फेसबुक में अपना यूजरनेम कैसे बदले ?
दोस्तों फेसबुक को किसी परिचय की जरुरत नही है क्योकि यह दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट में से एक है और लगभग लगभग हर व्यक्ति जो इन्टरनेट का प्रयोग करता है , उसने भी अपना अकाउंट फेसबुक पर बनाया हुआ होता है . पर कई बार ऐसा होता है कि हम ना चाहते हुए कई बार गलती से अपना नाम या निक नेम अपने फेसबुक अकाउंट में गलत लिख देते है या फिर वो By Default ऐसे रूप में होता है जिसे पढना , समझना या शेयर करना कठिन होता है .
ऐसे मैं आपको फेसबुक अपना यूजरनेम अपने हिसाब से बदलने की अनुमति देता है . पर अब हम कैसे अपने फेसबुक अकाउंट का नाम बदले .
यदि आप के साथ भी ऐसी कोई समस्या आ रही है तो हम बताने जा रहे है वो तरीका जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक अकाउंट में लिखे नाम और यूजरनेम को आसानी से बदल सकते है .
पढ़े - 2 Step Verification अकाउंट में क्यों होता है जरुरी , हैकर नही कर पाते हैक
कंप्यूटर या लैपटॉप से कैसे बदले फेसबुक यूजर नेम या नाम
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप से अपना फेसबुक अकाउंट का URL बदलना चाहते है तो इसके लिए मैं आपको कुछ सिंपल स्टेप्स बताने जा रहा हूँ .
- सबसे पहले फेसबुक को खोल कर अपनी आईडी और पासवर्ड से log in करे ?
- फिर आपको फोटो के अनुसार फेसबुक के राईट टॉप कार्नर पर क्लिक करना है , जिसके बाद एक लिंक पेज खुलेगा , इसमे आपको Setting Privacy पर क्लिक करना है . इसके बाद आपको फिर से Setting पर क्लिक करना है .
- इसके बाद General Profile Setting पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपका Name और Username दिख जायेगा .
आप चाहे तो यहा से अपना नाम और Username अपनी इच्छा से चुन सकते है .
पर आपको वही Username मिलेगा जो पहले से किसी ने चुन नही रखा हो .
तो इस तरह आपने सीखा की कैसे आप फेसबुक पर अपना Username Change कर सकते है .
ध्यान रखे आपके यूजरनेम का आपका Authentic नाम होना चाहिए .
पढ़े :- गूगल पर क्या सर्च करना पड़ सकता है भारी
मोबाइल से कैसे बदले फेसबुक यूजर नेम
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप के बिना मोबाइल से ही अपना Facebook User Name बदलना चाहते है तो इसके लिए निचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करे .
आपको बता दे की आप फेसबुक ऐप से यह यूजरनेम बदल नही सकते है क्योकि उस ऐप में ऐसा कोई आप्शन 2022 में दिखाई नही देता है .
इसके लिए आपको अपने फोन के ब्राउज़र (Google Chrome) की ही मदद लेनी होगी . तो चलिए अब जानते है कि कैसे आप फोन से अपना फेसबुक यूजरनेम बदल सकते है .
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फेसबुक की वेबसाइट को खोले जिसका लिंक है - https.//www.facebook.com
- इस वेब Browser में आप आप अपना फेसबुक यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले .
- इसके बाद Phone ब्राउज़र की सेटिंग में आप Desktop Mode को चुने जिससे की Browser के एड्रेस बार में आपको https.//www.facebook.com की वेबसाइट दिखे . यह फेसबुक वेबसाइट का PC वर्शन है .
- इसके बाद ऊपर बताये गये PC के अनुसार ही आप अपना यूजर नाम बदल सकते है .
-इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर Setting & Privacy और फिर Setting में जाये .
- यहा आपको प्रोफाइल सेटिंग में ही 2nd Option Change Facebook Username का मिल जायेगा , जिसके लास्ट में आपको Edit का Button दिखेगा .
इस बटन पर क्लिक करके आप अपने फेसबुक अकाउंट का यूजरनेम बदल सकते है .
इस तरह आपने सीखा Mobile Se Facebook Username Kaise Badle .
यहा दोस्तों दो बाते जरुरी है .
1 ) आप स्मार्टफोन में सिर्फ गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र ही काम में ले क्योकि उसी से आप फेसबुक का डेस्कटॉप वर्शन अपने स्मार्टफोन में खोल सकते है .
2) आप एक निश्चित बार ही अपना यूजरनेम बदल सकते है . आप बार बार यदि यूजरनेम को बदलने की कोशिश करेंगे तो फेसबुक आपको यह नही करने देगा .
फेसबुक यूजर नेम बदलने के फायदे
1: फेसबुक यूजरनेम बदलने से आप अपनी इच्छा के अनुसार अपने अकाउंट से जुड़ा नाम ले सकते है . यह एक URL (Uniform Resource Locator) होता है जिसे याद रखना सरल होता है . जैसे मैंने फेसबुक अकाउंट में अपना यूजरनेम यह सेट कर रखा है www. facebook.com/nirmal.khatushyam.in/
2: फेसबुक कस्टम यूजरनेम सेट करने से इसे शेयर करना , याद रखना बहुत आसान होता है . फेसबुक खुद आपका सिस्टम के अनुसार यूजरनेम सेट करता है जैसे www. facebook.com/user/35433346464464646464 . इस तरह का यूजरनेम यूनिक है पर याद रखना बहुत कठिन है . आप इसे बदलकर अपनी इच्छा के अनुसार इसे शोर्ट और meaningful बना सकते है .
3: आपका यूजरनेम आपकी पहचान का प्रतिनिधितव करता है .
फेसबुक यूजर नेमबदलते समय ध्यान रखे ये बाते
(*) जितनी जल्दी हो सके आप अपने फेसबुक या दुसरे सोशल मीडिया के अकाउंट का यूजरनेम चुन ले . क्योकि यदि आप इसे चुनने में देरी करेंगे जो कोई दूसरा इस नाम को रजिस्टर कर लेगा .
(*) हमेशा अपना यूजरनेम कैसा चुने जो सरल हो , छोटा हो साथ ही मीनिंगफुल हो . ऐसे नाम को याद करना सरल होता है .
(*) इसमे आप 8 से ज्यादा करैक्टर ना रखे .
(*) यदि आपको अपना पसंद का यूजरनेम इसलिए नही मिल रहा है क्योकि उसे पहले ही किसे ने ले लिया है तो आप दूसरा नाम अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन ले .
(*) जहा तक हो सके एक ही यूजरनेम को आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में रखे .
Conclusion
तो दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से आपने जाना कि आप कैसे अपना फेसबुक अकाउंट के यूजरनेम को बदल सकते है - How to Change FB Username.
यहा हमने कंप्यूटर /लैपटॉप और मोबाइल दोनों के माध्यम से आपको सरल स्टेप्स से यूजरनेम को बदलना सीखा दिया है .
आशा करता हूँ Facebook User Name Kaise Badle से जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .
Hacking से जुड़े जरुरी 50 शब्द - हैकिंग शब्दावली
साइबर इंश्योरेंस से आप साइबर अटैक की ऐसे कर पाएंगे भरपाई
क्या है गूगल Find My Device Service , जानकार आज ही डाउनलोड कर लेंगे इसे
Post a Comment