एंड्राइड फोन कौनसी जरुरी ऐप्स  होनी चाहिए ? 

Phone Me Jaruri Apps 2024List .  जब हम नया फोन लेते है तो हमें सबसे पहले उसमे Useful Apps को Download करके इनस्टॉल करने की जरुरत होती है जिससे कि हमारा फोन अच्छे से अपनी सेवाए दे सके . 

    यहा जो एप्लीकेशन की हम बात करने वाले है वो आपके फोन को Perfect बना देगी . यहा हम लेटेस्ट लिस्ट लेकर आये है जो साल 2022 में बहुत प्रभावी होगी . 

    15 Android Useful  Apps

    तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Top 15 Most Useful Android  Apps in 2024  के बारे में जो आपके फोन में होना जरुरी होता है .  ये आपसे आपको बेस्ट एक्सपीरियंस देते है और आपको दुनिया के साथ अपटूडेट रखते है 

    हो सकता है इसमे से बहुत सी ऐप्स आपके फोन में पहले से ही इंस्टाल की गयी हो . 

    1 ) Google Map

    गूगल मैप बहुत ही जरुरी ऐप है किसी भी स्मार्टफोन में . इसके द्वारा आप किसी भी लोकेशन को ट्रैक कर सकते है 

    यह आपको ड्राइविंग के समय बहुत मदद करती है , सही रूट और डिस्टेंस बताती है . 

    Google Map App

    हर स्मार्टफोन जीपीएस फीचर  सर्विस के साथ आ रहा है ऐसे में गूगल मैप को इनस्टॉल करके रखना हर फोन में फायदेमंद होता है . 

    2 ) Whatsapp 

    दुनिया का सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा काम में लिया जाने वाला इंस्टेंट मेसेजइंग  एप्प है व्हात्सप्प . इसके द्वारा आप किसी दुसरे व्हात्सप्प यूजर को टेक्स्ट , फोटो , पीडीऍफ़ फाइल , विडियो , कांटेक्ट नंबर , लिंक भेज सकते है . इसके साथ साथ आप व्हात्सप्प पर अपनी लाइव लोकेशन को भी भेज सकते है . 

    हाल ही मे व्हात्सप्प ने अपनी खुद की पेमेंट सर्विस को भी शुरू कर दिया है जिसके द्वारा आप UPI के द्वारा किसी को भी पेमेंट कर सकते है या मंगा  सकते है . 

    Whatsapp App
    Photo :-  BBC News (bbci.co.uk)

    इसलिए बिना व्हात्सप्प के आज फोन की कल्पना नही की जा सकती है . इसलिए फोन में व्हात्सप्प का होना बहुत जरुरी होता है . 


    3 ) Youtube

    एक फोन में दुनिया की सबसे बड़ी विडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब की एप्लीकेशन का होना भी बहुत जरुरी है . इसके माध्यम से आप दुनिया भर के विडियो में से अपनी पसंद का कोई भी विडियो देख सकते है . 

    हर तरह का विडियो कंटेंट आपको Youtube पर मिल जायेगा जिसको आप अपने फोन में ऐप्स के मध्यम से निकाल सकते है . 


    यहा आपको चैनल और उन चैनलो पर विडियो डालने वाले Creator मिलते है जिन्हें आप सब्सक्राइब कर सकते हो .  


    4 )Instagram 

    आज के समय में इन्स्टाग्राम बहुत ही फेमस सोशल मीडिया एप्लीकेशन है . यह बहुत ही फ़ास्ट और सिक्योर है जिसके कारण यह आज के युवावर्ग में टॉप मोस्ट पोपुलर एप्स है . 

    यहा आप अपनी आईडी बनाकर Friends से जुड़ सकते है . उनके अकाउंट को फॉलो करके उनके द्वारा शेयर की गयी फोटो विडियो और रील्स को देख सकते है . 

    इन्स्टाग्राम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको सभी सेलेब्रिटी के ऑफिसियल अकाउंट मिल जाते है जिन्हें आप फॉलो करके उनसे जुड़ सकते है . 



    5 ) Facebook 

    फेसबुक दुनिया का सबसे पुराना मोस्ट पोपुलर एप्लीकेशन है . हर व्यक्ति फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाये हुए है और यहा आप पर्सनल अकाउंट बनाकर लोगो से जुड़ सकते है और टेक्स्ट , फोटो विडियो शेयर कर  सकते है .
     इसके अलावा आप अपने आर्गेनाइजेशन का कोई पेज क्रिएट करके फोल्लोवेर्स को उससे जुड़ी सूचना दे सकते है


    6 ) Twitter

    ट्विटर एक बहुत ही सरल और सुलझा हुआ सोशल मीडिया प्लेटफार्म है . इसके जरिये कोई व्यक्ति अपना अकाउंट बनाकर कम शब्दों में  पोस्ट कर  सकता है . ट्विटर पर की गयी पोस्ट को ट्वीट कहते है जबकि कोई अन्य व्यक्ति आपके पोस्ट को शेयर करता है तो उसे रिट्वीट कहा जाता है . 

    # Tag जो आप आज देख रहे है यह ट्विटर ने ही सबसे पहले काम में लेकर इसे फेमस किया था . 

    #टैग उस टॉपिक से जुड़े आपको सभी कंटेंट दिखाता है .  

    देश दुनिया में क्या हो रहा है , इसकी जानकारी ट्विटर पर आप बेहतर तरीके से पा सकते है . यहा आप हर केटेगरी में ट्रेंडिंग टॉपिक देख सकते है . 

    भारत के फेमस पर्सनलिटी जिनके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है - 2022 Latest List  


    7 ) MX Player 


    इस समय यदि आप अपने फोन में ऑफलाइन विडियो देखना चाहते है तो सबसे बेस्ट ऐप है MX Player . 

    इस प्लेयर की ख़ास बात यह है कि यह बहुत ही Smoothly सभी फॉर्मेट के विडियो को चला देता है . यह बहुत ही फ़ास्ट ऐप है . 

    आज कल यह OTT प्लेटफार्म भी बन चूका है जहा इसके खुद के वेब सीरीज और मूवीज आप फ्री में देख सकते है 

    इसके अलावा कई चैनल लाइव देख सकते है और आप फेमस टीवी  सीरियल भी यहा से देख सकते है .  

    इन सभी खूबियों के कारण हर फोन में MX Player का होना भी जरुरी होता है . 


    8) Antivirus Apps 


    दोस्तों जैसे जैसे डिजिटल दुनिया बढ़ी है , स्मार्टफोन कामें में लेने वाले यूजर बढे है , नेट का प्रयोग बहुत बढ़ा है और इससे हैकिंग और हैकर की संख्या में भी बहुत इजाफा हुआ है . 

    वो आपको ऑनलाइन चपत लगाने का कोई मोका नही छोड़ते . ये फिशिंग यूआरएल , ईमेल स्पूफिंग , मैलवेयर सॉफ्टवेर के द्वारा आपके सिस्टम में घुस कर उससे छेदछाड़ कर सकते है . आपके जरुरी यूजरनेम और पासवर्ड को चुरा सकते है . 

    इसलिए अपने फोन की सुरक्षा और सेफ्टी के लिए आपको अच्छे एंटीवायरस को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना चाहिए . जिस स्मार्टफोन में अच्छा एंटीवायरस या एंटीमैलवेयर होता है उसकी सुरक्षा बढ़ी हुई होती है . 

    कुछ टॉप एंटीवायरस निम्न है , इसमे से आप कोई भी एक इनस्टॉल कर सकते है . 

    1. AVG Antivirus & Security 
    2. Avast Cleanup Phone Cleaner 
    3. Antivirus Android 
    4. Onebooster Antivirus & Cleanup
    5. Mobile Security and Antivirus



    9) Cleaner और Booster Apps 

    हम सभी जानते है कि हम बहुत से ऐप्स को अपने फोन में इनस्टॉल करके रखते है और समय समय पर उन्हें काम में लेते है . इससे उस एप्लीकेशन का डाटा जो हमने देखा है या डाउनलोड किया है आपके App Data में स्टोर होता रहता है . इसके साथ ही फोन की कैश फाइल्स  भी समय के साथ बढती रहती है . 

    इन दोनों घटकों ( एप्प डाटा + कैशमेमोरी ) के कारण फोन का स्टोरेज तो बढ़ता ही है , फोन भी हैंग होना शुरू कर देता है

    इसे बचने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी Cache Cleaner और Booster ऐप्स मिल जाएगी जो एक क्लिक पर आपके फोन का ऐप डाटा और Cache Files को डिलीट करके फोन को बूस्ट कर देगी . 

    स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने वाले जबरस्त 5 ऐप्स 


    10) True Caller 

    ट्रू कॉलर नाम की ऐप भी एक एंड्राइड फोन में बहुत जरुरी ऐप होती है . इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह Unknown number से आने वाले फोन कॉल के Owner का नाम आपको बता देती है . 

    साथ ही यदि किसी मार्केटिंग कंपनी से आपके पास स्पैम कॉल आता है तो रेड फोंट में आपको बता देती है . इससे आपको पहले ही पता चल जाता है कि यह फोन कॉल स्पैम है . 

    True Caller

    तो देखा आपने यह कितने कमाल की ऐप है , इसलिए आपको यह एप्प को अपने फोन में जरुर इंस्टाल करके काम में लेना चाहिए . 

    साथ ही आप True Caller App के द्वारा किसी मोबाइल नंबर की लोकेशन का भी पता लगा सकते है


    11 ) Amazon 

    दोस्तों अमेज़न जो की दुनिया की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स वेबसाइट है  और इसने अपनी सेवाए अपने एप्प के माध्यम से भी दे रखी है . दुसरे ऐप की तरह आप अमेज़न के एप्प को भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है . 

    इसके माध्यम से आप ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी ले सकते है . यह आपको सभी की किफायती कीमतों में लिस्टिंग दिखाता है . 

    यह बहुत ही विश्वसनीय सेवाओ के लिए जाना जाता है और आप किसी प्रोडक्ट को खरीदते है तो उसे आप फिर पे ओन डिलीवरी के द्वारा भी खरीद सकते है . 


    12) Banking App 

    एक अच्छे स्मार्टफोन में फोन Owner के बैंक की ऑफिसियल ऐप भी होनी जरुरी होती है जिसके द्वारा वो अपने बैंक सेविंग अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सके , बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स देख सके या किसी को पेमेंट करे सके आदि . इसके द्वारा बहुत से बैंकिंग के कार्य आप घर बैठे ही कभी भी कर सकते है . 

    आज कल सभी बैंक ने अपनी एंड्राइड और आईओएस प्लेटफार्म के लिए ऐप्स सेवाए शुरू कर दी है जिसमे हम मोबाइल बैंकिंग भी कहते है . 



    13) Digital Payment Apps 

    आज भारत में बहुत सारी डिजिटल पेमेंट ऐप्स अपनी सेवाए दे रही है जिसमे मुख्य है , PayTM , Google Pay , Amazon Pay , Phone Pay , Whatsapp Pay App आदि . 

    यह सभी वॉलेट और यूपीआई आईडी के द्वारा आपके बैंक को अपने साथ जोडती है और आपको ऑनलाइन कैशलेस  पेमेंट करने का मौका देती है . 

    Digital पेमेंट सभी बहुत सिक्योर होते है जहा आपको पैसे की कोई धोखाधडी नही होती है . यही कारण है करोडो लोग इसे बेफिक्र काम में ले रहे है और इतना बड़ा कैशलेस पेमेंट किया जाने लगा है .  

    इसलिए एक अच्छे एंड्राइड फोन में इस तरह की ऐप्स होना भी जरुरी है . 

    14) Google Chrome 

    Android Phone में सबसे बेस्ट वेब ब्राउज़र है गूगल क्रोम . इसकी सबसे खास बात यह है कि यह गूगल का है और इसमे आप किसी भी वेबसाइट का मोबाइल और PC वर्शन दोनों देख सकते है . 

    यह लेटेस्ट , सिक्योर और फ़ास्ट Browsing की सुविधा देता है . 

    इसलिए हर Android Smartphone में गूगल क्रोम  वेब ब्राउज़र  जरुर होना चाहिए . 


    15) Gmail 

    ईमेल भेजने और देखने के लिए जीमेल सबसे बेस्ट मैलिंग ऐप है . यदि आप भी मेल को काम में लेते है तो अपने फोन में जीमेल की ऐप को जरुर रखे और उसमे अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन होकर रहे . 

    आप ईमेल के द्वारा अपने सोशल मीडिया की नोटिफिकेशन पा सकते हो . 

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस तरह इस आर्टिकल (Top 15 Android Apps जो आपके फोन में होने ही चाहिए ) के माध्यम से आपने जाना कि साल 2022 में किन ऐप्स के बिना आपका स्मार्टफ़ोन अधुरा रहता है . वे कौनसी Useful Apps है जो हर फोन में होनी बहुत जरुरी होती है . 

    यहा हमने मोस्ट इम्पोर्टेन्ट 15 Android Apps  की जानकारी दी है और उसकी सेवाओ के बारे में सारांश में बताया है . 

    इसके  अलावा हजारो ऐसी ऐप्स है जिसमे से आप अपनी जरुरत के हिसाब से एंड्राइड फोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है . इसमे गेमिंग ऐप्स , फोटो एडिटिंग ऐप्स , रिकॉर्डिंग ऐप्स , दुसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो सकते है . 

    दोस्तों इन Most Useful Android Apps को डालकर आप बेस्ट से बेस्ट अपने फोन से सर्विसेज पा सकते है . 

    आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको फोन में जरुरी ऐप्स के बारे में गाइड करेगी . 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .


    Post a Comment

    Previous Post Next Post