Whatsapp मैसेज में टेक्स्ट कर सकते हैं बोल्ड और इटैलिक, जानिए कैसे
Whatsapp App Bold & Italic Font Features . भारत में व्हात्सप्प हम कई सालो से काम में ले रहे है और समय के साथ साथ Whatsapp अपनी सर्विसेज और सुविधाओ में बढ़ोतरी करता रहता है . आपने देखा होगा कि व्हात्सप्प पर कई बार अक्षर गहरे होकर आते है जिसे हम बोल्ड होना कहते है .
पहले आप इस पर जो टेक्स्ट लिखते तो उसे फॉर्मेट नही कर सकते थे पर अभी कुछ सालो पहले Whatsapp ने अपने Users को Text को बोल्ड , इटैलिक , Strike कर सकते है .
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि कैसे आप Whatsapp Message के अन्दर Text को Format कर सकते है .
कैसे लिखे व्हात्सप्प पर बोल्ड शब्द ?
आप सबसे पहले व्हात्सप्प का चैट बॉक्स खोले जहा से आप मैसेज टाइप करके भेजते है .
यहा आप टाइप कर दे जो आप लिखना चाहते है . अब यदि किसी शब्द या लाइन को आपको Bold करना है तो निचे हम आपको यह करना बताने जा रहे है .
Method 1.
यह सबसे शानदार मेथड है जिसके द्वारा आप अपनी इच्छा से किसी भी शब्द को बोल्ड इटैलिक कर सकते है .
इसमे आप फोटो के अनुसार उस लिखे हुए शब्द पर लॉन्ग टैब करे जब तक की वो Select नही हो जाता है .
उसके बाद निचे वाली फोटो के अनुसार आपको एक्स्ट्रा सेलेक्ट करने के लिए दो Selector और Bold , Italic, Cut , Copy जैसे आप्शन दिख जायेंगे .
आप फिर इसमे से यदि बोल्ड को चुनते है तो वो Selected Text Automatic बोल्ड हो जायेगा .
आप इसी तरह इटैलिक भी चुन सकते है .
Method 2.
बोल्ड करने के लिए शब्द के आगे और पीछे * लगाये .
उदाहरण के लिए आपको कुछ ऐसा लिखना है .
शाबास , बहुत अच्छा खेले . तो आपको Whatsapp Message Box में बोल्ड के लिए ऐसा लिखना होगा .
*शाबास* , बहुत अच्छा खेले .
यहा *शाबास* सामने वाले को शाबास होकर जायेगा .
इस तरह यदि आप पूरी लाइन को ही Bold Font में लिखना चाहते है तो आप पूरी लाइन के आगे पीछे * को काम में ले .
जैसे निचे वाली लाइन लिखी है .
*शाबास , बहुत अच्छा खेले* .
इस तरह आप Whatsapp पर Text को Bold Format में बदल सकते है .
कैसे लिखे व्हात्सप्प पर Italic शब्द ?
यदि आपको व्हात्सप्प पर अब बोल्ड अक्षरों में लिखना आ गया तो अब आपके लिए Italic लिखना भी बहुत आसान हो जायेगा.
चुकी हम बोल्ड फॉण्ट के लिए * काम में लेते है तो इटैलिक फॉण्ट के लिए _ काम में लेंगे .
जैसे ताजमहल भारत की शान है .
ताजमहल भारत की शान है
इसे इस तरह व्हात्सप्प पर लिखने के लिए आप निचे दिए गये तरीके को काम में ले .
_ताजमहल_ भारत की शान है . तो यह ताजमहल भारत की शान है ऐसा हो जायेगा .
कैसे लिखे व्हात्सप्प पर Strickthrough शब्द ?
यदि आपको किसी शब्द पर एक लाइन हॉरिजॉन्टल गुजारते हुए लिखनी है तो आप स्ट्राइक थ्रू (Strike Through ) फीचर का प्रयोग कर सकते है .
इस फीचर का प्रयोग भी आप तब कर सकते है जैसे की आप बोल्ड और इटैलिक करते है , पहले आप शब्दों को सेलेक्ट करे और फिर जो लिस्ट आ रही है उसमे बीच में जाकर आपको Strike through का आप्शन मिल जायेगा .
व्हाट्सअप टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के फायदे
यदि आप टेक्स्ट में सही जगह पर बोल्ड , इटालिक और Strike Through का प्रयोग करते है तो आपके लिखे शब्द ज्यादा इफेक्टिव और इम्प्रैशन देने वाले बनते है . आप काम की बात को बोल्ड करके सामने वालो को मुख्य बात के बारे में बता सकते है .
टेक्स्ट को फोर्मतिंग करने से सामने वाला ज्यादा इंटरेस्ट लेता है . इसके साथ साथ अच्छे अच्छे इमोजी का भी प्रयोग कर सकते है .
Conclusion :-
तो दोस्तों , इस Whatsapp पर बोल्ड और इटैलिक फॉण्ट से जुड़े आर्टिकल के माध्यम से जाना कि आप कैसे किसी भी व्हात्सप्प मेसेज को बोल्ड और इटैलिक कर सकते है .
आपने कई बार ऐसे मेसेज देखे होंगे जिसमे Bold और Italic Font Format का प्रयोग किया जाता है . अब आप इस आर्टिकल की मदद से खुद भी किसी भी पैराग्राफ में बोल्ड और इटैलिक Word कर सकते है .
आशा करता हूँ इससे जुड़े इस आर्टिकल के द्वारा आपको सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी .
यदि फिर भी आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है . मेरी कोशिश रहेगी कि आपको उनके जवाब दे सकू.
और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है .
आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा .
WhatsApp पर हाई क्वालिटी Photo कैसे भेजे
व्हात्सप्प स्टेटस को किसी व्यक्ति के लिए कैसे Hide करे ?
Whatsapp से अपनी लाइव लोकेशन कैसे भेजे
बड़े कमाल का है Whatsapp Star Message
किसी का Whatsapp स्टेटस कैसे Download करे ?
Post a Comment