स्मार्टफोन बेचने से पहले कर ले ये 8 काम , वरना नुकसान कर बैठोगे
Phone Bechne Se Pahle Dhyan Rakhe ye 8 Points आप जिस फोन को बेचने जा रहे है , उस फोन के माध्यम से कोई डाटा ऐसा तो नही जा रहा है जो भविष्य में आपको नुकसान पहुंचा सके , ऐसे में कुछ सिक्यूरिटी टिप्स ध्यान रखने चाहिए जो फोन को Sell out करने से पहले आपको काम में लेने है .
दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते है जो समय के साथ नयी टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफ़ोन खरीदना पसंद करते है . इसे मैं आप अपना पुराना स्मार्टफोन दुसरो को बेचना चाहते है और फिर नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है .
लेकिन फोन बेचने से पहले कुछ बाते पहले आपको जरुर समझ लेगी चाहिए जिससे की आपका ही फायदा होगा .
आज हम इस पोस्ट में आपको यही बताने जा रहे है कि यदि आप अपना फोन किसी को बेचने जा रहे है तो पहले कुछ बातो को जरुर समझ ले , वरना आप अपना नुकसान कर सकते है .
पढ़े - नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान रखे ये 8 बाते
स्मार्टफोन बेचने से पहले ध्यान रखने वाली बाते - 8 Important Points Before Selling Your Smartphones.
अब आप निचे दिए गये पॉइंट बाई बाई पॉइंट उन बातो को जान सकते है जो एक Phone बेचने से पहले जरुरी होती है .
1. सेव कर ले सभी कॉन्टेक्ट्स
यदि आप अपने स्मार्टफोन को बेचने जा रहे है तो सबसे मुख्य काम है कि आप अपने स्मार्टफोन में सेव सभी Contacts को अपने गूगल Contacts में सेव कर ले या फिर आप कांटेक्ट की सेटिंग में जाकर भी सभी कांटेक्ट के एक फाइल बनाकर उसे ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज गूगल ड्राइव में सेव कर सकते है . . इससे यह हमेशा के लिए आपकी ईमेल आईडी से जुड़े अकाउंट में सेव रहेगा .
इसका फायदा यह होगा कि जब आप नया स्मार्टफोन खरीदेंगे और उसमे फिर से अपनी यही ईमेल आईडी लगायेंगे तब फिर से आप नए फोन में वहा से सभी कॉन्टेक्ट्स का बेकअप ले सकते है .
2. जरुरी मैसेज का ले ले बेकअप
आप अपने मैसेज में जाकर चेक करे कि कही कोई Important Message तो नही है . यदि आपको कोई जरुरी मेसेज लगे तो आप अपने फोन में उसका स्क्रीनशॉट ले ले या फिर कॉपी में उतार ले .
इससे आपके पुराने फोन के सभी जरुरी मैसेज आप देख सकते है . कई मेसेज बहुत इम्पोर्टेन्ट होते है जिसमे हमारा रजिस्ट्रेशन आईडी या कंप्लेंट नंबर होते है जो हमारे लिए भविष्य में जरुरी होते है .
3. ध्यान रखे कौनसी ऐप्स इनस्टॉल थी
वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में लगी आईडी से आपको पता चल जाता है कि आपने अपने फोन में कौनसी ऐप्स इनस्टॉल कर रखी है .
फिर भी कई बार हम ऐसी Apps Google Play Store के अलावा दूसरी वेबसाइट से इनस्टॉल कर लेते है . ऐसे में आप उन सभी ऐप्प्स के नाम एक खाली पेज पर नोट डाउन कर ले .
जब आप नया फोन लेंगे तब आपको फिर से ये सभी Apps डाउनलोड करनी पड़ेगी .
4. सभी ईमेल और पासवर्ड हटा दे
जिस फोन को बेचने का मन बना रखे है , उस स्मार्टफोन के सभी Browser में से यदि आपने किसी Email ID से लोग इन कर रखा है तो उसे हटा दे यानी की लोग ऑफ कर ले .
आप चाहे तो फोन में सभी ऐप्स की कैश फाइल्स को भी डिलीट कर दे .
5. गूगल अकाउंट को हटा दे
हर गूगल OS यानी की एंड्राइड फोन में एक जीमेल आईडी की जरुरत होती है जिससे की गूगल की सेवाए जैसे गूगल प्ले स्टोर , जीमेल , यूट्यूब अकाउंट , गूगल कॉन्टेक्ट्स , गूगल फोटोज , गूगल प्ले गेम्स आदि को हम काम में ले सके . इसलिए जब आप अपना स्मार्टफोन बेचने की सोचे तो सबसे पहले इस मुख्य गूगल आईडी को अपने स्मार्टफोन से हटाये .
आप फोन की सेटिंग में जाकर दो तरह के काम करेंगे होंगे .
1 ) Google
2 ) Account
आप जब Setting -> Google में जाए . यहा आपको अपनी जीमेल आईडी दिख जाएगी . आप इसे फ़ोन से तब जरुर हटा दे जब आपको यह फ़ोन बेचना हो .
इस फोटो में आप देख सकते है कि कैसे आप अपने गूगल अकाउंट को देख सकते है और फिर इसे यहाँ दिए गये Three Dots के द्वारा Remove कर सकते है .
फ़ोन की स्पीड को बढाने वाले ये 4 ऐप्स , आज ही डाले फोन में
क्यों फोन में होता है ब्लास्ट - क्यों स्मार्टफोन पकड लेते है आग
2 ) Account इसके बाद आप फिर से Setting -> Account में जाये जहा से आपको सभी अकाउंट दिख जायेंगे . इसमे भी आपको Google का आप्शन दिखेगा जहा से भी आप लोग आउट कर ले .
6. मेमोरी कार्ड सिम निकाल ले
यह तो बहुत सिंपल बात है , पर फिर भी बहुत से महानुभव ऐसे होते है जो स्मार्टफोन से सिम या मेमोरी कार्ड निकालना भूल जाते है .
इसलिए आप भी बेचे जाने वाले फोन में सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल ले और उसके बाद ही स्मार्टफोन को बेचे .
7. व्हाटसअप का बैकअप ले ले
यदि आप भी व्हात्सप्प का प्रयोग करते है तो फोन बेचने से पहले आप अपने व्हात्सप्प चैट का बेकअप लेकर उसे गूगल ड्राइव में सेव कर ले . इससे आप फिर अपने नए फोन में इस बेकअप को रिस्टोर करके अपना Whatsapp Data फिर से पा सकते है .
हमने पहले के आर्टिकल में आपको बताया था कि कैसे आप अपने Whatsapp Chat का Backup ले सकते है .
8. फैक्ट्री रिसेट कर दे
ऊपर वाले सभी पॉइंट के अनुसार काम करने के बाद लास्ट में आपको अपने स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट (Factory Reset ) करना है , जिससे की इस फोन का सभी डाटा उड़ जाये , सभी इनस्टॉल एप्लीकेशन , मैसेज , कांटेक्ट आदि . यदि आप फैक्ट्री रिसेट करने के बाद अपना फोन बेचते है तो खरीदने वाले के पास बिलकुल नया फोन चला जायेगा जिसमे उसे अपनी ईमेल आईडी और सभी ऐप्स डाउनलोड करने होंगे .
फैक्ट्री रिसेट का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका सभी पर्सनल डाटा उस स्मार्टफोन से हट जाता है और सामने वाला आपसे जुड़ा कोई भी डाटा उस फोन से प्राप्त नही कर सकता है .
यह फोन ठीक उसी तरह का हो जाता है जैसा आप इसे पहली बार खरीद कर लाये थे .
क्या है ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज , जाने फायदे और नुकसान
GPS क्या है? जीपीएस कैसे काम करता है? इसके क्या फायदे है - What is GPS in Hindi
स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक लगाने के 4 तरीके - How to Lock Smartphone Screen
सिम लॉक किसे कहते है और PUK नंबर से कैसे खुलती है सिम ?
Conclusion (निष्कर्ष )
इस तरह इस आर्टिकल (8 Things you have to know before selling Your smartphone) के रूप में आपने जाना कि फोन को बेचने से पहले कौनसी बाते आपको सुनिश्चित कर लेनी चाहिए जिससे की कोई आपके डाटा का गलत प्रयोग नही कर पाए .
आशा करता हूँ कि यहा दी गयी जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी आप इससे अपनी Whatsapp Privacy को सुरक्षित रख सकते है .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .
Post a Comment