैसे कैसे मंगवाए
अब हम आपको सरल तरीके से यह बताएँगे कि आप कैसे अपने भीम एप्प के माध्यम से पैसे मंगा सकते है . किसी व्यक्ति से UPI के माध्यम से Payment Receive करने के लिए आपके पास दो आप्शन होते है .
पहला - पैसे प्राप्त करने का QR कोड भेजना
अपने BHIM ऐप का QR कॉड निकालने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में भीम एप्लीकेशन को खोले .फिर इसके बाद Passcode डालकर अंदर प्रवेश करे .
इसके बाद आप होम स्क्रीन पर निचे Profile का Option देखेंगे , उस पर क्लिक करे .
इसके बाद एक नयी स्क्रीन खुलेगी जिस पर आपको पेमेंट रिसीव करने के लिए QR कोड दिख जायेगा .
इसके साथ ही आप इसे यहा से डाउनलोड कर सकते है या फिर शेयर कर सकते है .
दूसरा - अपनी UPI ID (VPA) भेजना
भीम ऐप के द्वारा आप पेमेंट रिसीव करने के लिए QR Code के अलावा अपना UPI एड्रेस भी शेयर कर सकते है .
यह एड्रेस आपके मोबाइल नंबर @upi जैसा होता है . यह आपको होम स्क्रीन पर ही Top Left भाग पर मिल जायेगा .
साथ ही ऊपर QR Code वाली फोटो में आप Download QR के निचे भी अपना VPA या UPI एड्रेस देख सकते है
इस एड्रेस को आप व्हात्सप्प या ईमेल के द्वारा पैसे भेजने वाले व्यक्ति को भेज दे , वो इसकी सहायता से आपको पैसे भेज देगा .
UPI के द्वारा आने वाला पैसा सीधे आपके बैंक खाते में चला जायेगा .
भीम ऐप के फायदे - Benefits of Bhim App
दोस्तों भीम ऐप भारत सरकार की ही डिजिटल इंडिया के तहत ऐप है जिसे 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है . इस ऐप की रेटिंग भी 4.6 Out of 5 है जो इसके शानदार और उपयोगी होने को बताती है . अब हम शोर्ट तरीके से जानते है कि Bhim App के क्या Benefits है .
* इस एप्प को पेमेंट से जुड़े कार्य में काम में लेने का कोई चार्ज नही लगता है यानी की यह भीम ऐप निशुल्क अपनी सेवाए देती है .
* इस ऐप को चलाना बहुत ही सरल है और यह बहुत ही फ़ास्ट एप्लीकेशन है .
* इसके द्वारा आपको कई बड़े बड़े ब्रांड के लिए डिस्काउंट और कैशबैक मिलता है .
* इस एप्लीकेशन के द्वारा Real Time में Money ट्रान्सफर होती है .
* इस ऐप के द्वारा सीधे बैंक अकाउंट से पैसे कटते है या बैंक अकाउंट में पैसे जाते है .
* यहा से आप कई तरह के Utility Bills Pay कर सकते है , मोबाइल रिचार्ज या दुसरे रिचार्ज कर सकते है .
* आप अपने सभी Transactions को यहा बहुत ही शानदार तरीके से फ़िल्टर लगाकर चेक कर सकते है .
* यह ऐप आपको आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने की सुविधा भी देती है .
* आप इसके द्वारा अपनी UPI ID को बदल भी सकते है या भूल गये है तो फिर से New UPI PIN सेट भी कर सकते है .
* यह 20 से ज्यादा भाषाओ में उपलब्द है जिससे आप अपनी लोकल भाषा में इस एप्लीकेशन को काम में ले सकते है .
* यह ऐप 4 डिजिट Pass Code द्वारा सुरक्षित रहती है , इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके फोन से इसे खोल नही सकता है .
* अब आप BHIM UPI ID के माध्यम से आईपीओ (IPO) भी खरीदने का कार्य कर सकते है जो कि NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) पर आते है .
Bhim UPI FAQ
प्रश्न 1 : BHIM App का मालिक कौन है ?
उत्तर 1 : BHIM App को भारत सरकार की नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) नाम की संस्थान ने लांच किया है , इसी संस्थान में UPI पेमेंट को भी लोगो की सुविधा के लिए निकाला है .
प्रश्न 2 : UPI की फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर 2 : UPI की फुल फॉर्म Unified Payments Interface है .
प्रश्न 3 : भीम ऐप को कितने लोग काम ले रहे है ?
उत्तर 3 : भीम ऐप को 50 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड करके काम में लिया है .
प्रश्न 4 : BHIM App कितने बैंको के साथ कार्य कर सकता है ?
उत्तर 4 : BHIM Bank देश के सभी मुख्य प्राइवेट और सरकारी बैंक अकाउंट के साथ कार्य कर सकता है .
प्रश्न 5 : BHIM UPI PIN क्या होती है ?
उत्तर 5 : यह UPI पेमेंट करने के लिए 6 डिजिट का एक पासवर्ड होता है जो UPI ID होल्डर को ही पता होता है . यह लास्ट सिक्यूरिटी चेक की तरह काम करता है और पेमेंट करने के समय डिजिटल पेमेंट ऐप्स के द्वारा माँगा जाता है .
प्रश्न 6 : BHIM UPI App को कब और किसने लांच किया था ?
उत्तर 6 : Bhim UPI App को आज से 6 साल पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30th December 2016 को लांच किया था .
प्रश्न 7 : BHIM UPI App के नाम कौनसा रिकॉर्ड है ?
उत्तर 7 : इस ऐप के नाम यह रिकॉर्ड है की इसे लांच होने के बाद यह बहुत कम समय में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है .
प्रश्न 8 : BHIM App को क्या आईफोन में काम में लिया जा सकता है ?
उत्तर 8 : जी हां , अब BHIM App आईफोन के iOS प्लेटफार्म पर भी उपलब्द है .
प्रश्न 9 : BHIM App को क्या आईफोन में काम में लिया जा सकता है ?
उत्तर 9 : जी हां , अब BHIM App आईफोन के iOS प्लेटफार्म (App Store) पर भी उपलब्द है . आप आईफोन में इसे डाउनलोड करके काम में ले सकते है .
प्रश्न 10 : BHIM UPI से एक दिन में कोई व्यक्ति कितना पेमेंट कर सकता है ?
उत्तर 10 : BHIM UPI के द्वारा Payment करने की Per Day Limit है Maximum 1,00,000 Rs. मान लीजिये आपके 3 बैंक अकाउंट है और वे तीनो अलग अलग UPI ID से जुड़े है तो आप फिर एक दिन में 3,00,000 Rs. तक पैसे भेज सकते है .
प्रश्न 11 : BHIM UPI में Default VPA क्या होता है
उत्तर 11 : यह आपकी UPI ID का Text Version होता है जैसे की मान लीजिये आपका मोबाइल नंबर है - XXXXEEEEEE तब आपका VPA होगा - XXXXEEEEEE@upi . इस VPA के द्वारा कोई अन्य UPI होल्डर आपको पेमेंट कर सकता है .
प्रश्न 12 : आप कितने VPA बना सकते है एक BHIM App UPI में
उत्तर 12 : आप ज्यादा से ज्यादा 2 VPA एक UPI में बना सकते है . एक आपका Default VPA होगा जैसे <Mobile_number>@upi , दूसरा आप अपने नाम से बना सकते है . यह आप BHIM App के My Profile पेज में जाकर बना सकते है .
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि Bhim App क्या होती है और इसकी हिस्ट्री क्या है . Bhim App को कैसे काम में लेते है , इसमे UPI पेमेंट करने का क्या तरीका होता है .
साथ ही आपने जाना कि Bhim App के क्या फायदे है .
आशा करते है इस आर्टिकल के द्वारा आप यह अच्छे से समझ गये होंगे.
यदि फिर भी आपको (What is Bhim App and How its Works in Hindi ) से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते है .
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .
लास्ट अपडेटेड - 15 June 2022
Post a Comment