आधार बायोमेट्रिक क्या है और इसकी हिंदी जानकारी
What is Aadhar Biometric Services in Hindi . दोस्तों आधार कार्ड से आप अच्छी तरह परिचित होंगे जो वर्तमान समय में सबसे अच्छे पहचान पत्र के रूप में जाना जाता है . चाहे आपको केवाईसी करानी हो या बैंक में खाता खुलवाना हो , चाहे होटल में कमरा लेना हो या फिर कोई एग्जाम में बैठना हो आपका आधार कार्ड होना जरुरी होता है .
इस आधार कार्ड को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए इसमे बायोमेट्रिक डाटा जोड़ा जाता है .
तो आज हम इस आर्टिकल में पढेंगे कि आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डाटा क्या होता है और इसका आधार कार्ड में होना क्यों जरुरी है . कैसे बायोमेट्रिक डाटा आपके आधार कार्ड को सुरक्षा प्रदान करता है और गलत हाथो में जाने से रोकता है .
क्या होता है बायोमेट्रिक डाटा और कैसे करता है काम
बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data) से अर्थ है वो डाटा जो आपके यूनिक शरीर से जुड़ा है और जो आपकी पहचान करने में सहायक होता है . इसमे मुख्य रूप से आपके फिंगर प्रिंट , आँखों की पुतली (आईरिस स्कैन ) शामिल होते है .
यह बायोमेट्रिक डाटा आपके आधार कार्ड के संग्लन होता है जो सर्वर में सेव रहता है जब भी आपको पहचान करनी होती है तो आपसे फिर से आपका बायोमेट्रिक डाटा लेकर उसे पूर्व में संचित आपके डेटा से मेल करवाया जाता है .
मैच होने पर पता चल जाता है आप सही व्यक्ति हो और उसी आधार कार्ड से जुड़े हुए हो . इससे आधार कार्ड वेरिफिकेशन में सिक्यूरिटी बढ़ जाती है .
क्या बायोमेट्रिक डाटा को बदला जा सकता है
जी हां , आपके आधार कार्ड से जुड़े बायोमेट्रिक को सिर्फ आप ही बदल सकते है और इसके लिए आपको क्या करना होगा हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे है .
- सबसे पहले अपने आधार कार्ड के एनरोलमेंट सेण्टर में जाए और उनसे बायोमेट्रिक बदलने का फॉर्म ले .
- फॉर्म को ध्यान से भरे और फिर अपना वेरिफिकेशन दे जैसे फिंगर प्रिंट या फिर आँखों से वेरिफिकेशन .
- इसके बाद आप जिस भाग के बायोमेट्रिक डाटा को बदलता चाहते है उसे बदल सकते है . जैसे की आपके फिंगर प्रिंट मैच नही होते तो आप नए फिंगर प्रिंट देकर आधार में उसे अपडेट करा सकते है .
- इसके कुछ दिन बाद फिर जो आपने नया बायोमेट्रिक डेटा अपने आधार से जुड़वाया है वो ही काम करेगा .
इस तरह आपने सीखा की कैसे आप आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डाटा को अपडेट करा सकते है .
क्या होता है बायोमेट्रिक डाटा लॉक और अनलॉक
आपको बता दे कि बायोमेट्रिक डाटा लॉक और अनलॉक किया जा सकता है . यदि आपको अपने बायोमेट्रिक डेटा में बदलाव करवाना है तो पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना पड़ेगा और फिर इसे लॉक को अनलॉक करना पड़ेगा .
बता दे कि अगर लॉक बायोमेट्रिक डाटा में आप बदलाव नही कर सकते है .
बायोमेट्रिक डाटा से जुड़े प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : बायोमेट्रिक डाटा किसे कहते है ?
उत्तर 1 : इसका हिंदी में अर्थ हॉट है जीव की माप . जैसे आँखों की पुतली कैसी है , शक्ल कैसी है , ऊँगली के निशान कैसे है . यह सब सरकार आधार कार्ड डाटा के साथ व्यक्ति के नाम के साथ अपने सर्वर में स्टोर करती है .
प्रश्न 2 : बायोमेट्रिक डाटा का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?
उत्तर 2 : इस तरह के डाटा से व्यक्ति की अच्छे से पहचान की जा सकती है . हर व्यक्ति के जैसे फिंगर प्रिंट यूनिक होते है उस आधार पर ही उसकी आँखे से भी अलग होती है .
प्रश्न 3 : क्या आधार कार्ड के डेटा के साथ व्यक्ति का बायोमेट्रिक डाटा जुड़ा होता है ?
उत्तर 3 : जी हां , हर व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ उसका खुद का बायोमेट्रिक डाटा जुड़ा रहता है जो उसकी विशेष रूप से पहचान कराने में मदद करता है .
प्रश्न 4 : क्या होता है बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करना
उत्तर 4 :यदि आप चाहते है कि आपके बायोमेट्रिक डाटा के साथ कोई बाहरी व्यक्ति या खुद आप छेद छाड़ ना करे तो आप आधार कार्ड वेबसाइट पर जाकर अपने बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करा सकते है .
प्रश्न 5 : लॉक बायोमेट्रिक डाटा में कैसे करे बायोमेट्रिक बदलाव
उत्तर 5 :इसके लिए आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डाटा को अनलॉक करना होगा और उसके बाद ही आप उसमे बदलाव कर सकते है .
प्रश्न 6 : महिलाओ के अंगुली के निशान क्यों कम ही बायोमेट्रिक मशीन में कम मैच होते है ?
उत्तर 6 :महिलाए ज्यादातर हाथो में मेहंदी लगा कर रखती है , इसके कारण उनके अच्छे से फिंगर प्रिंट आ नही पाते जब उन्हें वेरीफाई किया जाता है .
Conclusion (निष्कर्ष )
तो दोस्तों आपने जाना हिंदी में कि आधार बायोमेट्रिक डाटा किसे कहते है Aadhar BioMetric Kya Hai Hindi ME और यह क्यों बहुत जरुरी होता है और किस तरह यह हमें सुरक्षा प्रदान करता है . साथ ही हमने आपको बताया कि आधार कार्ड में इसे आप कैसे अपडेट कर सकते है . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी .
ऐसी ही ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप रोज हमारी वेबसाइट पर विजिट किया करे .
Post a Comment