फोन में कैसे करे हिंदी टाइपिंग ?  

How To Type  Hindi Fonts in Smartphone . Phone Me Hindi Fonts kaise Type kare . 

दोस्तों आप जानते है कि इन्टरनेट पर हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह की टाइपिंग होती है . भारत में अरबो लोग आज स्मार्टफोन को काम में ले रहे है . साथ ही भारत में अलग अलग राज्यों की अपनी अपनी भाषाए है . सभी को अपनी लोकल भाषा पसंद है इसलिए वे चैटिंग के समय टाइपिंग भी अपने क्षेत्र की भाषा में करना चाहते है . 

ऐप्स बनाने वाले Developers ने इन बातो का समझा और लगभग हर प्रसिद्ध भाषा में टाइपिंग करने के लिए Smartphone Keyboard हमारे बीच उतार दिए है . 

    smartphone hindi typing kaise kare

    भारत जैसे देश में हिंदी भाषा का प्रयोग करने वाले सबसे ज्यादा लोग है क्योकि हिंदी भारत की राष्टभाषा है . इसलिए हिंदी टाइपिंग करने वाले बहुत से लोग है .  

    स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग करना बहुत ही आसान होता है और इसके लिए कुछ स्पेशल कीबोर्ड (Keyboard in Hindi ) आते है जिन्हें आपको अपने स्मार्टफोन में  इनस्टॉल करना होता है . यदि आप भी जानना चाहते है कि Smartphone Me Hindi Typing Kaise Kare   तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी है

    यदि आप अपने स्मार्टफोन में  हिंदी टाइपिंग करना चाहते है जिससे की आप व्हात्सप्प पर , फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट पर हिंदी में टाइप कर सके तो इसके लिए आप ध्यान से पढ़े हमारी इस पोस्ट को जिसका नाम है - मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का तरीका

    हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड करे ?

    चलिए अब आपको पूरी विधि बताते है स्टेप बाई स्टेप जिसके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग को शुरू कर सकते है . 

    स्टेप 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाये और वहा सर्च करे -Hindi Keyboard 

    Hindi Keyboard Desi


    स्टेप 2. ऊपर बताई गयी फोटो वाली ही एप्प आपको डाउनलोड करके इनस्टॉल करनी है . 

    स्टेप 3. जब आप इस Application को Install कर लेंगे तब इसे फिर Open करे . 

    स्टेप 4 . ओपन करते ही आपको निचे वाली फोटो के अनुसार इसे Enable करने के लिए पूछा जायेगा . 

    Desh Hindi Keyboard Enable

    स्टेप 5 . ओपन करते ही आपको निचे वाली फोटो के अनुसार इसे Enable करने के लिए पूछा जायेगा . आप इसे इनेबल कर दे . 

    स्टेप 6 .  इसके बाद Next Screen पर आपको इसकी Terms & Conditions को मानना होगा . इसके लिए आप Agree button पर क्लिक कर दे . 

    terms

    स्टेप 7 .  फिर आप Manage Keyboard वाले Page पर Redirect कर दिए जायेंगे जहाँ से आपको अपने Smartphone में इनस्टॉल सभी Keyboard में से  Desh Hindi Keyboard को  चुनना होगा . 

    इसके लिए आप अपने Thumb से  Right Slide कर दे  . यह जैसे ही Enable होगा ग्रीन कलर में दिखना शुरू हो जायेगा .  


    choose Keyboard manage it

    स्टेप 8 .  इसके बाद आपके सामने फिर एक स्क्रीन आयगी जिसमे आपको इसे Use करने के लिए कहा जायेगा . 

    Use Permission Desi Keyboard

    यहा राईट साइड में Use का बटन प्रेस करके आपको इसे Use Permission देनी है . 

    स्टेप 9 .  इसके बाद आप अपने Smartphone में जिस ऐप पर Hindi Typing करना चाहते है , उसे Open कर ले . 

    स्टेप 10 .  हो सकता है टाइपिंग करते समय आपको अपना पुराना ही कीबोर्ड दिखाई दे  . इसलिए आप फोटो के अनुसार राउंड शेप वाले आइकॉन पर टैब करे . 

    इस पर टैब करने से सभी इनस्टॉल कीबोर्ड आपके फोन की स्क्रीन पर शो होना शुरू हो जायेंगे . 

    Keyboard Chune


    स्टेप 11 . आप  हिंदी (Desh Hindi Keyboard) को चुन ले . बस आपके स्मार्टफोन में अच्छे से हिंदी टाइपिंग को करने वाला कीबोर्ड इनस्टॉल हो चूका है . 

    स्टेप 12 . अब आप इसे काम में ले सकते है . जब भी आप इंग्लिश में कुछ लिखेंगे यह फोनिक तरीके से उसे हिंदी के अक्षरों में बदल देगा . 

    Hindi Typing

    दोस्तों पहले Google Indic Keyboard , Play Store में आता है जिसके द्वारा आप आसानी से हिंदी टाइपिंग फोन में कर सकते थे . पर अभी 2022 में वो ऐप प्ले स्टोर में उपलब्ध नही है . ऐसे में आप अपने Smartphone में हिंदी टाइपिंग के लिए Deshi Keyboard को काम में ले सकते है . 

    यह आपको Preloaded एमोजी भी देता है . 

    Desh Hindi Keyboard App के बारे में 

    यह कीबोर्ड हिंदी टाइपिंग करने वाले स्मार्टफोन यूजरर्स में बहुत प्रसिद्ध है . गूगल प्ले स्टोर में टॉप रिजल्ट में आता है .  इसे 50 लाख लोगो ने Download करके काम में लिया है . 

    लोगो ने इस Desh Hindi Typing Keyboard को Smartphone में काम में लेकर अच्छी रेटिंग दी है जो 5 में से 4.5 की है . 


    केटेगरी डिटेल्स
    App Size 12MB
    रेटिंग 4.5
    Downloads 50 Lakh ++

    Desh Hindi Keyboard App के फायदे 


    1) हिंदी टाइपिंग की जरुरत नही - यह कीबोर्ड Phonic Characters पर काम करता है , इसलिए आप जब English में कुछ लिखेंगे तो यह उसे सीधे हिंदी अक्षरों में बदल देगा . इससे आपको किसी तरह की हिंदी टाइपिंग का ज्ञान लेने की जरुरत नही है . 

    2) Emoji Collections - इस कीबोर्ड का यह भी फायदा है कि इसमे आपको ढेरो अलग टाइप के एमोजी मिल जायेंगे जिससे आप चैटिंग के समय काम में ले सकते है . यहा बहुत बड़ी कस्टम  Emoji का आपको कलेक्शन मिल जायेगा . 

    3) GIF Photos - इस Desh Hindi Keyboard में आपको बहुत सारे GIF Photo मिल जायेगा जो आपकी चैटिंग को निखार देगी . 

    GIF Sticker

    यहा Trending , Good Morning , Good Night , Love You , Hugs Angry, Emoji , Thanks , Sorry, Congratulations की कैटेगिरी में हजारो GIF Photo मिल जाएगी . 

     4) Sticker :- Desh Hindi Keyboard आपको बहुत बड़ी रेंज में स्टीकर भी देता है . इसमे आप Funny , Angry , Attitude , Happy , Sad , Romance ,Drama आदि केटेगरी में स्टीकर चुन कर चैटिंग के दौरान भेज सकते है . 

    hindi Typing Sticker

    ये ज्यादातर स्टीकर मूवी या ड्रामा से बनाये गये है . 

     4) Hindi English Font Toggle Easy  :- इस कीबोर्ड में आप किसी भी Word को हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते है . यहा जो भी आप टाइप करते है उसे यह हिंदी और English दोनों अक्षरों में दिखाता है .इससे आप कोई Special Word English में तो कुछ Hindi दोनों में लिख सकते है . 

    जैसे मैं इस आर्टिकल में Toggle Typing को काम में ले रहा हूँ . 

    इस तरह आपने सीखा कि कैसे आप अपने Smartphone Me Hindi Typing कर सकते है . 

    प्रश्न 1. क्या स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग करने के लिए हिंदी टाइपिंग सीखनी पड़ेगी ? 

    उत्तर 1. जी नही , आपको किसी तरह की हिंदी टाइपिंग नही सीखनी होगी . आप बस इंग्लिश में लिखे और वि आटोमेटिक हिंदी में टाइप हो जायेगा . 

     प्रश्न 2. मेरे फोन में हिंदी टाइपिंग के लिए कौनसा कीबोर्ड डालू ? 

    उत्तर 2. आप हिंदी टाइपिंग के लिए  गूगल प्ले स्टोर से Deshi Hindi Keyboard डाउनलोड कर सकते है . इसे इनस्टॉल और काम में लेना बहुत आसान होता है . 

    प्रश्न 3. क्या फोन में हम डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड की जगह दूसरा कीबोर्ड डाल सकते है ? 

    उत्तर 3. जी हां , ज्यादातर फोन में Default GBOARD कीबोर्ड आता है , आप फिर गूगल प्ले से अपने हिसाब से कोई भी कीबोर्ड डाल सकते है . आपको Change Keyboard से सभी इनस्टॉल कीबोर्ड में से फिर अपना फेवरेट कीबोर्ड चुनना होता है . 

     प्रश्न 4. सबसे बेस्ट हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड फोन के लिए कौनसा है 

    उत्तर 4. मेरे नजर में Latest साल 2022 में Deshi Hindi Keyboard ही सबसे Best है . यह बहुत ही कम साइज़ का है जिसे आसानी से इनस्टॉल करके use किया जा सकता है .  

     

    Conclusion (निष्कर्ष )

    दोस्तों यदि आप अपने Smartphone में Hindi Typing करने का Method खोज रहे है तो हम आपके लिए बहुत ही अच्छी और Useful आर्टिकल लाये है . 

    इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि Mobile Smartphone में आप कैसे हिंदी टाइपिंग कर सकते है . 

    इस पुरे प्रोसेस में सिर्फ 5 मिनट से कम समय में आप Hindi कीबोर्ड के बारे में और उसे काम में लेना जान जायेंगे . 

    इस पोस्ट में हम One of Best Hindi Keyboard Deshi Hindi Keyboard की जानकारी देने वाले है , यहा आप पूरा प्रोसेस जान गए होंगे कि यह हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड आपको कैसे डाउनलोड करके काम में लेना है . 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया .


    Post a Comment

    Previous Post Next Post