क्या है  चैट जीपीटी || कैसे ले इसे काम में 

What is Chat GPT in Hindi || How to Make  Chat Gpt Account and Use It . 

हम सभी जानते है कि कंप्यूटर और इन्टरनेट की अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी वाली पीढ़ी चल रही है जहाँ खुद मशीनरी अपने निर्णय लेने लगी है . 

    चैट जीपीटी की हिंदी जानकारी दे


    इसी सन्दर्भ में दुनिया भर में चैट जीपीटी की खूब चर्चाये चल रही है . लोग  चैट जीपीटी से जुड़े आर्टिकल खोज रहे है , वे जानना चाह रहे है कि  चैट जीपीटी क्या है ,  चैट जीपीटी के फायदे क्या है और कैसे  चैट जीपीटी से पैसे कमाये जा सकते है आदि . 

    चैट जीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी का बेहतरीन मॉडल है जो चैट बोट के रूप में आपके मन चाहे प्रश्नों के जवाब देता है

    जानकारों का मानना तो यह तक है की आने वाले भविष्य में चैट जीपीटी गूगल तक को खत्म कर देगा और इन्टरनेट की पूरी दुनिया को बदल कर रख देगा . हालाकि हमारा मानना इससे अलग है . जैसे शरीर में खून बहता है वैसे गूगल ने आज इन्टरनेट पर खुद को जमा रखा है ऐसे में चैट जीपीटी को बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी गूगल के आस पास आने में भी . 

    क्या है चैट जीपीटी ? (What is Chat GPT)

    जैसा कि आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह एक रोबोट बेस्ड सिस्टम है जो आपके सवालों के सटीक जवाब चैट रूप में तुरंत देता है . यह हाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बेहद कमाल का नमूना है . हमने कंप्यूटर की जनरेशन में पढ़ रहा है कि अभी कंप्यूटर की वो पीढ़ी चल रही है जिसमे उसका सिस्टम AI Based है . 

    चैट जीपीटी की फुल फॉर्म ? (Full Form OF Chat GPT)

    चैट जीपीटी की फुल फॉर्म है - जेनिरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर -Generative Pre-trained Transformer . यह एक चैट बोट है जो आपके सवालों को सुनकर उनका बेहतरीन तरीके से जवाब देता है . 

    कब हुआ है चैट जीपीटी लांच

    Chat GPT Kab Launch Hua .  

    चैट जीपीटी को पिछले साल नवम्बर 2022 में ही लांच किया गया है . लांच होते की यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है और बहुत ही ज्यादा सर्च किये जाने वाला कीवर्ड बन गया है . 

    लोग जानना चाहते है कि चैट जीपीटी  कैसे काम करता है .

     चैट जीपीटी का इतिहास  

    Chat GPT History in Hindi . बात है साल 2015 की जब लोगो के दिमाग में मशीनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की उपयोगिता के बारे में पता चल गया था . लोगो को मशीनों का बेहतरीन कार्य प्रणाली को काम में लेकर लोगो के कार्यो को और भी सुखद बनाना था . तब अमेरिका में दो दोस्त सेम ऑल्टमेन और एलोन मस्क ने मिलकर ने इसी सिद्दांत पर एक कंपनी की शुरुआत 2015 में की . एलोन मस्क ने 2 साल इस पर काम किया पर फिर वे यहा से हट गये . लेकिन कई बड़ी कंपनिया इसमे इन्वेस्ट करके इस कंपनी के सपनो को पूरा करने में लगी हुई है . 

    स्टूडेंट्स में छा गया है यह 

    चैट जीपीटी पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट युवा वर्ग में ख़ास तौर पर स्टूडेंट्स ले रहे है . वे अपने सब्जेक्ट से जुड़े प्रश्न उत्तर इस वेबसाइट के माध्यम से खेल रहे है और खेल खेल में काफी कुछ पढाई से जुड़ी चीजे सीख रहे है .

     माउथ पब्लिसिटी और लिंक शेयरिंग से चैट जीपीटी काफी प्रसिद्ध हो गया है और पिछले 3 साल में करोडो अरबो लोगो ने इनकी वेबसाइट पर विजिट की है और एक्सपीरियंस लिया है कि यह कैसे हमारे कामो को सरल बना देता है . 

      क्या चैट जीपीटी गूगल से एडवांस होगा 

    Google Vs Chat GPT in Hindi 

    दोस्तों गूगल का काम है आपकी दी गयी सर्च कीवर्ड से रिलेटेड वेबसाइट के लिंक लाकर वो आपको दिखाता है . आपको फिर अपने हिसाब से किसी भी लिंक को खोलकर वो इनफार्मेशन निकालनी होती है .

    जबकि बात करे चैट जीपीटी की तो यह बहुत एडवांस लेवल पर काम करता है . यह आपको दूसरी वेबसाइट के लिंक नही दिखाता बल्कि सीधा रिजल्ट चैट के माध्यम से बता देता है . इससे आपका समय बहुत ही कम खराब होता है और आपको एक से ज्यादा वेबसाइट पर जाकर वो इनफार्मेशन बार बार पढने की जरुरत भी नही होती है .

    Chat GPT आपके सर्च क्वेरी के आधार पर आपको समझना शुरू कर देगा कि आपके दिमाग में और कौनसी प्रश्न आ सकते है , आपको किस तरह का जवाब चाहिए , साथ ही आपको दुसरे प्रश्नों के Suggestion भी देने लगेगा . 

    तो समझ गये ना आप कि बेहतर से बेहतर रिजल्ट जब सही और कम समय में मिले तो बात ही क्या होती है . 



    कैसे करे चैट जीपीटी का प्रयोग     

    दोस्तों अब हम आपको बताना चाहते है कि कैसे आप चैट जीपीटी को अभी काम में ले सकते है . इसके लिए हम पॉइंट तो पॉइंट आपको एक एक चीजे बताने वाले है जिसे आप ध्यान से पढ़े और काम में ले . 

    1.) सबसे पहले आप अपने डिवाइस या कंप्यूटर में एक ब्राउज़र को खोले . 

    2.) इसके बाद आप उस ब्राउज़र के एड्रेस बार में यह लिंक टाइप करे - https://openai.com/blog/chatgpt/ और इंटर बार दे . 

    3.) इसके बाद  चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट (Chat GPT Official Website ) खुल जाएगी . 

    Chat GPT Official Website link

    4.) यहा आपको होम पेज पर Try ChatGPT का लिंक मिलेगा जिस पर आप क्लिक कर दे . यह लिंक आपको https://chat.openai.com/auth/login पर लेकर चला जायेगा . 

    यहा आपको दो आप्शन मिलेंगे . 

    पहला :- लोग इन (Log In) करने का (यदि आपने पहले से ही इस पर अकाउंट बना रखा है तो )

    दूसरा :- साइन अप (Sign Up) करने का जब आप पहली बार अपना अकाउंट बनायेंगे . 

    मान लीजिये आप पहली बार आये है तो आप साइन अप कर ले . अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी और अपने फ़ोन सिम कार्ड  नंबर की जरुरत पड़ेगी जिसपर ओटीपी के द्वारा आप खुद को वेरीफाई कर सकते है . यदि आपका नंबर Whatsapp पर है तो आपको वहा एक कोड मिलेगा जो आपको इनकी वेबसाइट में डालना होगा . 

    5.) साइन अप करने के बाद आपका अकाउंट OpenAI में खुल जायेगा और आप भविष्य में इससे कोई समाधान या किसी विषय पर आर्टिकल पूछ कर लिखवा सकते है . 

    विशेष नोट :- दोस्तों यह अभी सिर्फ स्टार्टिंग है आगे भविष्य में यह बहुत ही अनोखी चीजे आपके लिए ले कर आएगा जो इन्टरनेट की दुनिया को ही बदल कर रख देगा . 

    गूगल पर क्या चीजे सर्च करना माना जाता है अपराध , मिल सकती है सजा 


     चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए 

    दोस्तों अभी चैट जीपीटी आया ही है और इससे जुड़े बहुत से अपडेट आने वाले है . अत: यह बहुत ही बड़ा सब्जेक्ट है जिसके माध्यम से लोग पैसे कमा सकते है . लोग इससे जुड़ी जानकारी तमाम जानकारी सर्च कर रहे है अत: कुछ आप्शन जिससे की आप Chat GPT Se Paise Kama Sakte Hai

    1) Chat GPT से जुड़े आर्टिकल लिखे और लोगो को Chat GPT के बारे में हिंदी में इंग्लिश में बताये . 

    2) चैट जीपीटी से जुड़े विडियो बनाकर यूट्यूब , इन्स्टाग्राम , फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से भी आप पैसे कमा सकते है . 

    3) चैट जीपीटी पर अपना अकाउंट बनाकर आप दुनिया भर के आर्टिकल इससे लिखवा कर पब्लिश कराकर भी पैसे कमा सकते है . 


     चैट जीपीटी से जुड़े प्रश्न उत्तर 

    Hindi FAQ Regards Chat GPT 

    दोस्तों अब हम जानते है कि कुछ मुख्य सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर जो जुड़े है चैट जीपीटी से . यह प्रश्न उत्तर (Chat GPT FAQ) आपके लिए जाना बहुत जरुरी है क्योकि इसके द्वारा आप इसकी मुख्य जरुरी जानकारी ले सकता है और किसी को भी समझा सकते है . यह हम चैट जीपीटी से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर आपके सामने लाये है . 

    प्रश्न 1.   चैट जीपीटी की खोज किसने की है ? 

    उत्तर 1. चैट जीपीटी की OPEN AI के द्वारा अधिकृत है जिसके सीईओ है सेम ऑल्टमेन ( Sam Altman ) 

    प्रश्न 2.   चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या है ? 

    उत्तर 2. चैट जीपीटी की Official Website Link - https://chat.openai.com/ है . 

    प्रश्न 3.   चैट जीपीटी किस बेस पर काम करता है ? 

    उत्तर 3. चैट जीपीटी  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी रोबोटिक बोट पर आपके सवालों के जवाब देता है . 

    प्रश्न 4.   चैट जीपीटी किस तरह जवाब देता है ? 

    उत्तर 4. चैट जीपीटी को इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि वो एक इंसान की तरह बहुत ही विद्वान बनकर आपको बिना किसी संकोच के जवाब देता है . 

    प्रश्न 5.   चैट बोट किसे कहते है 

    उत्तर 5. जब कोई मशीन चैट बॉक्स के द्वारा आपके प्रश्नों के जवाब देती है तो उसे चैट बोट कहा जाता है . 

    प्रश्न 6.   चैट बोट पर दुसरे विकल्प क्या है 

    उत्तर 6 . आप गूगल असिस्टेंस , एप्पल के  एलेक्सा के द्वारा भी यह चैट बोट को देख सकते है . 

    प्रश्न 7.    चैट जीपीटी के क्या नुकसान हो सकते है ? 

    उत्तर 7 . दोस्तों इसके द्वारा फिशिंग से जुड़ी लिंक और  बल्क ईमेल की जा सकती है , यह साइबर सिक्यूरिटी को लेकर भी एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है .  यह लोगो के रोजगार को खत्म कर सकता है . इससे बहुत ज्यादा आईटी फील्ड में बेरोगारी फ़ैल सकती है . हैकर इसका भी कोई तोड़ निकाल कर साइबर क्राइम कर सकते है . 

    प्रश्न 8.    चैट जीपीटी कब लांच हुआ है ?  

    उत्तर 8 . चैट जीपीटी नवम्बर 2022 में ही लांच हुआ है यानी की अभी इसे सिर्फ 3 महीने ही हुए है . 

    प्रश्न 9.    चैट जीपीटी भी किस भाषा पर काम कर रहा है और भविष्य क्या है  ?  

    उत्तर 9 . चैट जीपीटी अभी तो सिर्फ अंग्रेजी भाषा पर काम कर रहा है पर आने वाले समय में इसे कुछ ऐसा बनाया जायेगा कि यह आपको भाषा को समझ कर उसी भाषा में जवाब देने में सक्षम होगा . 

    प्रश्न 10.    चैट जीपीटी से गूगल को कैसे खतरा है ? 

    उत्तर 10  . दोस्तों कई सालो से लेकर अभी तक गूगल इन्टरनेट का सबसे बड़ा खिलाडी बना हुआ है . इसके सर्च इंजन , यूट्यूब , गूगल ऐडसेंस और मैप और एंड्राइड से यह यह एक पक्ष राजा है पर आने वाले समय में ओपन ए आई का  चैट जीपीटी इसे इन सभी फील्ड में कड़ी टक्कर दे सकता है . माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनिया भी इसमे करोडो डॉलर का निवेश करके इसे अपने साथ मिलाने की इच्छुक हो रही है . 

    प्रश्न 11.     क्या चैट जीपीटी के स्मार्टफ़ोन वाला कोई ऑफिसियल ऐप है ?  

    उत्तर 11  . दोस्तों चैट जीपीटी के नाम से कई फर्जी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे जो आपका समय और नुकसान तक कर सकते है . इसलिए ध्यान से जाने कि वो एप ऑफिसियल है या फिर फर्जी . 

    चैट जीपीटी के  कुछ फर्जी ऐप्स इस तरह है 

    * Emerson AI Talk & Learn 

    * GPT AI Chat Chatbot Assistant

    * ChatGPT 3 Chat GPT AI 

    * GPT Writing Assistant, AI Chat

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस तरह मित्रो Chat GPT in Hindi आर्टिकल  के माध्यम से आपने जाना की चैट जीपीटी क्या है और यह कैसे लाभदायक है . कैसे आप भी चैट जीपीटी को काम में ले सकते है . इसके अलावा हमने यह भी बताया कि आने वाले समय में कैसे चैट जीपीटी पूरी दुनिया में इन्टरनेट के प्रयोग को बदल कर रख देगा . इसके अलावा हमने गूगल सर्च रिजल्ट से भी आपको चैट जीपीटी से जुड़े प्रश्न उत्तर के जवाब विस्तार से हिंदी ने दिए है . 

    और ऐसी ही बहुत सारी ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए आप TechGyan Website के Sitemap पेज को देख सकते है . 

    आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे Social Media Network पर जरुर शेयर कीजियेगा . 

    आपका प्यार हमारी इस टेक वेबसाइट को बहुत मिल रहा है इसलिए आप सभी का दिल से शुक्रिया . अपना प्यार इसी तरह लुटाते रहे . 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post