कैसे करे फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल को लॉक - What is Facebook Profile Lock in Hindi
Facebook Profile Lock Kaise Kare || क्या होता है फेसबुक लॉक प्रोफाइल || फेसबुक लॉक प्रोफाइल के क्या फायदे है .
दोस्तों सोशल मीडिया को काम में लेते समय हम अपनी प्राइवेसी को भी सुरक्षित रखना चाहते है जिससे कि अनजान लोग हमारी पर्सनल चीजो और पोस्ट को ना देख सके .
सोशल मीडिया वेबसाइट भी आपकी प्राइवेसी के लिए लगातार अच्छे अच्छे Safety Features लाती रहती है जिससे कि आपकी प्रोफाइल सेफ रहे .
इसी क्रम में कुछ साल पहले फेसबुक जैसी सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने अपने यूजर के लिए Profile Lock का शानदार फीचर लेकर आई है .
इस प्रोफाइल फीचर को आप कैसे अपने फेसबुक में लगा सकते है , इसी बात को समझाने के लिए हम यह आर्टिकल लेकर आये है .
पढ़े :- Computer या लैपटॉप से स्क्रीनशॉट कैसे ले ? How to Take Screenshot from Computer
पढ़े : Run Command क्या है और इसकी शोर्टकट Keys को जान ले
फेसबुक प्रोफाइल को फोन से कैसे करे लॉक ?
How to Do Facebook Profile Lock Using Smartphone - Step By Step Guide in Hindi
Step .1. सबसे पहले अपनी फेसबुक आईडी को अपने स्मार्टफोन में खोले .
Step .2. इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे जो Write Something Here वाले बॉक्स के पास में है .
Step .3. इसके बाद आपका फेसबुक प्रोफाइल पेज खुल जायेगा जहा आपको Add to Story , Edit Profile और Three Dots दिखेंगे .
Step .4. इसके यहा आप Three Dots को टच करे तो एक नयी स्क्रीन आ जाएगी जिसमे Profile Setting से जुड़े बहुत से आप्शन होंगे .
इसमे से आपको Lock Profile के आप्शन पर टेब करना है .
Step .5. जैसे ही आप इस पर टैब करेंगे , एक नई विंडो आ जाएगी . इसमे लिखा होगा Lock Your Profile .
फेसबुक प्रोफाइल को कंप्यूटर से कैसे करे लॉक ?
अब हम जानेंगे कि कैसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप के द्वारा अपनी Facebook Profile को Lock कर सकते है
Step .1. सबसे पहले अपनी फेसबुक आईडी को कंप्यूटर से खोले .
Step .2. इसके बाद आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करे , जैसा की फोटो में बताया गया है .
Step .3. इससे आपका फेसबुक प्रोफाइल पेज खुल जायेगा .
Step .4. यहा Edit प्रोफाइल के निचे आपको Three Dots दिखेंगे जिस पर आप क्लिक करे .
Step .5. अब आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी . इस लिस्ट में आपको लास्ट में दिखेगा Lock Profile का आप्शन
Step .6. Lock Profile पर क्लिक करने पर एक नयी Screen आ जाएगी जो आपको कन्फर्मेशन के लिए कहेगी .
Step .7. आप फिर से Lock Your Profile Button पर क्लिक कर दे .
Step .8. इसके बाद आपको Confirm Screen पर दिख जायेगा कि You Have Locked Your Profile .
इस तरह आपने इन आठ स्टेप्स के माध्यम से सीखा कि कैसे आप अपने प्रोफाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से लॉक कर सकते है . How To Lock Your Facebook Profile Using Computer Or Laptop.
कैसी देखेगी लॉक होने पर फेसबुक प्रोफाइल ?
जब आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर देंगे तो यह निचे दी गयी फोटो जैसी दिखेगी . इसमें दुसरे अनजान लोग आपकी कोई पोस्ट या एक्टिविटी नही देख पाएंगे .
फेसबुक प्रोफाइल लॉक के फायदे - Benefits of Profile Lock
फेसबुक प्रोफाइल लॉक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि फेसबुक पर सिर्फ आपके फ्रेंड्स लिस्ट वाले लोग ही आपकी प्रोफाइल और आपके द्वारा की गयी पोस्ट को देख पाएंगे .
अनजान लोग और जो आपके फ्रेंड फेसबुक पर नही है , वे किसी भी तरह से आपकी पोस्ट को नही देख पाएंगे .
* इसके साथ ही दुसरे लोग आपके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके उसे बड़ी साइज़ में नही देख सकते , ना ही उसे डाउनलोड कर सकते है . इससे आपकी फोटो का गलत यूज़ होने से बचा जा सकता है .
* यह एक बहुत ही अच्छा Safety Feature है जो आपके प्राइवेसी को सुरक्षित रखता है .
* प्रोफाइल लॉक करने से आपकी फोटो गूगल सर्च में आने से बच जाती है . कोई गूगल में आपका नाम लिखकर सर्च करेगा तो उसे रिजल्ट में आपकी फोटो नही दिखाई देगी .
फेसबुक प्रोफाइल अनलॉक कैसे करे
How to Unlock Your Facebook Profile . यदि आप चाहते है कि आपको प्रोफाइल लॉक से फिर से अनलॉक हो जाये तो आप यह काम भी कंप्यूटर , लैपटॉप या अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कर सकते है .
Computer से
सबसे पहले आप अपने फेसबुक के प्रोफाइल पेज पर जाये .
इसके बाद आपको राईट साइड में दिख रहे उसी Three डॉट्स (...) पर जाकर टैब करना है ,
इसके बाद एक लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको Profile Unlock का आप्शन दिख जायेगा .
इस पर क्लिक करके आप फिर से अपनी Facebook Profile को Unlock कर सकते है .
फेसबुक प्रोफाइल लॉक से जुड़े FAQ
प्रश्न 1 :- भारत में कब आया Facebook Profile Lock Feature ?
उत्तर :- भारत में फेसबुक या यह शानदार Feature 20 May , 2020 में आया था .
प्रश्न 2 :- क्या मुझे अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक रखनी चाहिए ?
उत्तर :- दोस्तों यदि आप एक लड़की है तो अपनी पब्लिकली सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अपनी प्रोफाइल को लॉक रखे जिससे कि कोई अनजान व्यक्ति आपकी फोटो को डाउनलोड करके उसका गलत प्रयोग ना कर सके .
प्रश्न 3 :- फेसबुक प्रोफाइल लॉक का शोर्ट कट मेथड क्या है ?
उत्तर :- आप अपनी प्रोफाइल में जाये फिर सेटिंग में जाये और फिर आपको प्रोफाइल में प्रोफाइल लॉक का आप्शन मिल जायेगा .
प्रश्न 4 :- फेसबुक प्रोफाइल किस बात की जानकारी देता है
उत्तर :-फेसबुक प्रोफाइल के द्वारा व्यक्ति के द्वारा डाला गया सभी इनफार्मेशन दिख जाती है जैसे कि वो क्या काम करता है , उसकी पढाई कितनी है , उसके द्वारा कौनसी फोटो , विडियो या पोस्ट की गयी है .
पढ़े :- Facebook में अपना Username या नाम कैसे Change करे ?
पढ़े Computer या लैपटॉप से Instagram में अकाउंट कैसे बनाये
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना कि फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कैसे किया जाता है . Facebook Profile Lock 2022 Method के क्या फायदे होते है .
Computer और Smartphone से कैसे आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक या अनलॉक कर सकते है .
आशा करता हूँ कि यहा दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
Post a Comment