बहुत जरुरी है ये 10 सरकारी ऐप्स , काम कर दे आसान 

Kounse Government Apps Hai Bahut Useful , Smartphone Me Hone Hi Chahiye .  

Most Useful 10 Government Apps दोस्तों एक स्मार्टफोन आज के समय में बहुत से कामो को सुलभ कर देता है . आप इसके द्वारा इन्टरनेट की मदद से पूरी दुनिया से जुड़ सकते है . डिजिटल इंडिया में भारत सरकार भी अपने ज्यादातर सभी कामो को ऑनलाइन करने में लगी हुई है जिससे आपको दफ्तरों में बड़ी बड़ी लाइन में धक्के नही खाने पड़े और आप सुगमता से उस कार्य को अपने स्मार्टफोन की मदद से कर सके . 

फोन में रखे ये 10 सरकारी ऐप्स , काम हो जायेंगे आसान

इसलिए भारत सरकार बहुत से सरकारी ऐप्स आपके लिए लाई है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते है और इसके द्वारा कोई कार्य आसानी से कर सकते है . 

हमने पहले आपको बताया था कि आपके स्मार्टफोन के लिए सबसे जरुरी 15 Apps कौनसी है

आज हम इस पोस्ट में Top  Government Apps के बारे में बात करने वाले है जो काम को आसान कर देते है . 

1) MyGov App

यह बहुत ही जरुरी एप्लीकेशन है जिसे स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके रखना चाहिए . इसे मोदी सरकार ने डिजिटल इंडियन के अंतर्गत 2014 में लोगो की सुविधा के लिए लांच किया था . 

MyGov App


इसके द्वारा आप सरकार को कोई सुझाव और शिकायत कर सकते है . 

साथ ही इसके द्वारा आप विभिन्न सरकारी योजनाओ की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है . 


2) TRAI

TRAI यानी Telecom Regulatory Authority of India (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) की वो ऑफिसियल एप्लीकेशन जिसे आप अपने स्मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है . 

Trai


यह भारत सरकार की एप्लीकेशन टेलिकॉम कंपनियों पर कंट्रोलर का कार्य करती है . इसके द्वारा आप किसी भी टेलिकॉम कंपनी या उसकी सेवाओ के लिए शिकायत कर सकते है . 

ट्राई के द्वारा आप किसी टेलिकॉम कंपनी के  कॉल ड्राप की शिकायत कर सकते है . TRAI टेलिकॉम और इन्टरनेट सुविधा देने वाली पर एक नियामक का कार्य करती है . 


3) SEBI

यह तो आप जानते ही होंगे कि शेयर मार्केट में नियामक का काम SEBI करता है . इसलिए भारत सरकार ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगो की सुविधा के लिए SEBI नाम से एक ऐप लांच कर रखी है . 

इस एप्लीकेशन के द्वारा आप शेयर मार्किट की जानकारी , उनके जोखिमो और फ्रॉड से बचने के उपाय जान सकते है . साथ ही इसमे सभी शेयर मार्केट में रजिस्टर  कंपनियों की जानकारी आपको मिल जाती है . 

यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो इस एप्लीकेशन का आपके स्मार्टफोन में होना बहुत जरुरी है .   

4) mAadhar

यह आधार सुविधा से जुड़ी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है . इसके द्वारा आप आधार कार्ड से जुड़े बहुत से काम आसानी से अपने फोन में कर सकते है . इस सरकारी एप्प के द्वारा आप आधार कार्ड में अपडेट कर सकते है . अपना डिजिटल ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है . अपने आधार कार्ड से जुड़े बहुत से काम आप कर सकते है 

maadhar
Photo : Maadhar 

5) Digilocker

भारत सरकार ने यह एक प्लेटफार्म जरुरी डॉक्यूमेंट को सेव करके उसे कही से भी प्राप्त करने के लिए बनाया है . 

इस सरकारी सुविधा का फ्री में लाभ उठाने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाल ले . यहा फिर आप अपने सभी जरुरी पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी सेव रख सकते है . इससे आपको हमेशा अपने पहचान पत्र साथ रखने की जरुरी नही पड़ेगी . आप अपने फोन को इन्टरनेट की मदद से कही भी किसी भी समय अपने डाक्यूमेंट्स को प्राप्त कर सकते है . 


6) UMANG App

UMANG जिसकी फुल फॉर्म है -Unified Mobile Application for New age Governance.  इस ऐप के द्वारा ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की कोशिश सरकार की है . 

यह ऐप आपको हेल्थ , एजुकेशन , फाइनेंस , स्किल और एम्प्लॉयमेंट से जुड़ी जानकारी देती है . 

इस ऐप के द्वारा आप आधार कार्ड और डीजीलॉकर जैसी सुविधाओ को भी Access कर सकते है . 

इसमे आयुष्मान भारत योजना से हेल्थ कार्ड बनवा सकते है . भारत पे बिल से कई बिल या रिचार्ज करवा सकते है . 



7) Arogya Setu

कोरोना महामारी में इस एप्लीकेशन को भारत सरकार ने लांच किया था . 

आरोग्य सेतु ऐप के द्वारा लोग खुद को रजिस्टर कर सकते थे जिसके बाद उनके टीकाकरण की जानकारी मिल जाती थी . इसके अलावा आपके आस पास में कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए , इसकी जानकारी भी यह एप्प देता था . 

आप आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से अपना कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है . 

कोरोना से बचने के तरीके ऑडियो , विडियो फॉर्मेट में आपको मिल जाते थे . 


8) mParivahan

यह भारत सरकार की बहुत ही जरुरी एप्प है यदि आप किसी भी तरह की परिवहन की जानकारी लेना चाहते है . 

एम-परिवहन एप्लीकेशन के द्वारा आप किसी व्हीकल के RC की जानकारी ले सकते है .  इसके द्वारा आप Vehicle Insurance  Status , Vehicle रजिस्ट्रेशन डेट आदि जरुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है . 

आप पता लगा सकते है कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस का क्या स्टेटस है ?

साथ ही यातायात के नियमो का उल्ल्गंघन करने पर क्या जुर्माने का प्रावधान है . 

यह RTO से जुड़े बहुत से जरुरी कामो को ऑनलाइन कर पाने में मदद करता है . 

9) mPassport Seva

भारत सरकार ने पासपोर्ट सेवा को ऑनलाइन करने के लिए mPassport Seva नाम की एप्लीकेशन को लांच किया था . इसमे कोई व्यक्ति पासपोर्ट के लिए आसानी से अप्लाई कर सकता है . साथ ही देश में कहाँ कहाँ पासपोर्ट सेवा केंद्र है , की जानकारी ले सकता है . 

आपके पासपोर्ट (Passport in Hindi ) का अभी क्या स्टेटस चल रहा है  आदि जानकारी भी इसमे मिल जाती है . 

10) Banking Apps 

यह हम जानते है कि भारत में सरकारी बैंक  और प्राइवेट सेक्टर दोनों तरह के बैंक है . डिजिटल इंडिया के तहत सभी बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधाए उपलब्द करा रहे है . इससे लोगो का बैंकिंग के कार्यो में समय बचता है और वे कभी कभी किसी को भी ऑनलाइन कैशलेस पेमेंट कर सकते है . 

वे बैंकिंग एप्लीकेशन के द्वारा खुद के सेविंग बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है . IMPS के द्वारा और यूपीआई डी से फ़ास्ट पेमेंट कर सकते है . 


FAQ Hindi Typing in Smartphone

प्रश्न 1.क्या सरकारी ऐप्स (Government Apps) को Smartphone में इनस्टॉल करके रखना चाहिए . 

उत्तर 1. जी हां , यदि आप जरुरी कामो में अपना समय बचाना चाहते है तो आपको जरुरी सरकारी ऐप्स अपने स्मार्टफोन में रखने चाहिए . 

 प्रश्न 2.क्या सरकारी ऐप्स इनस्टॉल करने का चार्ज देना पड़ता है ? 

उत्तर 2. जी नही , सरकारी एप्स सभी जगह फ्री में आप इनस्टॉल कर सकते है . यह आपकी सुविधा के लिए और डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत फ्री है . 

प्रश्न 3. कुछ सरकारी ऐप्स के नाम बताये 

उत्तर 3.कुछ सरकारी ऐप्स जैसे कि एम-आधार , उमंग , डीजीलॉकर , सेबी , माईगव ,  ट्राई आदि है .

 प्रश्न 4. आधार कार्ड से जुडी एप्स कौनसी है ? 

उत्तर 4.आधार कार्ड से जुड़ी एप्स है - m-aadhaar के द्वारा आप जरुरी आधार कार्ड से जुड़ी सेवाए ले सकते है . 

Conclusion (निष्कर्ष )

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि वो कौनसी जरुरी सरकारी ऐप्स (Government Apps ) है जो हर Smart  फोन में होना जरुरी होता है . वे ऐप्स जिनके द्वारा हम जरुरी सरकारी कामो को अपने स्मार्टफोन में कर सकते है . इससे आपको सरकारी दफ्तरों के फिक्स टाइम में चक्कर लगाने से बचना पड़ता है . 

यहा हमने Most Important Government Apps के बारे में आपको जानकारी दी है जिसमे m-Aadhaar , DigiLocker , m-Parivahan , SEBI , TRAI, UMANG  आदि ऐप्स की जानकारी दी है . 

साथ 

और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया . अपना प्यार इसी तरह लुटाते रहे . 



Post a Comment

Previous Post Next Post