Phishing URL से कैसे होती है ठगी ?
क्या आप जानते है की फिशिंग URL क्या होता है और यह कैसे हमारे लिए खतरनाक हो सकता है .
किस तरह से हैकर और साइबर क्रिमिनल हमें इस Fishing URL के द्वारा ठगते है .
What is Phishing URL in Hindi - जैसे जैसे हम इन्टरनेट और स्मार्टफोन के जरिये बाहरी दुनिया से जुड़ने लगे है हमें ठगने वाले लोगो की संख्या और उनके ठगी के तरीको में भी इजाफा होने लगा है . आये दिन हम मीडिया में न्यूज़ में खबरे पढ़ते है यह कि फलाना आदमी के बैंक अकाउंट से इतने रुपए की ठगी हुई , इस वेबसाइट को हैक किया गया आदि .
साइबर अपराधी अलग अलग तरीको से लोगो को लुटने और धोखाधडी के मेथड खोजते है .
आज हम आपको इसी क्रम में बताने वाले है कि फिशिंग यूआरएल क्या होता है और कैसे इससे आपको लुटा जाता है .
What is Phishing URL - फिशिंग यूआरएल क्या होता है ?
एक ऐसा फ्रॉड लिंक जिसे प्रेषक ईमेल या फिर मैसेज के रूप में दुसरो को सेंड करता है .
इस मैसेज में एक बहुत ही Dangerous और Harmful लिंक होता है जिसे यदि आप क्लिक करते है तो आपके डिवाइस में एक मालवेयर इनस्टॉल हो जाता है .
यह Malware आपके सिस्टम से आपके जरुरी पासवर्ड , अकाउंट डिटेल्स चुराकर ऑनलाइन हैकर को भेजता रहता है .
इस तरह एक लिंक पर क्लिक करने से ही आपकी साइबर सुरक्षा में सेंध लग जाती है .
Phishing URL भेजने के तरीके
फिसिंग यूआरएल उपरी शहद और आंतरिक जहर की तरह की होता है , यह URL देखकर आप लालच में आ जाते है और उस पर क्लिक करते है . ऐसे URL मुख्यत दो चीजो पर फोकस होते है .
पहला - आपको लुभाने का तरीका जैसे अच्छे ऑफर्स , ईनाम का लालच या पैसो को दिखाकर
दूसरा - केवाईसी या सोशल अकाउंट के नाम पर .
1) ऑनलाइन क्विज का लालच देकर
साइबर क्रिमिनल आपको ऑनलाइन क्विज खेलकर मोटी रकम या ईनाम जितने का लालच इस तरह के Phishing URL के द्वारा देते है . Phishing URL Kya Hote Hai , जिन्हें यह पता नही होता वो उस लिंक पर क्लिक कर देते है और फिर उन्हें Quiz खिलाने के नाम से ईमेल में लगी Attachment को डाउनलोड करवा दिया जाता है जिससे की आपके डिवाइस में Malware आ जाता है जो आपके डाटा चोरी करना शुरू कर देता है .
2) केवाईसी अपग्रेड के नाम पर
आप केवाईसी से तो अच्छी तरह परिचित होंगे जिसमे आपको अपनी पहचान फाइनेंसियल कंपनी को बतानी पड़ती है . आप यदि डिजिटल पेमेंट ऐप्स जैसे की Paytm पर KYC या Phone Pe पर KYC जरुर कर रखे होंगे .
ऐसे ही बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाना हो तो भी KYC कराना जरुरी होता है .
ऐसे में हमें लगता है कि जब भी हमें KYC के बोला जाये तो हमें KYC से जुड़े डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , वोटर कार्ड भेज देना चाहिए .
पर हम यह भूल जाते है कि यह KYC वास्तविक और विश्वसनीय संस्थान में ही हमें करानी चाहिए यदि आप फेक वेबसाइट या लिंक पर अपनी केवाईसी कराएँगे तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है .
3) लुभावने ऑफर देकर
बहुत बार लुभावने ऑफर देकर या बहुत महँगी चीज को सस्ती रेट में दिखाकर आपको लिंक पर क्लिक करवाया जाता है . आपको मेसेज में लकी बताया जाता है और Congratulations दी जाती है , आपको लगता है कि आपकी किस्मत चमक चुकी है और आपके वारे न्यारे हो रहे है . पर आप यह भूल जाते है कि फ्री में क्यों दुसरे आपकी किस्मत बनाना चाहेंगे .
वे तो आपको अपने जाल में फंसा कर , लालच देकर आपके सिस्टम में घुसना चाह रहे होते है .
4) बैंक के नकली ऐप्स को डाउनलोड
आपको कई बार ऐसी ईमेल या फिर मैसेज प्राप्त होते है कि हम आपके बैंक से हो और हमारी नयी बैंकिंग ऐप्स को इनस्टॉल करके ही आप हमारी सेवाए ले सकते है . ऐसे मेसेज पढ़कर बहुत से लोग तुरंत वो ऐप्स डाउनलोड कर लेते है और फिशिंग यूआरएल का शिकार हो जाते है .
पढ़े :- मैलवेयर क्या होता है और यह हमें कैसे नुकसान पहुँचाता है ? What is Malware in Hindi
फिशिंग URL से कैसे करे खुद का बचाव
अभी तक ऊपर दी गयी जानकारी से आप अच्छे से समझ गये होंगे कि फिशिंग यूआरएल किसे कहते है और यह लिंक किस तरह आपको ठगने के लिए बनाया जाता है . अब आप जाने कि कैसे आप खुद को ओर अपने सिस्टम को इस फिशिंग अटैक से बचा सकते है .
- Unknown Source से आई हुई या Doubtful Email को ना खोले और ना ही उनके Attachment को क्लिक करे .
- अपने सिस्टम में अच्छे Anti Malware , Anti Virus सॉफ्टवेर को इनस्टॉल कर ले और उन्हें Up to date रखे .
- खुद को Educational Campaigns से जोड़े जिससे की आपको ऐसी फिशिंग ईमेल और उन्हें बचने के नए नए तरीके पता चल सके .
- अपने सबसे ऑनलाइन सोशल मीडिया एकाउंट्स में Two-factor authentication (2FA) को इनेबल बनाये .
- इससे आपके अकाउंट को 2 लेयर की सुरक्षा मिलती है . यदि आपका किसी हैकर ने Username और Password चुरा भी लिया तो भी वो आपके अकाउंट में Enter नही कर पायेगा यदि आपने अपने अकाउंट से जुड़ा Two-factor authentication (2FA) को चालू कर रखा है .
- 2FA में पहली लेयर में यूजरनेम और पासवर्ड मांगे जाते है और सही Login Credentials डालने के बाद फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP मेसेज आता है जिसे डालकर ही आप अकाउंट में प्रवेश कर सकते है
- ऐसे में यदि आपकी डिटेल्स कोई Malicious सॉफ्टवेर चुरा भी लेता है तो भी वो 2FA सिक्यूरिटी के कारण आपके अकाउंट में लोग इन नही कर पायेगा .
FAQ Regards Phishing
प्रश्न 1 Phishing किसे कहते है ?
उत्तर 1 फिशिंग एक तरह का कंप्यूटर या सिस्टम पर अटैक होता है जिसके द्वारा आपके इन्टरनेट अकाउंटस के Login Credentials जैसे यूजरनेम और पासवर्ड या डेबिट क्रेडिट कार्ड नंबर चुरा लिए जाते है .
प्रश्न 2 फिशिंग कितने तरीके से की जाती है
उत्तर 2 फिशिंग ईमेल के द्वारा और वेबसाइट के द्वारा की जाती है . इसमे ओरिजिनल वेबसाइट या ईमेल को थोडा मॉडिफाई करके लोगो को ठगा जाता है .
Conclusion
तो दोस्तों आपने देखा कि Phishing URL Kise Kahte Hai और यह किस तरह हमें नुकसान पहुंचा सकता है .
साथ ही हमने बताया की साइबर क्रिमिनल किस तरह से हमें Phishing URL भेजते है और हमारे साथ ठगी करते है .
हमने यह भी बताया कि Phishing URL से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
साइबर अपराध (Cyber Crime ) क्या है और इनसे बचने के जाने ये उपाय
खोए हुए या चोरी हुए फोन को कैसे पायें | How to Find lost mobile in hindi
गूगल पर ये चीजे सर्च करना पड़ सकता है भारी - Don't Search these things on Google .
गुम गया है ATM Card तो Online ऐसे कराए डेबिट कार्ड को ब्लॉक
स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen
Post a Comment